वीआईएफटी का इल्युमिनाती 2023 फैशन शो रविवार को

वीआईएफटी के विद्यार्थियों के परिधानों पर देश की ख्यात मॉडल करेंगी कैटवॉक-

उदयपुर। लेकसिटी का सबसे बड़ा फैशन शो इल्युमिनाती-2023 रविवार 16 जुलाई को मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद सभागार में आयोजित होगा। साईं तिरूपती यूनिवर्सिटी के वैंकटेश्वर इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी एंड मास कम्युनिकेशन (वीआईएफटी) की ओर से होने वाले इस फैशन शो में देश की बड़ी-बड़ी मॉडल्स रेम्प वॉक करते हुए दिखाई देंगी। इल्युमिनाती में स्थानीय मॉडल्स को भी अवसर दिया जाएगा।

शनिवार को होटल कनेर बाग में आयोजित प्रेसवार्ता में संघ चेयरपर्सन आशीष अग्रवाल ने बताया कि वीआईएफटी की ओर से हर साल इल्युमिनाती फैशन शो का आयोजन किया जाता है। अभी तक हुए फैशन शो में 400 से ज्यादा मॉडल्स रेम्प वॉक कर चुकी हैं। इस साल इल्युमिनाती फैशन शो रविवार को होगा। शो के लिए मुम्बई से नामी मॉडल्स उदयपुर आ रही हैं। शो में मशहूर मॉडल्स के साथ स्थानीय प्रतिभाओं को रेम्प पर वॉक करने का अवसर मिलेगा।
वीआईएफटी की निदेशक डॉ. रिमझिम गुप्ता एवं प्रिंसिपल विप्रा सुखवाल ने बताया कि इस बार इल्युमिनाती 2023 फैशन शो की थीम इजिप्ट, मुगल, ग्रीक, राजपूताना और विक्टोरियन होगी। शो में टीवी एक्टर, लेक्मे एंड विल्स टॉपर मॉडल, मिस इंडिया, लेक्मे पूल मॉडल सहित देश विदेश में अपने जलवे बिखेर चुके फैशन जगत और भारत के टॉप मॉडल्स रैंप पर केटवॉक करते दिखेंगे।
शो की थीम को फैशन और टैक्सटाइल के विद्यार्थियों ने वीआईएफटी की डायरेक्टर शीतल अग्रवाल के निर्देशन में तैयार किया है। इल्युमिनाती 2023 का स्टेज डिजाइन, इंटीरियर आर्कीटेक्ट के छात्र छात्राओं ने और मॉडल्स की सुन्दर ज्वेलरी डिजाइन एवं डे्रसेज का काम फैशन, टैक्सटाइल, ज्वेलरी एवं फाइन आर्टस के विद्यार्थियों ने फेकल्टी के दिशा निर्देशन में किया है।
इल्युमिनाती 2023 की तैयारियां नरेन गोयल, प्रकाश शर्मा, देवर्षि मेहता, निशांत परवीन, पूर्णिमा शर्मा, मानसी जैन, वर्षा शर्मा, तनुजा अजरिया, ओमपाल, सावन दोशी, शशि प्रजापत, मुकेश, दीपेश मेनारिया एवं मोहसीना बानो के निर्देशन में छात्र छात्राओं ने की है।
सांई तिरूपति विश्वविद्यालय की सी.ई.ओ. शीतल अग्रवाल ने बताया कि इल्युमिनाती 2023 के कोरियोग्राफर और डिजाइनर मुंबई के गगन कुमार और उदयपुर के कोरियोग्राफर अजय नायर हैं जो कि फैशन वल्र्ड के जानेमाने नाम हैं। फैशन शो में प्रवेश निमंत्रण पत्र द्वारा ही मान्य होगा। गतवर्षों मेंं इल्युमिनाती में इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों ने लाजवाब प्रस्तुतियां दी थी। इस बार भी कार्यक्रम को उतना ही आकर्षक और रोचक बनाया जाएगा।
कम्फर्ट और कॉन्फिडेंस वाले परिधान ही सदाबहार फैशन : गगनकुमार


फैशन डिजाइनिंग में लगभग 10 वर्षों से अधिक अनुभव रखने वाले सुष्मिता सेन, अनिल कपूर, सोनू सूद और प्राची देसाई जैसे जानेमाने कलाकारों के लिए परिधान डिजाइन कर चुके डिजाइनर गगन कुमार का मानना है कि कम्फर्ट और कॉन्फिडेंस वाले परिधान ही सदाबहार फैशन रहेगा। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के जमाने में आमजन तक कलेक्शन पहुंचाना आसान हो चुका है लेकिन साथ ही जरूरत है विदेशों की तरह परिधानों को पेटेंट कराने की जो कि भारत में बहुत ही कम देखने को मिलता है। युवा डिजाइनरों और फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में आने नवीन प्रतिभाओं के लिए उन्होंने कहा कि फिटिंग, टैक्चर, यूनिकनेस बैसिक और कम्फर्ट वर्तमान में फैशन डिजाइनिंग की पहली आवश्यकता है जिसे लोग खूब पसंद करते हैं। हमें जरूरत के मुताबिक प्रिंट फ्रेब्रिक और टैक्चर वाले परिधान डिजाइन करने चाहिएं जो कि हमेशा चलन में रहते हैं।
पेशन में प्रोफेशन ढूंढें : सृष्टि व्याकरणम्


मिस एशिया पेसिफिक इंटरनेशनल 2016 और फेमिना मिस इंडिया आंध्रप्रदेश 2017 सृष्टि व्याकरणम् का मानना है कि किसी भी प्रोफेशन में सक्सेज के लिए पेशन ढूंढऩा जरूरी है। यदि आप कुछ करने की ठान लें तो उसे पूरे समर्पण से करें। सोफ्टवेयर डेवलेपर से मॉडलिंग केरियर में आने वाली सृष्टि का मानना है कि लोग वर्तमान में क्वालिटी से ज्यादा क्वांटिटी में विश्वास करते हैं। सोशय मीडिया क्वांटिटी में खुशी देता है लेकिन हमें क्वालिटी में खुशी ढूंढऩी चाहिए। सृष्टि का कहना है कि मॉडलिंग के केरियर में हमेशा रैंप के अनुरूप रहना चुनौतिपूर्ण है। अच्छी हाइट आउटफीट और प्रजेटेंशन मॉडलिंग के केरियर का महत्त्वपूर्ण हिस्सा है। नये आनेवाले यूथ को इस केरियर में सफलता के लिए समर्पण से कार्य करना होगा।
मॉडलिंग का क्रेज कभी कम नहीं होगा : निशि भारद्वाज


आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और सोशय मीडिया के जमाने में भी मॉडलिंग का क्रेज कभी खत्म नहीं होगा। मॉडलिंग के लिए फिजिकल प्रजेंस हमेशा जरूरी रहेगी जिसे देखकर लोग प्रभावित होकर खुद के लिए परिधान चुनेंगे। यह कहना है मिस इंडिया अर्थ और फिलिपिन्स में भारत का नेतृत्व कर चुकी मॉडल निशि भारद्वाज का। उन्होंने कहा कि मॉडिलिंग का केरियर आसान नहीं है लेकिन खुद में इसके प्रति जुनून और परिवार का साथ हो तो इसमें सफलता पाई जा सकती है। सबसे मुश्किल मॉडलिंग के केरियर को चुनना है यदि चुनने के बाद अपना शत-प्रतिशत इसके लिए दिया तो इसमें भरपूर संभावनाएं हैं।

Related posts:

माहवारी की समस्या के बावजूद मिला मातृत्व सुख

लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने बालिकाओं की वार्षिक फीस जमाकर निभाई विद्यादान की मेवाड़ी परम्परा

Hindustan Zinc honoured with the title ‘India's Largest Silver Miner and Refiner’ by IGC Excellence ...

 मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का अनूठा नवाचार

नारायण सेवा में दिव्यांगों और साधकों ने किया गुरु पूजन

Sneakers, Denims & Deals at Nexus Celebration Mall, Udaipur

निःशुल्क पांच दिवसीय आयुर्वेद पंचकर्म शिविर का शुभारंभ

वीआईएफटी के छात्रों ने किया संगम इंडस्ट्री का दौरा

प्रेम प्रसंग की षंका पर महिला को जूते-चप्पलों से पीटा

पूर्व भारतीय फुटबाॅलर क्लाइमेक्स लॉरेंस ने किया 44 वें ऑल इंडिया मोहन कुमारमंगलम हिंद जिंक फुटबॉल टू...

तंबाकू निषेध कार्यशाला आयोजित

HDFC Bank launches SmartHub Vyapar for merchants