उदयपुर। यूनाइटेड होटेलिएर्स ऑफ उदयपुर सोसायटी द्वारा सामाजिक मुहीम #udaipurfightscorona के अंतर्गत होटल आनंद भवन में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमें 32 यूनिट रक्तदान हुआ। सोसायटी के अध्यक्ष यूबी श्रीवास्तव, सचिव रूपम सरकार, उपाध्यक्ष आशीष छाबड़ा, ट्रेजरार उज्जवल मेनारिया ने बताया कि सोसायटी समय-समय पर होटल एवं टूरिज्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के लिए सामाजिक कार्य करती रहती है। मुहिम #udaipurfightscorona के माध्यम से समाज के विभिन्न वर्गों एवं दानदाताओं से राशि एकत्रित की जायेगी और यह राशि उन चुनिंदा होटल कर्मचारियों के परिजनों को वितरित की जाएगी जो करोना के चलते हमसे बिछड़ गए। सोसायटी के समस्त सदस्य इन परिवार के इच्छुक सदस्यों को रोजग़ार के मौके देने में भी पूर्ण मदद करेंगे।