उदयपुर-चंडीगढ़ नई रेल सेवा का शुभारंभ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिखाई हरी झंडी

उदयपुर : विकसित भारत -विकसित राजस्थान की संकल्पना को साकार करने की कड़ी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को बांसवाड़ा में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उदयपुर से चंडीगढ़ के लिए पहली सीधी रेल सेवा का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया। शुभारंभ के अवसर पर उदयपुर के अतिरिक्त मावली जं. भीलवाड़ा व अजमेर स्टेशनों पर भी स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।


उदयपुर में कार्यक्रम में शहर विधायक ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, गोगुंदा विधायक प्रताप गमेती तथा मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा व अन्य जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया । समारोह के दौरान कार्यक्रम के नोडल अधिकारी तथा वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी रघुवीरसिंह चारण व क्षेत्रीय प्रबंधक महेंद्र देपल सहित मंडल के अन्य अधिकारी कर्मचारी व आमजन उपस्थित थे।

फूलों से सजी-धजी गाड़ी को जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाई उपस्थित आमजन ने उत्साह में तालियां बजाई और नई ट्रेन चलने की प्रसन्नता वक्त की। इस अवसर पर स्टेशन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। जोनल ट्रेनिंग सेंटर उदयपुर के स्टाफ व स्कूल के बच्चों द्वारा एकल व सामुहिक नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी गई साथ ही ऑक्सफोर्ड इंग्लिश स्कूल सेक्टर 12, रॉयन इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 14 तथा केंद्रीय विद्यालय सेक्टर 11 उदयपुर के लगभग 150 बच्चों के बीच निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। विजेता बच्चों को कार्यक्रम के दौरान पुरस्कृत किया गया। ट्रेन के शुभारंभ के स्पेशल ट्रेन में बच्चों को मावली स्टेशन तक यात्रा भी करवाई गई ।
मावली में कार्यक्रम स्थानीय जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया । समारोह के दौरान कार्यक्रम के नोडल अधिकारी तथा वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक बंशीलाल मीणा सहित मंडल के अन्य अधिकारी कर्मचारी व आमजन उपस्थित थे। फूलों से सजी-धजी गाड़ी को जैसे ही स्टेशन पर पहुंची लोंगों ने ट्रेन का स्वागत किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया।

Related posts:

सखियों की बनाई ईकोफ्रेण्डली राखी से सजेगी भाईयों की कलाई

कांग्रेसी पार्षद की अवैध चौथ वसूली से हर्षनगरवासी परेशान

48वें खान सुरक्षा सप्ताह का समापन

रीढ़ की हड्डी की 3डी इमेजिंग और नेविगेशन के साथ स्पाइनल केयर में क्रांतिकारी बदलाव

मुख्यमंत्री ने वागड़-मेवाड़ के लिए की कई महत्वपूर्ण घोषणाएं

जिंक ने जीता प्रतिष्ठित 16वां सीआईआई-आईटीसी सस्टेनेबिलिटी अवार्ड

हिंदुस्तान जिंक के इनोवेटिव सौलर प्लांट को सीआईआई का ‘बेस्ट एप्लीकेशन एण्ड यूसेज ऑफ रिन्यूएबल एनर्जी...

हिंदुस्तान जिंक के इन-हाउस इनोवेशन को यूएस पेटेंट से मिली अंतर्राष्ट्रीय पहचान

A First: Syedna’sMuharram sermons all Live Streamed on YouTube

Vedanta’s Nand Ghar Joins Forces withJohn Snow Inc. (JSI) andRocket Learning to Transform Early Chil...

पर्यावरण व मानव स्वास्थ्य बेहतर बनाने गौ माता व धरती माता का संरक्षण आवश्यक - सांसद डॉ रावत

हिन्दुस्तान जिंक ने सेरेंटिका रिन्यूएबल्स के साथ पाॅवर डिलीवरी एमओयू पर किए हस्ताक्षर