उदयपुर के नए जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने पदभार संभाला

कोरोना संक्रमण को रोकना व जिले की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता : कलक्टर
उदयपुर :
उदयपुर जिले के नए कलक्टर ताराचंद मीणा ने सोमवार को पदभार संभाला। चित्तौड़गढ़ कलक्टर के पद से स्थानांतरित होकर आए ताराचंद मीणा को निवर्तमान कलक्टर चेतन देवड़ा ने चार्ज सौंपा और शुभकामनाएं दी। इस दौरान कलक्टर मीणा ने यूआईटी सहित अन्य प्रशासनिक दायित्वों को ग्रहण किया।  इस अवसर पर एडीएम प्रशासन ओ. पी. बुनकर व अन्य जिलाधिकारियों ने गुलदस्ता भेंट कर मीणा की अगवानी की।
कार्यभार संभालने के बाद कलक्टर मीणा ने कहा कि इस समय उनकी सर्वाेच्च प्राथमिकता कोरोना संक्रमण से बचाव, सुरक्षा एवं इसकी रोकथाम के लिए प्रभावी प्रयास करना है तथा राज्य सरकार की गाइडलाइन की पूर्ण पालना के साथ वैक्सीनेशन के लक्ष्य को पूरा करना है। उन्होंने जिले के सर्वतोमुखी विकास के कार्यों व राज्य सरकार के लोकहितकारी कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन के साथ आम जन से ज्यादा से ज्यादा संवाद करते हुए राहत पहुंचाने की अपनी प्रतिबद्धता को भी बताया।
स्वायत शासन विकास विभाग में अपनी सेवाएं दे चुके कलक्टर मीणा ने कहा कि उदयपुर जिले में सर्वांगीण विकास के साथ यूआईटी, नगर निगम व अन्य स्थानीय निकायों में बेहतर काम किया जाएगा। वहीं जिले के जारी विभिन्न प्रोजेक्ट्स व विकास कार्यों को गति प्रदान करते हुए विकास के नए आयाम स्थापित किए जाएंगे। कलक्टर ताराचंद मीणा मूल पाली के है और पहले डीएलबी डायरेक्टर रहते हुए, उनका उदयपुर की स्थानीय निकायों से लगातार संवाद होता था और वे यहां आए भी थे।

Related posts:

डाइनआउट उदयपुर के डाइनर्स की खुशियों को बढ़ाएगा, कंपनी ने झीलों के शहर में अपने संचालन का दायरा बढ़...

पिम्स हॉस्पिटल, उमरड़ा में बालिका के लिए 200 किमी दूर से आये रक्तदाता

हिंदुस्तान जिंक की 8 माइंस को 34वें खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह में 24 पुरस्कार

जियोमार्ट और स्मार्ट स्टोर्स ने 'बेस्टिवल सेल' के साथ देश के सबसे बड़े त्योहार के जश्न की शुरुआत की

Women dive into mining head-on: Hindustan Zinc

विशाल चिकित्सा शिविर में 750 से अधिक रोगियों का परीक्षण

नारायण सेवा संस्थान का विशाखापटनम में विशाल कृत्रिम अंग शिविर 7 अप्रेल को

Hindustan Zinc’s India’s Oldest Smelter now runs24x7 with Women on Shifts

अहाना के भजनों पर झूम उठे बच्चे

थोक जमा सीमा बढ़ाने से बैंक अधिक खुदरा जमायें प्राप्त कर सकेंगे : बरूआ

निहार शांति पाठशाला फनवाला ने सना को शिक्षा का रास्ता दिखाया

लैंड रोवर ने 69.99 लाख रुपए से नई डिफेंडर की बुकिंग्स शुरु की