एकता शपथ, एकता दौड़ एवं रैली के साथ मनाया राष्ट्रीय एकता दिवस
उदयपुर | भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय उदयपुर की ओर से डबोक स्थित लोकमान्य तिलक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में राष्ट्रीय एकता दिवस एवं केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर दो दिवसीय प्रदर्शनी का शुक्रवार को समापन राष्ट्रीय एकता शपथ के साथ हुआ | कार्यक्रम में लोकमान्य तिलक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय की डीन श्रीमती सरोज गर्ग ने कहा कि आज देश अपने सूत्रधार को उनकी 150वीं जयंती पर नमन कर रहा है| देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए देश की युवा पीढ़ी को राष्ट्रप्रेम एवं भाईचारे के समर्पित भाव से कार्य करने की आवश्यकता है | राष्ट्रीय एकता दिवस हमें याद दिलाता है कि भारत की असली पहचान उसकी विविधता में निहित है यानी भाषा, संस्कृति, धर्म, परिधान सब अलग लेकिनआत्मा एक।
राष्ट्रीय एकता पर जानकारी देते हुए एनसीसी के N.O. हिम्मतसिंह ने उपस्थित युवाओं से सरदार पटेल के आदर्शों से प्रेरणा लेकर देश हित में कार्य करने की अपील की | उन्होंने भारत के एकीकरण में सरदार पटेल के योगदान पर विस्तार से जानकारी दी | इस अवसर पर आईसीआईसीआई बैंक के ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के कौशलेन्द्र सिंह ने स्किल इंडिया के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान का उद्देश्य उद्योग से जुड़े और प्रासंगिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से उन्हें रोज़गार के योग्य, उद्यमशील और गुणवत्तापूर्ण रोज़गार के अवसरों के लिये तैयार करना है। उन्होंने अपने संस्थान द्वारा करवाए जा रहे निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में भी जानकारी दी | इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत में विभाग के क्षेत्रीय प्रचार सहायक रवि योगी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विभाग की गतिविधियों एवं राष्ट्रीय एकता दिवस पर आयोजित दो दिवसीय प्रदर्शनी के उद्देश्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी | कार्यक्रम के पूर्व विभाग द्वारा विद्यार्थियों के बीच राष्ट्रीय एकता दिवस पर एकता दौड़, फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत पुशअप एवं छात्राओं के बीच कुर्सीदौड़ प्रतियोगिता भी करवाई गई, साथ ही कार्यक्रम के दौरान दी गई विभिन्न जानकारी के आधार पर उपस्थित दर्शकों के बीच मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया| प्रतियोगिता में विजेता रहे प्रतिभागियों को विभाग की ओर से पुरुस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, डबोक के छात्र-छात्राओं के साथ विभाग द्वारा एकता रैली का आयोजन भी किया गया | विभिन्न सत्रों में आने वाले विद्यार्थियों एवं आमजन को विभाग की ओर से राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ भी दिलवाई गई| विभाग की प्रदर्शक श्रीमती संगीत घोष ने “हम एक है” तथा कौमी एकता पर एक गीत प्रस्तुत किया | विभाग के पंजीकृत सांस्कृतिक दल ईश्वरदास् एंड पार्टी के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियाँ दी गई | संचालन क्षेत्रीय प्रचार सहायक श्री नरेश कुमार ने किया |
केन्द्रीय संचार ब्यूरो द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस पर दो दिवसीय प्रदर्शनी का समापन
 
			
 
								 
			 
			