उपदेश राणा उदयपुर कोर्ट में पेश हुए

पासपोर्ट को लेकर लगाई अर्जी, कोर्ट ने 6 मई अगली तारीख तय की
उदयपुर।
हिंदूवादी नेता उपदेश राणा गुरूवार को उदयपुर की कोर्ट में पेश हुए। उदयपुर की नॉर्थ वन कोर्ट में राणा ने कोर्ट के सामने पासपोर्ट में परिवर्तन के लिए अर्जी लगाई। उपदेश राणा के कोर्ट में पहुंचने की सूचना पर हिंदू संगठनों से जुड़े कई लोग कोर्ट पहुंच गए। इस पर वहां भारी जाब्ता लगाया गया। कोर्ट ने इस मामले में अगली सुनवाई 6 मई निर्धारित की है।
अधिवक्ता भानु भटनागर ने बताया कि इनका पासपोर्ट पहले उत्तरप्रदेश से बना हुआ था और अब उसको सरेंडर करते हुए नया पासपोर्ट गुजरात के एड्रेस से बना रहे हैं। इसके लिए पासपोर्ट कार्यालय ने एनओसी मांगी है। इसके लिए वे यहां कोर्ट में पेश हुए और कोर्ट ने जो रिपोर्ट मांगी उस रिपोर्ट के बाद प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी। राणा ने कहा कि कोर्ट द्वारा जो भी निर्णय दिया जाएगा वह स्वीकार होगा।
उल्लेखनीय है कि उपदेश राणा के कोर्ट में आने की सूचना से कोर्ट में गहमागहमी का माहौल रहा। वर्ष 2017 में राजसमंद के शंभू रेगर हत्याकांड के मामले में उपदेश राणा पर उदयपुर पुलिस ने स्वयं प्रसंज्ञान लेते हुए हाथीपोल थाने में मामला दर्ज किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *