दो दिवसीय श्रीमाली मेवाड़ वॉलीबॉल प्रतियोगिता संपन्न, बजरंग बैद्यनाथ नेडच टीम बनी विजेता

उदयपुर। श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था मेवाड़ एवं नेडच गॉंव के संयुक्त तत्वाधान में मेवाड़ की दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता नेडच गांव के आतिथ्य में भव्य रूप से संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता को मेजबान बजरंग बैदृयनाथ नेडच की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन के साथ जीता। उपविजेता मारूतिनंदन सवाणिया की टीम रहीं जो फाईनल मुकाबले में 3—1 से हार गई।
प्रतियोगिता में पूरे मेवाड़ से कुल 16 टीमों ने भाग लिया, जिसमें नेडच, पुनावली, सवालिया, बड़वाई, लोसिंग, मादड़ा, बड़गांव और उदयपुर सहित विभिन्न गांवों से लगभग 130 खिलाड़ी शामिल हुए। प्रतियोगिता का प्रारंभ चार ग्रुप में विभाजन करके किया गया, जहां प्रत्येक ग्रुप में चार-चार टीमें लीग मैचों में आपस में भिड़ीं। पहले दिन कुल 24 लीग मैच संपन्न हुए। प्रत्येक ग्रुप से टॉप दो टीमें क्वार्टर फाइनल के लिए चयनित हुईं। दूसरे दिन क्वार्टर फाइनल मुकाबले प्रारंभ हुए। इसके बाद सेमीफाइनल मुकाबलों में पहला मुकाबला बजरंग बैद्यनाथ नेडच और बालाजी पुनावली के बीच हुआ, जिसमें बजरंग बैद्यनाथ नेडच ने तीन सेट में विजयी होकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमीफाइनल मारुति नंदन सवाणिया और मातेश्वरी क्लब बड़वाई ए टीम के बीच खेला गया, जिसमें मारुति नंदन सवाणिया ने जीत हासिल की।
टूर्नामेंट का भव्य फाइनल मुकाबला बजरंग बैद्यनाथ नेडच और मारुति नंदन सवाणिया टीम के बीच खेला गया। कप्तान विनय श्रीमाली के नेतृत्व में बजरंग बैद्यनाथ नेडच टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए चार सेट में मारुति नंदन सवाणिया को पराजित किया और विजेता बनी।फाइनल मैच के बाद पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समाज के अध्यक्ष दिग्विजय श्रीमाली एवं पूरी कार्यकारिणी द्वारा विजेता टीम बजरंग बैद्यनाथ नेडच और उपविजेता टीम मारुति नंदन सवाणिया के खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। विशेष पुरस्कार बेस्ट अटैकर ऑफ़ टूर्नामेंट का अवार्ड रुद्राक्ष श्रीमाली और बेस्ट इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ टूर्नामेंट का अवार्ड हेमाक्ष श्रीमाली को प्रदान किया गया।
वॉलीबॉल प्रतियोगिता की सफलता में गांव के समस्त युवा साथी एवं ग्रामवासियों का अथक परिश्रम व सहयोग रहा। विनय श्रीमाली, खेल मंत्री युवा शाखा मेवाड़ ने सभी पधारे हुए अतिथियों, समाज के पदाधिकारियों एवं ग्रामवासियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

Related posts:

इंडिया इंडस्ट्रीयल फेयर को मिला मिराज ग्रुप का साथ

सकारात्मक सोच से होगा जीवन सफलः प्रशान्त अग्रवाल

हिंदुस्तान जिंक द्वारा आयोजित वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन का इवेंट पोस्टर और रेस डे जर्सी लॉन्च

माइनिंग ऑपरेशन्स में सरफेस पर महिलाओं को नाईट शिफ्ट में शामिल कर हिन्दुस्तान जिंक ने रचा इतिहास

लेकसिटी मॉल में एसपीएसयू के एडमिशन सिटी ऑफिस और काउंसलिंग सेंटर का भव्य उद्घाटन

एनएसएस के जयपुर शिविर से 400 दिव्यांग लाभान्वित

महाराणा मेवाड़ विद्या मंदिर के विद्यार्थियों के उत्कृष्ट परिणाम

10 दिवसीय निःशुल्क "अमृत धारा" वितरण शिविर 21 से

रावत श्री महासिंहजी बावजी की 311वीं पुण्यतिथि पर किया नमन

दिव्यांग सशक्तिकरण शिविर

Hindustan Zinc celebrates International Day of Girl Child with 1500 students across Rajasthan

लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने भारतीय सेना को हाईटेक एंबुलेंस भेंट की