उदयपुर के नए जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने पदभार संभाला

कोरोना संक्रमण को रोकना व जिले की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता : कलक्टर
उदयपुर :
उदयपुर जिले के नए कलक्टर ताराचंद मीणा ने सोमवार को पदभार संभाला। चित्तौड़गढ़ कलक्टर के पद से स्थानांतरित होकर आए ताराचंद मीणा को निवर्तमान कलक्टर चेतन देवड़ा ने चार्ज सौंपा और शुभकामनाएं दी। इस दौरान कलक्टर मीणा ने यूआईटी सहित अन्य प्रशासनिक दायित्वों को ग्रहण किया।  इस अवसर पर एडीएम प्रशासन ओ. पी. बुनकर व अन्य जिलाधिकारियों ने गुलदस्ता भेंट कर मीणा की अगवानी की।
कार्यभार संभालने के बाद कलक्टर मीणा ने कहा कि इस समय उनकी सर्वाेच्च प्राथमिकता कोरोना संक्रमण से बचाव, सुरक्षा एवं इसकी रोकथाम के लिए प्रभावी प्रयास करना है तथा राज्य सरकार की गाइडलाइन की पूर्ण पालना के साथ वैक्सीनेशन के लक्ष्य को पूरा करना है। उन्होंने जिले के सर्वतोमुखी विकास के कार्यों व राज्य सरकार के लोकहितकारी कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन के साथ आम जन से ज्यादा से ज्यादा संवाद करते हुए राहत पहुंचाने की अपनी प्रतिबद्धता को भी बताया।
स्वायत शासन विकास विभाग में अपनी सेवाएं दे चुके कलक्टर मीणा ने कहा कि उदयपुर जिले में सर्वांगीण विकास के साथ यूआईटी, नगर निगम व अन्य स्थानीय निकायों में बेहतर काम किया जाएगा। वहीं जिले के जारी विभिन्न प्रोजेक्ट्स व विकास कार्यों को गति प्रदान करते हुए विकास के नए आयाम स्थापित किए जाएंगे। कलक्टर ताराचंद मीणा मूल पाली के है और पहले डीएलबी डायरेक्टर रहते हुए, उनका उदयपुर की स्थानीय निकायों से लगातार संवाद होता था और वे यहां आए भी थे।

Related posts:

नारायण सेवा ने घर बैठे दिव्यांगों को वेबिनार से जोड़ दी परामर्श

डॉ. कमलेश शर्मा और अमित शर्मा को मिला ‘लाइफ टाइम मरु रत्न 2023’ पुरस्कार

एआईसीसी के सदस्य दिनेश खोड़निया ने की जनसुनवाई

नारायण सेवा का सेमलाथला में विशाल सेवा शिविर

शिक्षा संबल की कक्षाओं से अवकाश में भी जुड़े हजारों विद्यार्थी

घूंघट से निकल कर अब घर चला रही हैं महिलाएं

शीतल संत मोरारी बापू ने किये श्रीजी प्रभु के उत्थापन की झांकी के दर्शन

नेशनल व्हीलचेयर क्रिकेट चैम्पियनशिप-2022 सम्पन्न

सकल राजपूत महासभा द्वारा राजपूत प्रत्याशियों के समर्थन की घोषणा

Dr. Vikram Shah honoured with “Healthcare Personality of the Year 2023” Award by FICCI

वीआईएफटी के छात्रों ने की भानगढ़ किले की यात्रा

डॉ. महेंद्र भानावत को मिलेगा प्रसिद्ध कविश्री काग बापू लोक साहित्य सम्मान