ऊबर ने लाखों पीपीई किट्स वितरित किये

एक नया सेफ्टी टेक फीचर एवं अनिवार्य ड्राईवर प्रशिक्षण शुरू करके सुरक्षा के स्तर बढ़ाए

उदयपुर। कोविड-19 की महामारी के दौरान राईडर्स एवं ड्राईवर्स के सुरक्षा स्टैंडर्ड मजबूत करने के लिए ऊबर ने आज विस्तृत उपाय प्रस्तुत किए, जिनके तहत ड्राईवर्स को लाखों पीपीई किट्स का वितरण किया जा रहा है और उनके लिए एक सेफ्टी अवेयरनेस एजुकेशन वीडियो प्रस्तुत किया गया है।
ऊबर के नए इन-ऐप सेफ्टी फीचर से ड्राईवर्स को एक निश्चित संख्या में ट्रिप्स पूरी कर लेने के बाद अपनी पीपीई सप्लाई को पुन:एकत्रित करने की सूचना मिलेगी। इस सूचना में सुविधाजनक पिकअप प्वाईंट्स की सूची दी जाएगी तथा जब वो अपने लिए सुविधाजनक प्वाईंट चुन लेंगे, तब उन्हें एक क्यूआर कोड मिलेगा। पिकअप के स्थान पर एक ऊबर कार्यकर्ता इस क्यूआर कोड को स्कैन करेगा तथा पीपीई सप्लाई ड्राईवर को दे देगा।
ऊबर ने 3 मिलियन से ज्यादा तीन-प्लाई फेस मास्क, 1.2 मिलियन शॉवर कैप, 200,000 बोतल डिसइन्फैक्टेंट एवं 200,000 बोतल सैनिटाईज़र्स मंगाए हैं, जो भारत में ड्राईवर पार्टनर्स को निशुल्क दिए जाएंगे। यदि ड्राईवर आवश्यक पीपीई खुद मंगाना चाहते हैं, तो ऊबर उन्हें उसकी लागत लौटा देगा। पीपीई किट्स का वितरण ग्रीन एवं ऑरेंज ज़ोंस में लॉकडाऊन में रिलैक्सेशन दिए जाने के साथ ही प्रारंभ कर दिया गया था।
अपने सुरक्षा अभियानों के तहत, ऊबर ने ड्राईवर पार्टनर्स के लिए राईड शेयरिंग स्पेसिफिक एजुकेशन वीडियो को पूरा देखना अनिवार्य कर दिया है, इसमें वाहन को डिसइन्फैक्ट करने की स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रक्रिया एवं कोविड-19 से जुड़े अन्य सुरक्षा प्रोटोकॉल दिखाए गए हैं। ड्राईवर्स इन वीडियो को देखने के बाद ही ट्रिप्स स्वीकार कर सकते हैं, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनके द्वारा सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है।

सुरक्षा के नए व सख्त उपायों की घोषणा करते हुए हेड ऑफ सेंट्रल ऑपरेशंस ऊबर इंडिया एसए पवन वैश ने कहा कि ‘‘हमारे प्लेटफॉर्म का उपयोग करने वाले हर व्यक्ति की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। हमने इस महामारी के शुरुआती चरण में ही मिलियन मास्क एवं सैनिटाईज़र्स का ऑर्डर दे दिया था। हमारी नई वितरण टेक्नॉलॉजी सुनिश्चित करती है कि ड्राईवर्स को लंबे समय तक ये सुरक्षा सप्लाई मिलती रहें। हम कोविड-19 से जुड़े सुरक्षा प्रोटोकॉल्स के बारे में ड्राईवर्स को शिक्षित कर रहे हैं और उन्हें बता रहे हैं कि वो खुद की एवं अपने राईडर्स की सुरक्षा के लिए वाहन का सैनिटाईज़ेशन एवं हाईज़ीन कैसे बनाकर रखें। सरकार द्वारा लॉकडाऊन हटाए जाने के साथ लाखों लोग फिर से ऑफिस जाने लगेंगे और उस समय हम सर्वश्रेष्ठ स्तर की सुरक्षा प्रदान करेंगे।’’

Related posts:

सिटी पैलेस म्युजियम को देखकर अभिभूत हुआ अमेरिका का कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल दल

सीआईडी जोन उदयपुर के चार पुलिसकर्मी सेवा चिन्हों से सम्मानित

राजस्थान के 1.70 लाख दुग्ध किसानों ने मुख्यमंत्री दुग्ध संबल योजना में शामिल करने के लिए मुख्यमंत्री...

Indira IVF’s first-born Navya, the flagbearer in the quest to eradicate infertility, celebrates her ...

राजस्थान में पहली बार दिखी स्पिरोबोलस जयसुखियेंसिस

जिंक कौशल केंद्रों ने 40 प्रतिशत महिलाओं सहित 7 हजार से अधिक ग्रामीण युवाओं को दिया प्रशिक्षण

सिटी पैलेस: डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने गद्दी उत्सव के बाद अब नवरात्रि में सनातन संस्कृति के प्रतीक अ...

HDFC Bank gains 18.4 percent in Q2 Result

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में 76 वर्षीय वृद्ध महिला की देह दान की

प्रोफेसर के.के. शर्मा को श्रद्धांजलि

Motorola launches razr 60 – the World’s First Flip Phone

फ़ाइबर निर्मित दो विशाल हाथियों का अनावरण