उदयपुर के प्रो. निम्बार्क ने अंतरराष्ट्रीय आर्ट सिंपोजियम में किया भारत का प्रतिनिधित्व

रोमानिया में आयोजित हुआ आर्ट सिंपोजियम
भारतीय कला-संस्कृति को दुनिया में किया रोशन
उदयपुर :
यूरोपीय देश रोमानिया में आयोजित अंतरराष्ट्रीय आर्ट सिंपोजियम में उदयपुर के ख्यातनाम कंटेंपरेरी चित्रकार, एमजी कॉलेज में फाइन आर्ट के प्रो. सुशील निंबार्क को भारत की तरफ  से आमंत्रित किया गया। रोमानिया सरकार और एसोसिएशन बुकोवीना आर्ट ट्राटेडी के संयुक्त तत्वाधान में यह अंतरराष्ट्रीय आर्ट सिंपोजियम सुचेवा बुकोविना आर्ट एंड कल्चरल सेंटर में आयोजित किया गया।
भारत से उदयपुर के ख्यातनाम चित्रकार सुशील निंबार्क और दिल्ली से ऋतुसिंह के अलावा फ्रांस, बुल्गारिया, साउथ कोरिया, मोल्दोवा, तुर्की, पाकिस्तान, स्पेन, पैराग्वे, फिनलैंड, वेनेजुएला के 15 श्रेष्ठ चित्रकारों ने अपने-अपने देश का प्रतिनिधित्व कर भागीदारी निभाई। विभिन्न देशों की सांस्कृतिक विरासत आदान-प्रदान के उद्देश्य से आयोजित आर्ट सिंपोजियम में चित्रकारों ने एक साथ, एक स्थान पर अपनी देशज शैलियों और परंपराओं को आधारभूत रखकर दो-दो पेंटिंग्स की रचना की।
पारस्परिक कलावार्ता के साथ ही रोमानिया की सांस्कृतिक धरोहर और भारत की सांस्कृतिक धरोहर के संदर्भ में विस्तृत चर्चा सत्र आयोजित किए गए, जिसमें प्रो. निंबार्क ने भारतीय सांस्कृतिक धरोहर, परंपरा, इतिहास और मूल्यों को सभी देशों के सामने उत्कृष्टतापूर्वक प्रस्तुत किया। सभी देशों के कलाकार भारतीय सांस्कृतिक विरासत के बारे में जानकर अभिभूत हुए। रोमानिया की सामान्य जनता एवं संस्कृतिकर्मी भी सभी देशों की कला व कलाकारों से रूबरू होकर सांस्कृतिक आदान-प्रदान एवं सांस्कृतिक विस्तार के उद्देश्यों का सुदृढ़ीकरण इस सिंपोजियम से हुआ है। आर्ट सिंपोजियम की प्रबंधक कारमेन ओहमन थीं। प्रो. निंबार्क ने अपनी चिर परिचित एब्स्ट्रेक्ट, किंतु भारतीय शैली में दो चित्रों की रचना की जो वहां प्रमुख आकर्षण का केंद्र भी थी। उल्लेखनीय है कि अनेक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कारों से नवाजे जा चुके प्रोफेसर निंबार्क पिछले 30 साल से कला साधनारत रहकर निरंतर कलाकारी के द्वारा देश-विदेश में भारतीय कला और संस्कृति का नाम रोशन कर रहे हैं।

Related posts:

मोटोरोला ने लॉन्च किया मोटोरोला एज 50 – सिर्फ़ 25,999* रुपये की कीमत पर उपलब्ध
राजस्थान फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा देबारी में राज्य अंडर-17 बालिका शिविर का सफल आयोजन
सांई तिरूपति विश्वविद्यालय में वृक्षारोपण
श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था मेवाड की कार्यकारिणी घोषित
कांग्रेसी पार्षद की अवैध चौथ वसूली से हर्षनगरवासी परेशान
जैन फाउंडेशन पर्यूषण पर्व पर आयोजित करेगा विशेष डिजिटल कार्यक्रम
Hindustan Zinc’s double sweep at the People First HR Excellence Award 2022
हिन्दुस्तान जिंक प्रधान कार्यालय में 72वां गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित
मजदूर एवं किसान की हालत आजादी के पहले जैसी दयनीय एवं चिंताजनक : डॉ. रेड्डी
डॉ. वर्षा शर्मा सहित दस महिलाओं का विप्र फाउंडेशन के तेजस्विनी अवॉर्ड के लिए चयन
80 वर्षीय वृद्ध को मिली ह्रदय की समस्या से निजात
वेदांता के सामाजिक परिवर्तन को प्रदर्शित करेगा ‘फॉर बेटर कल‘ वीडियो अभियान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *