उदयपुर। कोरोना संक्रमितो की दर जो की 1 मई को 27.54 प्रतिशत थी वो आज रविवार 23 मई को 14.87 रह गई। इसी बीच इसके मरीज़ों की सर्वाधिक संख्या 10 मई को 36.54 प्रतिशत थी। जिले में रविवार का दिन राहत भरा रहा। कुल 2696 जांचों में 401 नए कोरोना रोगी संक्रमित मिले हैं। इनमें 233 शहरी और 168 ग्रामीण क्षेत्र से हैं। सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि रविवार को मिले 401 रोगियों में 17 कोरोना वारियर्स, 126 क्लॉज कांटेक्ट, 258 नये मरीज हैं। इसी के साथ जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 54352 हो गई है।