नव आगन्तुक स्नातकोत्तर विद्यार्थियों का स्वागत एवं ओरियंटेसन कार्यक्रम

उदयपुर : पैसिफिक इंस्टियूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, उमरड़ा, उदयपुर   में नये स्नातकोत्तर विद्यार्थियों का स्वागत एवं प्रेरण कार्यक्रम समारोह का आयोजन सोमवार को सफलतापूर्वक किया गया। पेसिफिक इंस्टियूट ऑफ मेडिकल साइंसेस में अभी तक 67 स्नातकोत्तर विद्यार्थी प्रति वर्ष भर्ती होते थे । इस वर्ष एन.एम.सी. द्वारा स्नातकोत्तर में 158 सीटे दी गयी है । यह संस्थान के लिये गर्व का विषय है ।
संस्थान में उपलब्ध बढिया इंफ्रास्ट्रक्चर एवं स्टाफ के कारण इस वर्ष एम.बी.बी.एस. में भी सीटों की अभीवृद्धि दी गयी है। पहले 150 एम.बी.बी.एस.  विद्यार्थी प्रतिवर्ष प्रवेश लेते थे। इस वर्ष 200 एम.बी.बी.एस.  विद्यार्थियों के लिये एन.एम.सी. ने सहमति पत्र प्रदान की है। इस समारोह में 158 नये स्नातकोत्तर विद्यार्थियों का स्वागत किया गया।
संस्था के चेयरमैन आशीष अग्रवाल,  श्रीमती शीतल अग्रवाल एवं  नमन अग्रवाल प्रबंध निदेशक ने विद्यार्थियों के उज्जल भविष्य के लिये शुभकामनाऐं व्यक्त की । कुलपति डा. प्रशांत नाहर ने विद्यार्थियों को अपने द्वारा चयनित विशेषज्ञता ग्रहण कर समर्पण से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। कालेज के प्रधानाचार्य डा. सुरेश गोयल ने हिप्पोक्रेटिक ओथ की शपथ दिलाई कि वे पूरी निष्ठा, समर्पण मेहनत से रोगियों की देखभाल बिना किसी भेदभाव के करेगें, चिकित्सा के समय प्राप्त रोगी से संबधित समस्त जानकारी गोपनीय रखेगें।  सभी विद्यार्थियों ने शपथपूर्वक प्रण किया कि वे आजीवन समस्त नवीन अनुसंधान के अनुसार रोगियों को सेवा प्रदान करेंगे, रोगियों को कभी ऐसी दवा/चिकित्सा उपलब्ध नही करवायेगें, जो उनको किसी प्रकार का नुकसान पहुंचा सकें। उन्हें यह भी शपथ दिलाई गयी, कि आवश्यक होने पर अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों से भी परामर्श लेगें । अधीक्षक डा. सरीता कान्त ने चिकित्सा नैतिकता का विशलेषण किया। कार्यक्रम में रजिस्ट्रार डा. देवेन्द्र जैन, डा. चांदरा माथुर, डा. बी. एल. कुमार,  प्रतीक अग्रवाल, समस्त विभागाध्यक्ष एवं संकाय सदस्य आदि उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर महाविद्यालय की मेधावी छात्रा सुश्री वेदवी शर्मा के काव्य संग्रह “ Don’t Call Me Back” का विमोचन मुख्य अतिथियों द्वारा किया गया। एम.बी.बी.एस. की पढ़ाई के दौरान किये गये इतने सुन्दर काव्य संग्रह के रचना की सभी ने प्रसंशा की ।सभी संकाय सदस्यों ने पैसिफिक इंस्टियूट ऑफ मेडिकल साइंसेस एवं अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं एवं संसाधनों के बारे में विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी प्रदान की। फिजियोलॉजी के प्रोफेसर डा. श्रीनिधी ने अतिथियों का हर्षोल्लास से स्वागत किया। इस क्रम में स्नातकोत्तर के मेधावी विद्यार्थियों को  आशीष अग्रवाल, डा. प्रशांत नाहर एवं डा. सुरेश गोयल  ने पुरस्कृत किया । फोरेंसिक मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डा. प्रणव कुमार द्वारा धन्यवाद व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन अकादामिक टीम, एम.बी.बी.एस. के छात्र – छात्राओं द्वारा किया गया ।

Related posts:

दुर्लभ बीमारी से ग्रसित किशोर की सफल सर्जरी

धर्मांतरण सांस्कृतिक नरसंहार है, इसके लिए केंद्रीय कानून बहुत जरुरी : सांसद डॉ. मन्नालाल रावत

प्रशस्ति भंडारी को पीएचडी की उपाधि

जावर में 'हिंदुस्तान जिंक माइनिंग अकादमी' का शुभारंभ

उदयपुर के नये जिला कलक्टर ने पदभार ग्रहण किया

झाड़ोल, सेमारी, जयसमंद में दिव्यांग सहायता शिविर सम्पन्न

ZINC FOOTBALL ACADEMY KICKS-OFF 2022 IN STYLE, WINS ELITE YOUTH CUP IN GUJARAT

प्रो. भाणावत लेखा एवं व्यावसायिक सांख्यिकी विभाग के अध्यक्ष नियुक्त

Experience the Magic! Vedanta Udaipur Music Festival Kicks Off in 2 Days

फोटोग्राफी प्रतियोगिता में ताराचंद गवारिया प्रथम, दीपिका माली द्वितीय तथा डॉ. कमलेश शर्मा तृतीय विजे...

आईवीएफ माध्यम द्वारा स्वयं के अंडे से संतान सुख संभव

हिंदुस्तान जिंक द्वारा सीआईएएच के साथ मिलकर समाधान परियोजना से जुड़े किसानों को मुफ्त बीज किट वितरित