ऊबर ने लाखों पीपीई किट्स वितरित किये

एक नया सेफ्टी टेक फीचर एवं अनिवार्य ड्राईवर प्रशिक्षण शुरू करके सुरक्षा के स्तर बढ़ाए

उदयपुर। कोविड-19 की महामारी के दौरान राईडर्स एवं ड्राईवर्स के सुरक्षा स्टैंडर्ड मजबूत करने के लिए ऊबर ने आज विस्तृत उपाय प्रस्तुत किए, जिनके तहत ड्राईवर्स को लाखों पीपीई किट्स का वितरण किया जा रहा है और उनके लिए एक सेफ्टी अवेयरनेस एजुकेशन वीडियो प्रस्तुत किया गया है।
ऊबर के नए इन-ऐप सेफ्टी फीचर से ड्राईवर्स को एक निश्चित संख्या में ट्रिप्स पूरी कर लेने के बाद अपनी पीपीई सप्लाई को पुन:एकत्रित करने की सूचना मिलेगी। इस सूचना में सुविधाजनक पिकअप प्वाईंट्स की सूची दी जाएगी तथा जब वो अपने लिए सुविधाजनक प्वाईंट चुन लेंगे, तब उन्हें एक क्यूआर कोड मिलेगा। पिकअप के स्थान पर एक ऊबर कार्यकर्ता इस क्यूआर कोड को स्कैन करेगा तथा पीपीई सप्लाई ड्राईवर को दे देगा।
ऊबर ने 3 मिलियन से ज्यादा तीन-प्लाई फेस मास्क, 1.2 मिलियन शॉवर कैप, 200,000 बोतल डिसइन्फैक्टेंट एवं 200,000 बोतल सैनिटाईज़र्स मंगाए हैं, जो भारत में ड्राईवर पार्टनर्स को निशुल्क दिए जाएंगे। यदि ड्राईवर आवश्यक पीपीई खुद मंगाना चाहते हैं, तो ऊबर उन्हें उसकी लागत लौटा देगा। पीपीई किट्स का वितरण ग्रीन एवं ऑरेंज ज़ोंस में लॉकडाऊन में रिलैक्सेशन दिए जाने के साथ ही प्रारंभ कर दिया गया था।
अपने सुरक्षा अभियानों के तहत, ऊबर ने ड्राईवर पार्टनर्स के लिए राईड शेयरिंग स्पेसिफिक एजुकेशन वीडियो को पूरा देखना अनिवार्य कर दिया है, इसमें वाहन को डिसइन्फैक्ट करने की स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रक्रिया एवं कोविड-19 से जुड़े अन्य सुरक्षा प्रोटोकॉल दिखाए गए हैं। ड्राईवर्स इन वीडियो को देखने के बाद ही ट्रिप्स स्वीकार कर सकते हैं, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनके द्वारा सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है।

सुरक्षा के नए व सख्त उपायों की घोषणा करते हुए हेड ऑफ सेंट्रल ऑपरेशंस ऊबर इंडिया एसए पवन वैश ने कहा कि ‘‘हमारे प्लेटफॉर्म का उपयोग करने वाले हर व्यक्ति की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। हमने इस महामारी के शुरुआती चरण में ही मिलियन मास्क एवं सैनिटाईज़र्स का ऑर्डर दे दिया था। हमारी नई वितरण टेक्नॉलॉजी सुनिश्चित करती है कि ड्राईवर्स को लंबे समय तक ये सुरक्षा सप्लाई मिलती रहें। हम कोविड-19 से जुड़े सुरक्षा प्रोटोकॉल्स के बारे में ड्राईवर्स को शिक्षित कर रहे हैं और उन्हें बता रहे हैं कि वो खुद की एवं अपने राईडर्स की सुरक्षा के लिए वाहन का सैनिटाईज़ेशन एवं हाईज़ीन कैसे बनाकर रखें। सरकार द्वारा लॉकडाऊन हटाए जाने के साथ लाखों लोग फिर से ऑफिस जाने लगेंगे और उस समय हम सर्वश्रेष्ठ स्तर की सुरक्षा प्रदान करेंगे।’’

Related posts:

Brakes India Strengthens Market Position in Tractors with Launch of Revia UTTO oil

यातायात नियमों के पालन से मृत्युदर में कमी संभव

हिन्दुस्तान जिंक की जावरमाइंस ऊर्जा प्रबंधन प्रणाली में आईएसओ 50001 प्रमाणित

CEAT launches ‘one-of-its-kind’ Puncture Safe tyres in Rajasthan

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा आयोजित सखी उत्सव में 7,000 से अधिक ग्रामीण महिलाओं ने लिया ग्रामीण सशक्तिरण ...

HDFC Bank launches2nd edition of “MoohBandRakho” campaign to raise awarenesson fraud prevention

Indian mutual fund industry has the potential to grow exponentially : Deepak S. Parekh

एक स्वर में आजीवन सदस्य बोले-खेलगांव का सर्वांगीण विकास और ओलंपिक स्तरीय प्रतिभाएं तराशना हमारा ध्ये...

HDFC Bank Earned 6658.60 Cr. Net Profit

L&T Finance Ltd. launches Digital Sakhi project in Udaipur, Rajsamand, and Chittorgarh in Rajast...

हिन्दुस्तान जिंक की ‘सखी‘ लीडर्स फॉर सोशल चेंज अवार्ड से सम्मानित

फतहसागर तक निकली रैली, बांटे नि:शुल्क पौधे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *