सेन्‍ट पॉल स्‍कूल उदयुपर में हुए विविध आयोजन

उदयपुर : सेंट पॉल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सी.बी.एस.ई. से सम्‍बद्ध लगभग 13 स्‍कूलों का ”हैरिटेज वॉक प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया। मुख्‍य अतिथि संजीव श्रीवास्‍तव, उप सचिव एवं प्रमुख उत्‍कृष्टता केन्‍द्र, सी.बी.एस.ई. अजमेर रिजन थे। निर्णायक के रूप में विलास जानवे, रिचा पण्डित व प्रियंका वैष्‍णव मौजूद थे। जिसमें सन्‍त पॉल स्‍कूल, उदयपुर प्रथम, रॉकवुड्स हाई स्‍कूल द्वितीय व सेन्‍ट एन्‍थोनीज सीनियर सैकण्‍डरी स्‍कूल, गोवर्धन विलास तृतीय रहे। कार्यक्रम के संयोजक सैम्‍युअल फ्रांसिस, अन्‍जु चौबे व सुनीता सेबेस्टियन थे। मंच संचालन शिक्षक बर्नार्ड भूरिया ने किया।
इसके साथ ही मैरी क्यूरी साइंस क्लब द्वारा एक दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों ने अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा और नवाचार का शानदार प्रदर्शन किया।


मुख्य अतिथि के रूप में सुधीर दवे, डॉ. शैलेन्द्र दीक्षित, निलेश कुमार सोलंकी, नैन्सी शर्मा और सावी मालू उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शित मॉडलों की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रुचि और अनुसंधान की भावना को प्रोत्साहित करते हैं।
प्रदर्शनी में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत मॉडलों में मैग्नेटिक लेविटेशन सिस्टम, सोलर एनर्जी कन्वर्टर, वाटर प्यूरिफिकेशन सिस्टम, एआई-बेस्ड हेल्थ मॉनिटरिंग डिवाइस आदि प्रमुख आकर्षण रहे। अभिभावकों और आगंतुकों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और विद्यार्थियों की मेहनत तथा रचनात्मकता की प्रशंसा की।
कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती लेहा खंगरोट और श्रीमती मेघा टाक ने किया। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
इसके साथ ही कला एवं शिल्‍प प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 1 से 12वीं तक के छात्रों द्वारा हस्‍तनिर्मित विविध कलाकृतियॉं, चित्र एवं रंगोली का प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी का शुभारम्‍भ मुख्‍य अतिथि सुनील लड्ढा, विशिष्ट अतिथि सी. पी. तलेसरा, प्रबन्‍ध निदेशक, पायरोटेक उदयपुर तथा निर्णायक रामचन्‍द्र शर्मा, वरिष्‍ठ कला शिक्षक ऋषभदेव थे। इस आयोजन में कला शिक्षक प्रहलाद वैष्‍णव एवं अर्चना ओझा ने विशेष भूमिका निभाई।
विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर ए. जॉन बॉस्को ने कहा कि कला, चित्र एवं रंगोली छात्रों के अर्न्‍तमन की परछाई हैं। जो विविध रंगों में बयां होती है। उन्‍होंने विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान को जीवन से जोड़ने के प्रयास की सराहना की। उन्होंने विज्ञान प्रदर्शनी आयोजन की सफलता पर प्रदर्शनी संयोजक श्री लक्ष्मण सिंह चौहान, श्रीमती अनीता जैन और श्री जलज दीक्षित व कला प्रदर्शनी हेतु प्रहलाद वैष्‍णव व अर्चना ओझा को बधाई दी।

Related posts:

नीलकंठ महादेव मंदिर में रामस्तुति, रामधुन, राम भजनों की प्रस्तुति

रोटरी क्लब मीरा ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

देवेंद्र कच्छारा श्री मेवाड़ जैन श्वेतांबर तेरापंथी कांफ्रेंस के अध्यक्ष बने

हिन्दुस्तान जिंक के सबसे पुराने देबारी जिंक स्मेल्टर में महिलाओं के लिए नाईटशिफ्ट की शुरूआत

खेरवाड़ा विधायक परमार ने धनकावाड़ा राहत कैम्प का किया निरीक्षण

एचडीएफसी बैंक और तेलंगाना सरकार समर्थित टास्क नए रोजगार को बढ़ावा देने के लिए एक साथ आए

जिंक स्मेल्टर देबारी की घाटावाली माताजी किसान उत्पादक कंपनी द्वारा वार्षिक आम सभा आयोजित

Flipkart strengthens its Kirana Delivery Program for the upcoming festive season

Accelerating scientific participation in mining: Hindustan Zinc joins hands with CISR-CIMFR for rese...

स्वस्थ रहने के लिए एक माह तक रोज खाएं पंजीरी

साईं तिरुपति यूनिवर्सिटी में पैरामेडिकल बैचलर्स 2025-26 का इंडक्शन प्रोग्राम आयोजित

हिन्दुस्तान जिंक की समाधान परियोजना में उन्नत तकनीक से स्मार्ट बन रहे किसान