उदयपुर मीडिया अवार्ड 2023 का रंगारंग आयोजन

एकजुट होकर पत्रकारिता में चुनौतियों का करें सामना : डॉ. आनंद गुप्ता
उदयपुर (Udaipur)। पत्रकारों की सबसे बड़ी चुनौती है आने वाली तकनीकी। आर्टिफिशियल इंटलिजेंस (एआई) जैसी तकनीकी से पत्रकारिता के एक नये दौर की शुरूआत होगी। ऐसे में पत्रकार को हर मोर्चे पर सफल होना है तो उसके लिए खुद को अपडेट्स करना बेहद जरूरी है। पत्रकारों को नई तकनीक के साथ काम करते हुए आगे बढऩा होगा। यह बात इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के उदयपुर चेप्टर के अध्यक्ष एवं अरावली ग्रुप के निदेशक डॉ. आनंद गुप्ता (Dr. Anand Gupta) ने कही। वे अरावली फाउंडेशन (Aravalli Foundation), लेकसिटी प्रेस क्लब (Lakecity Press Club) व जार (JAR)के साझे में रविवार को शहर के भुवाणा स्थित भैरव बाग में आयोजित उदयपुर मीडिया अवार्ड 2023 में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।


डॉ. आनंद गुप्ता ने शहर के सभी पत्रकारों को एकजुट होकर एक बैनर के नीचे खड़े रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के हित में संगठनों को भी चाहिए कि वे समय-समय पर पत्रकारों को अपडेट्स करने के लिए प्रयास करते रहे जैसे कि भाषा, तकनीकी और अन्य नवाचार।
लेकसिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष कपिल श्रीमाली ने कहा कि डॉ. आनंद गुप्ता की सोच हमेशा से पत्रकारों को प्रोत्साहन करने वाली रही है और आज उस सोच का ही परिणाम है कि एक बेहतरीन कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में उदयपुर मीडिया जगत की उन हस्तियों का सम्मान हुआ है जो शहर की पत्रकारिता में नींव के पत्थर हैं।
जार के जिलाध्यक्ष अजय आचार्य ने कहा कि नवोदित पत्रकार वरिष्ठ पत्रकारों के कार्यों से प्रेरणा लेकर नये आयाम स्थापित कर सकते हैं। जार के महासचिव अल्पेश लोढ़ा ने बताया कि समारोह में अलग-अलग तीन केटेगरी में पत्रकारिता से जुड़ी हुई 53 हस्तियां को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में फस्र्ट इंडिया के वरिष्ठ पत्रकार डॉ. रवि शर्मा ने फिल्मी गीत पर प्रस्तुतियां देकर मन मोह लिया। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती रागिनी पानेरी ने किया।
इस कार्यक्रम में उदयपुर जिले के मीडिया जगत के बड़ी तादाद में लोग शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत शाम साढ़े 7 बजे अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर की। इससे पूर्व अग्नि बैंड के अरुण सालवी ने फिल्मी गीतों की एक से बढक़र एक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम को रंगीन बना दिया।
इनका हुआ सम्मान :
वरिष्ठ पत्रकार : डा. महेंद्र भानावत, विष्णु शर्मा ‘हितैषी’, लोकेशकुमार आचार्य, शैलेश व्यास, डॉ. उग्रसेन राव, संजय गौतम, राजेंद्र हिलोरिया, शांतिलाल सिरोया, सनत जोशी, प्रकाश शर्मा, रफीक पठान, प्रमोद श्रीवास्तव, मुनेश अरोरा, ऋतुराज, मनीष जोशी।


चयनित सक्रिय पत्रकार : आनंद शर्मा (जयपुर महानगर टाइम्स), कमल वसीटा (न्यूज 18), प्रकाश मेघवाल (फस्र्ट इंडिया), कृतिका चौबीसा (उदयपुर न्यूज), अख्तर हुसैन (सीबीसी), अब्बास रिजवी (न्यूज91), श्ंाकर सरगरा (चैनल 9 न्यूज), प्रमोद गौड़ (टूडे न्यूज राजस्थान), महावीर व्यास (पल-पल राजस्थान), अभिषेक जोशी (इण्डिया न्यूज), गिरिराज सारस्वत (एटीएन ), अली असगर (अलर्ट भारत), संजय खोखावत (लेकसिटी न्यूज), निशा राठौड़ (न्यूज 18 डिजिटल), शोभालाल जाट (एक्सपर्ट न्यूज), राजेश कसेरा (उदयपुर दोपहर), भूपेन्द्र चुंडावत (उदयपुर किरण), रवि मल्होत्रा (एवन न्यूज), कपिल पारीक (ईटीवी भारत), देवेंद्र शर्मा (एआरलाईव न्यूज), सतीश शर्मा (भास्कर डिजिटल), सुनील पंडित (द उदयपुर अपडेट्स), संजय व्यास (एनडीटीवी), सोहेल (हिन्दुस्तान टाइम्स), क्लॉड डिसूजा (टाइम्स ऑफ इडिया), अनिल जैन (आत्मा की ज्वाला), नितेश गर्ग (दैनिक वागड़दूत), श्रीमती भावना व्यास (वरिष्ठ एंकर), विपिन सौलंकी (एबीपी न्यूज) के साथ ही डॉ. कुंजन आचार्य (विभागाध्यक्ष पत्रकारिता विभाग एमएलएसयू), पंकज शर्मा (सदस्य राजस्थान पत्रकार एवं साहित्यकार कल्याण कोष समिति, राजस्थान सरकार), प्रताप सिंह राठौड़ (प्रधान बडग़ांव), कमलेश शर्मा (संयुक्त निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क निदेशालय), प्रवेश परदेशी (जनसम्पर्क अधिकारी सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय) का शॉल ओढ़ाकर, स्मृति चिन्ह एवं प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मान किया गया।

Related posts:

आईआईटी एवं स्टैनफोर्ड ग्रैज्युएट्स के एआई पाठ्यक्रम अब उदयपुर में भी

महावीर युवा मंच का होली मिलन समारोह

Sensitizing Adolescent Deaf and Mute Girls: Hindustan Zinc Jeevan Tarang Program Conducts Virtual Me...

Hindustan Zinc Unveils a New Campaign#ZincCity: Uniting Udaipur Through a Vibrant Cultural Tapestry

हिंदुस्तान जिंक भारत की एकमात्र खनन कम्पनी ग्लोबल सस्टेनेबिलिटी ईयरबुक-2020 में शामिल

अब पेटीएम पर उपलब्ध है आईसीआईसीआई प्रू आईप्रोटेक्ट स्मार्ट

JioMart and SMART Stores announce the celebration of the biggest Indian festival with the ‘Bestival ...

5 साल से कम उम्र के बच्चों में फ्लू के कारण अस्पताल में भर्ती होने का खतरा 7 गुना ज्यादा रहता है

सरपंच 3 लाख 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

एसआर रंगनाथन के जन्मदिन के मौके पर लाइब्रेरियन दिवस मनाया

जनप्रतिनिधि लोकतंत्र में आई विकृतियों को दूर करें : डॉ कुसुम

नारायण सेवा में निर्जला एकादशी पर सेवा अनुष्ठान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *