वेदांता उदयपुर वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल 7 फरवरी से, बिखरेगा संगीत का जादू

उदयपुर : वेदांता उदयपुर वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल 2025 की शुरुआत आधिकारिक पोस्टर और कलाकारों की लिस्ट के साथ हो गई है, यह घोषणा हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के मुख्यालय, में एक खास कार्यक्रम के दौरान हुई। इस साल का फेस्टिवल राजस्थान के भूले-बिसरे वाद्य यंत्रों और परंपराओं को समर्पित है। इनका संरक्षण और प्रचार करना महोत्सव का मुख्य उद्देश्य है । फेस्टिवल में भारत के साथ-साथ दुनिया भर के कलाकार अपनी संगीत कला का प्रदर्शन करेंगे। यह एक वैश्विक संगीत मंच होगा जहाँ विभिन्न संस्कृतियों का आदान-प्रदान होगा। झीलों के शहर उदयपुर में होने वाला यह आयोजन शहर को एक बार फिर संगीत और संस्कृति का केंद्र बना देगा |
हिन्दुस्तान जिंक लि. और राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग से सहयोग प्राप्त इस फेस्टिवल की परिकल्पना सहर ने की है। आगंतुकों के लिये निशुल्क प्रवेश के साथ यह विश्व स्तरीय संगीत को सभी तक पहुँचाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहरा रहा है।
सच में, यह भारत में होने वाला एकमात्र आयोजन है, जो दुनियाभर के संगीत को राजस्थान के लोगों तक पहुँचाता है। इस बार 15 से ज्यादा देशों के 22 से अधिक बैंड्स के परफॉर्मेंसेस लाकर यह फेस्टिवल दुनिया के हर कोने से संगीत का बेजोड़ अनुभव देगा। इनमें अर्जेंटीना, ईरान, स्वीडन, स्पेन, आइवरी कोस्ट, कुर्दिस्तान, जर्मनी, हंगरी, रियूनियन आइलैण्ड, आदि देश शामिल हैं। इनमें से कई अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों का यह भारत में पहला परफॉर्मेंस होगा। दुनिया में मशहूर एक्ट्स के अलावा इस जश्न में भारतीय प्रतिभाओं का भी एक शानदार लाइनअप होगा। इनमें शान, कर्ष काले, कनिका कपूर, फरीदकोट, सुकृति – प्रकृति और वेस्टर्न घाट्स आदि शामिल हैं।
यह फेस्टिवल झीलों की इस नगरी में तीन खूबसूरत स्थानों पर आयोजित होने वाला है। ये कार्यक्रम दिन के बदलते पहर और मूड के अनुसार ही होगा। 8 और 9 फरवरी ( सुबह 8 से 10 बजे) को मांजी का घाट पर सिटी पैलेस, जग मंदिर और घाट के जादुई पृष्ठभूमि में मोहक प्रस्तुतियों के साथ सुबह की शुरूआत होगी । 8 और 9 फरवरी को (दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे ) दोपहर का मंच फतेह सागर पाल होगा, जहां विश्व संगीत के इस सुखद मेल की पेशकश की जाएगी। यह मंच संगीत की धुनों में डूबने और अपनी परेशानियों को भूल जाने का एक बेहतरीन माहौल तैयार करने वाला है। सूरज ढलने के साथ ही 7 से 9 फरवरी ( शाम 6 से रात 10 बजे तक) को उत्सव गांधी मैदान में परवान चढ़ेगा। जहां हर दिन धमाकेदार परफॉर्मेंस के साथ ढलने वाला है।
कार्यक्रम में सहर के संस्थापक निदेशक श्री संजीव भार्गव ने कहा, “वेदांता उदयपुर वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल एक महत्वपूर्ण आयोजन बनकर उभरा है। यह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ संगीतकारों को भारत में ला रहा है और दर्शकों का परिचय ध्वनियों तथा संस्कृतियों के एक व्यापक विस्तार से करवा रहा है। इस साल के कलाकार भी उस परंपरा को जारी रखेंगे और एक अनोखा तथा यादगार अनुभव देंगे।”
अरुण मिश्रा, सीईओ, हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड ने कहा, “कलात्मक संवाद को बढ़ावा देने वाली और दुनिया में संगीत का आदान-प्रदान करने वाली इस पहल में सहयोग देने पर हमें गर्व है। यह फेस्टिवल सिर्फ संगीत का उत्सव नहीं है, बल्कि ऐसा मंच है, जो सांस्कृतिक सम्बंधों और सामुदायिक उत्साह को मजबूती देता है।’
कई जोनर्स के बेहतरीन कलाकारों एवं प्रस्तुतियों के साथ यह फेस्टिवल संगीत प्रेमियों के लिये सचमुच एक शानदार अनुभव का वादा करता है। इस भव्य उत्सव के लिये शहर में तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं और साल के सबसे प्रतीक्षित सांस्कृतिक आयोजनों में से एक को लेकर लगातार अटकलें लगाई जा रही हैं।

Related posts:

मधुवन के गुरु वंदना महोत्सव में कला मनीषियों का सम्मान

विघ्नहर्ता से आत्मबल की प्रार्थना

Hindustan Zinc& India’s First All Women Mine Rescue Team bags 2ndposition at International Mines...

सांची ग्रुप द्वारा वूमन अचीवर्स अवाड्र्स सम्मान 2022 का आयोजन

नारायण सेवा संस्थान का 42वाँ निशुल्क सामूहिक विवाह

उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य तीव्र गति से जारी, अक्टूबर 2025 तक पूर्ण किए जाने का...

हिन्दुस्तान जिंक स्थापित करेगा 100 बेड का एयरकंडीशन अत्याधुनिक कोविड फील्ड हाॅस्पीटल

पिम्स मेवाड़ कप का तीसरा सीजन : जीआर क्रिकेट एकेडमी व लिबर्टी ने जीते मुकाबले

एक फ्रैंडी ‘खम्मा घणी’ - फ्रैंडी ने उदयपुर में सॉफ्ट लॉन्च कार्यक्रम के जरिये राजस्थान में अपनी परिस...

इंदिरा इंटरप्राइजेज के बैनर तले बनी बहुप्रतीक्षित फिल्म "तुमको मेरी कसम" 21 मार्च को होगी वर्ल्डवाइड...

Vedanta Udaipur World Music Festival 2025 kicks off with soulful folk music, bollywood beats, and gl...

विश्व आदिवासी दिवस पर संगोष्ठी एवं प्रतियोगिता आयोजित