विभाजन विभीषिका पर दो दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारम्भ 

तेरा वैभव अमर रहे माँहम दिन चार रहे न रहे : सांसद

 उदयपुर । तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहे न रहे की भावना सभी भारतीय में प्रबल हो ऐसा प्रयास करना है । देश की एकता ओर अखण्डता को मिल रही समस्त चुनौतियों का सब मिलकर सामना करे । यह बात केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय, सूचना एवं प्रसारण मन्त्रालय, भारत सरकार, उदयपुर द्वारा राजकीय मीरा कन्या महाबिद्यालय उदयपुर के  सभागार मे  विभाजन की विभीषिका पर लगाई गई दो दिवसीय प्रदर्शनी का उदघाटन करते हुए सांसद डॉक्टर मन्नालाल रावत ने कही। उन्होने कहा की यह दिन हमें भेदभाव, वैमनस्य और दुर्भावना के जहर को खत्म करने के लिए प्रेरित करेगा, साथ ही इससे एकता, सामाजिक सद्भाव और मानवीय संवेदनाएं भी मजबूत होंगी। उन्होने कहा की अपने घरो पर तिरंगा फहराएं एवं राष्टभक्ति का भाव जागृत करे ।  इससे पूर्व सांसद मन्नालाल रावत ने प्रदर्शनी का फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर उदघाटन किया ।

 इस अवसर पर जिला प्रमुख ममता कुवंर ने कहा की 14 अगस्त 1947 की तारीख भारत भला कैसे भूल सकता है! एक तरफ 200 वर्षों की गुलामी के बाद आजादी मिलने वाली थी तो वहीं दूसरी ओर देश के दो टुकड़े हो रहे थे। लाखों लोग इधर से उधर हो गए। घर-बार छूटा, परिवार छूटा, लाखों की जानें गईं। यह दर्द था, विभाजन का। भारत के लिए यह विभीषिका से कम नहीं थी ।

 उदयपुर शहर विधायक तारा चन्द जैन ने देश की आजादी में वीर सांवरकर के योगदान पर प्रकाश डाला और बच्चो इनकी फिल्म देखने की अपील की । उदयपुर गा्रमीण विधायक फूलसिंह मीणा ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2021 को ऐलान करते हुए कहा, “अब हर साल स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस के तौर पर याद किया जाएगा और उसे मनाया जाएगा यह हमारे लिए गर्व की बात है।  इस अवसर पूर्व सभापति रविन्द्र श्रीमाली ने एक देश दो विधान नही सहेगा हिन्दुस्तान के बारे में कहा की प्रधानमंत्री ने ऐतिहासिक कदम उठाते हुए इस पीडा को खत्म किया है यह हम सबके लिए गर्व की बात है।

 प्रारम्भ में सभी अतिथियों का तिरंगा उपरणा पहनाकर एवं तिरंगा बैज लगाकर स्वागत करते हुए केन्द्रीय संचार ब्यूरो-क्षेत्रीय कार्यालय के सहायक निदेशक रामेश्वर लाल मीणा ने कहा यह प्रदर्शनी 13 से 14 अगस्त तक चलेगी । उन्होने कहा की इस प्रदर्शनी का उददेश्य भारत की वर्तमान और भावी पीढ़ियों को विभाजन के दौरान लोगों द्वारा सही गई यातना और वेदना का स्मरण दिलाना है। इस दौरान प्रतियोगिता भी आयोजित की गई एवं विजेताओ को अतिथियो द्वारा पुरस्कार प्रदान किए किए गए ।

  इस अवसर पर महाविधालय के प्रिसिपल दीपक माहेश्वरी ने हर घर तिरंगा के संदेश को युवा पीढी तक पहुचाने के लिए एक सैल्फी बूथ लगाया है जो की आर्कषण का केन्द्र बना हुआ है। प्रदर्शनी के उदघाटन समारोह का संचालन सरोज कुमार ने किया एवं आभार एन.एस.एस कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर डॉक्टर किरण मीणा ने किया। इस अवसर कॉलेज शिक्षा के सहायक निदेशक सतीश आचार्य ने भी अपने विचार व्यक्त किए । इस अवसर महाविधालय के प्रोफेसर अशोक सोनी , डॉक्टर रामसिंह भाटी , डॉक्टर अंजु बेनीवाल ,प्रोफेसर कुलदीप फडिया , कॉलेज शिक्षा के सुरेन्द्र सिंह झाला , जिला परिषद के राकेश कुमार मीणा , भावेश सुथार सहित की महाविधालय की छात्राए एवं कॉलेज के सभी संकाय के सदस्यगणो ने हिस्सा लिया ।

Related posts:

हनुमान जन्मोत्सव पर जाग्रत हनुमानजी की होगी विशेष पूजा-अर्चना

जिंक़ की समाधान परियोजना में पशु स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन

नए पर्यटन स्थलों की पहचान कर रहे ताकि लोकप्रिय स्थलों पर बढ़ती भीड़ को नियंत्रित कर सकें : शेखावत

मेवाड़ राजघराने के धर्मगुरु गोस्वामी महाराज श्री 108  श्री डॉ. वागीश कुमार की डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवा...

इनरव्हील डिस्ट्रीक्ट चेयरमेन राखी देसाई द्वारा कई सेवा कार्यों का शुभारम्भ

भाजपा महिला मोर्चा ने की कन्हैयालाल के परिजनों से भेंट

Zinc bags double at SHRM HR Excellence Awards

पिम्स मेवाड़ कप का तीसरा सीजन: उदयपुर लेकसिटी वारियर व दिल्ली चैलेंजर्स ने मुकाबले जीते

IT’S NO VEHICLE DAY FOR HINDUSTAN ZINC

उदयपुर जिला तैराकी संघ की नई कार्यकारिणी घोषित

From Corrosion to Conservation: Hindustan Zinc’s Mission on World Heritage Day

Hindustan Zinc commissions ZERO LIQUID DISCHARGE RO-ZLD Plant at Debari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *