विनय इलेक्ट्रिकल सोलुशंस ने उदयपुर में खोला विशिष्ट शोरूम

शोरूम में होम आटोमेशन, स्मार्ट एवं उर्जा बचत उत्पादों, वायर्स, इलेक्ट्रिक स्विचेस और लाइट्स की व्यापक रेंज
उदयपुर।
विनय इलेक्ट्रिकल सोलुशंस ने ब्राइटिका इलेक्ट्रिक कॉसेप्ट के साथ सहयोग में नवरात्रि के शुभ उत्सव पर उदयपुर में अपना नया विशिष्ट शोरूम शुरू किया है। उत्तर पश्चिम क्षेत्र में अपनी इलेक्ट्रिकल जड़े मजबूत कर इस विशेष शोरूम में होम आटोमेशन, वाइरिंग उपकरणों, वायर्स एवं केबल्स, एलईडी लाइटिंग सोलुशंस, स्विचगेयर्स इत्यादि की एक अनोखी एवं प्रौद्योगिकी उन्नत उत्पाद रेंज को प्रदर्शित किया गया है।
ग्राहक आरएफ आधारित असाधारण होम आटोमेटेड उत्पादों तथा स्मार्ट गैस सेंसर की छान-बीन एवं अनुभव कर सकते है, जो सुरक्षित है तथा उनके घरों के लिए एक स्मार्ट पसंद बनते है। एक सबसे अधिक बिकने वाला उत्पाद वाइब स्मार्ट गेटवे इस स्मार्ट केंद्र में है, जो कई उपकरणों का एक दूसरे से और उपकरण से उपभोक्ता का संपर्क साधने में बेजोड़ है। कहीं भी और किसी भी समय सुगमता एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी उपकरणों पर एक सहज डिजिटल स्पर्श बिंदु दिया गया है।
विनय इलेक्ट्रिकल सोलुशंस के निदेशक समीर गाला ने कहा कि हमारी योजना 2021 तक देशभर में और स्टोर शुरू करने की है, ताकि ईसीएम (इलेक्ट्रिकल एवं निर्माण सामग्री) उद्योग की बढ़ती मांग पूरी की जाए। टियर-1 एवं टियर-2 शहरों में विशेषकर होम आटोमेशन उत्पादों की हमेशा अधिक जरूरत रहती है और हमने उदयपुर शहर में अपने उत्पादों की मांग में लगातार बढ़त देखी है। ब्राइटिका इलेक्ट्रिक कॉसेप्ट के साथ सहयोग में यह शोरूम शुरू किया गया है, जो क्षेत्र की जरूरतें पूरी करने की दिशा में एक कदम है और योजना उत्तर पश्चिम क्षेत्र में इसका विस्तार करने की है। शोरूम 400 वर्गफुट में फैला हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *