उदयपुर। आगामी 25 नवम्बर को राजस्थान विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की शत प्रतिशत भागीदारी को लेकर नारायण सेवा संस्थान की ओर से 19 नवम्बर को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत रैली निकाली जाएगी जिसमें बड़ी संख्या में ट्राईसाइकिल सवार दिव्यांगजन भी भाग लेंगे।
संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलेक्टर) के निर्देशानुसार आयोजित ट्राईसाइकिल रैली प्रातः 11 बजे, संस्थान के सेक्टर-4 स्थित मुख्यालय से रवाना होकर क्षेत्र के प्रमुख मार्गो, नेशनल मिष्ठान भंडार, शिव मंदिर, पेट्रोल पम्प एवं चौधरी हॉस्पिटल होते हुए पुन: संस्थान परिसर पहुंचेगी। रैली में मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग आवश्यक रूप से करने का आव्हान किया जाएगा।