उदयपुर : आर.वाई. एस. ए. सोसायटी राजस्थान व जोधपुर जिला योगासन संघ के संयुक्त तत्वाधान में छठी जूनियर व सब जूनियर छात्र/छात्रा वर्ग की प्रतियोगिता 26 से 28 अगस्त तक आयोजित हुई जिसमें उदयपुर योगासन टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया ।
उदयपुर जिला योगासन संघ की अध्यक्ष डिम्पल सोलंकी ने बताया कि उदयपुर जिला योगासन की टीम ने जोधपुर में बेहतरीन प्रदर्शन कर कुल 19 पदक प्राप्त किए। टीम उदयपुर लौटी तब उनका श्री कुलम् आश्रम पर भव्य स्वागत एवं उदयपुर योगासन संघ की संरक्षिका आदरणीय पूज्य श्री गुरु मैया भुवनेश्वरी पूरीजी ने (श्रीविद्या फॉरेस्ट स्कूल आश्रम) सभी को मोमेंटो प्रदान कर आशीर्वाद दिया और टीम कोच राकेश सुथार, टीम मैनेजर रक्षक लयात को धन्यवाद व राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयनित होने वाले खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर भरत सिंह , करनीपाल सिंह, जगदीश जलानिया, हरविंदर सिंह, बलराम सिंह, शक्तिराज सिंह मौजूद रहे।
उदयपुर जिला योगासन की टीम का जोधपुर में बेहतरीन प्रदर्शन, 19 पदक जीते
