कुलपति प्रो. सारंगदेवोत का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया

विद्यापीठ कार्यकर्ता संस्था का अभिमान : कर्नल प्रो. सारंगदेवोत
उदयपुर :
राजस्थान विद्यापीठ विवि के कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत के जन्म दिवस पर विद्यापीठ के तीनों परिसरों में कार्यकर्ताओं ने प्रो. सारंगदेवोत का पगडी, उपरणा, माला, स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया। सुबह से ही शहर के सामाजिक, राजनेतिक एवं धार्मिक कार्यकर्ताओं का प्रो. सारंगदेवोत के घर पर माला पहनाने वालो का तांता लगना शुरू हो गया जो देर रात तक चलता रहा। प्रो. सारंगदेवोत ने कार्यकर्ताओं के साथ संस्थापक मनीषी पंडित जनार्दनराय नागर की प्रतिमा पर नमन कर महादेव मंदिर में रूद्राभिषेक, पौधारोपण भी किया। मुख्य समारोह केन्द्रीय कार्यालय में आयेाजित हुआ जहॉ कार्यकर्ताओं ने 21 की किलो की माला पहना भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर प्रो. सारंगदेवोत ने कहा कि विद्यापीठ के निष्ठावान, समर्पित, ईमानदार कार्यकर्ता संस्था की पूंजी व अभिमान है। संस्था का आज देश ही नहीं , विदेशों में भी अपना नाम अर्जित किया है। संस्था कार्यकर्ताओं की संस्था है। संस्थापक जनुभाई कहा करते थे कि सौ पेड लगाना आसान है लेकिन एक कार्यकर्ता तैयार करना बहुत ही मुश्किल है उनके अनुसार संस्था में कार्यकर्ताओं के आने का रास्ता बहुत बडा है लेकिन जाने का रास्ता बहुत छोटा है। संस्था आज देश ही नहीं पूरे विश्व में गुणवत्ता के आधार पर अपना परचम फहराया है, ये सभी कार्यकर्ताओं की ही देन है।
कुलाधिपति कुल प्रमुख भंवर लाल गुर्जर, पीठ स्थविर डॉ. कौशल नागदा, रजिस्ट्रार डॉ. तरूण श्रीमाली, परीक्षा नियंत्रक डॉ. पारस जैन, बीएन संस्थान के प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह रूपाखेडी, डॉ. युवराज सिंह राठौड, प्रवीण गुर्जर, समाजसेवी विक्रम सिंह देवड़ा, स्मृति देवडा, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड, महामंत्री डॉ. पंकज बोराणा, भरत भानु सिंह देवडा, जयकिशन चोबे, अरविंद बडाला, समाजसेवी भंवर सेठ, चन्द्रवीर सिंह करेलिया, महेन्द्र सिंह पाखण्ड, डॉ. शैलेन्द्र मेहता, प्रो. मंजू मांडोत, प्रो. सरोज गर्ग, प्रो. जीवन सिंह खरकवाल, डॉ. सुनिता मुर्डिया, डॉ. बलिदान जैन, डॉ. अमी राठौड़, डॉ. देवेन्द्र सिंह राव, हेमेन्द्र चौधरी, डॉ. गजेन्द्र माथुर, डॉ. कला मुणेत, डॉ. हीना खान, डॉ. नीरू राठौड, डॉ. शैलेन्द्र मेहता, डॉ. अपर्णा श्रीवास्तव, डॉ. धमेन्द्र राजौरा, डॉ. अवनीश नागर, डॉ. लाला राम जाट, निजी सचिव कृष्णकांत कुमावत, पूर्व पार्षद प्रवीण मारवाडी, डॉ. सपना श्रीमाली, डॉ. यज्ञ आमेटा, डॉ. ओम पारीक, डॉ. विजय दलाल, डॉ. हरीश शर्मा, डॉ. आशीष नन्दवाना, डॉ. नवीन दीक्षित, डॉ. भारत सिंह देवड़ा, उदयभान सिंह, उमराव सिंह राणावत, डॉ. मोहसीन छीपा, जितेन्द्र सिंह चोहान, डॉ. चन्द्रेश छतलानी, डॉ. यज्ञ आमेटा, नरेन्द्र शर्मा, रेखा सिसोदिया, दुष्यंत, डॉ. कुल शेखर व्यास सहित, डॉ. हरीश तलरेजा, गणेश नागदा, मनोहर मंुदडा, डॉ. विकास साहू, डॉ. संजय चौधरी, डॉ. रोहित कुमावत, सहित विद्यापीठ के डीन, डायरेक्टर, कार्यकर्ता व शहर के सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक संगठनो ने प्रो. सारंगदेवोत का माला पहना कर स्वागत किया गया।

Related posts:

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा जावर में समाधान पहल के तहत् उन्नत नस्ल गोवत्स प्रदर्शनी आयोजित

जॉय संगिनी ने मनाया मेवाड़ी रंगोर उत्सव

लैप्रोस्कोपिक सर्जरी पर कार्यशाला आयोजित

30 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में फिल्म डायरेक्टर विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी श्वेतांबरी सात दिन के रिमांड ...

बागोर की हवेली में स्पर्श प्रदर्शनी का शुभारंभ 

तीन दिवसीय सहकार मेला 14 नवंबर से

साईं तिरुपति यूनिवर्सिटी में पैरामेडिकल बैचलर्स 2025-26 का इंडक्शन प्रोग्राम आयोजित

जिंक के कर्मचारियांे द्वारा स्वेच्छा से एमबी चिकित्सालय में कोविड पॉजिटिव रोगियों के परिजनों को भोजन...

फ्रेशर्स पार्टी और विदाई समारोह आयोजित

वेदांता की 3डी रणनीति से कंपनी को दोगुना करने का लक्ष्य

श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था मेवाड़ की उदयपुर जिला कार्यकारिणी घोषित

53वीं अखिल भारतीय खान बचाव प्रतियोगिता में हिन्दुस्तान जिंक की लगातार तीसरी जीत