उदयपुर : शहर के गौरव विक्रमादित्य चौफला एक बार फिर भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए रैकेटलॉन वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025 में भारतीय टीम के कप्तान के रूप में मैदान में नज़र आएंगे। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 29 जुलाई से 4 अगस्त तक रॉटरडैम, नीदरलैंड्स में आयोजित होगी।
विक्रमादित्य चौफला ने 2012 में वर्ल्ड यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में भारत के लिए बैडमिंटन खेला था। वे आज भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न केवल भारत, बल्कि उदयपुर का नाम भी रोशन कर रहे हैं। टेबल टेनिस, बैडमिंटन, स्क्वैश और टेनिस — इन चार खेलों के मेल से बने रैकेटलॉन में जिस बहुपरतीय प्रतिभा, धैर्य और रणनीति की ज़रूरत होती है, उसका सजीव उदाहरण विक्रमादित्य हैं।
