बरसों पुराने साथी फिर से मिले तो सभी के दिल खिले

उदयपुर। यहां एम बी कॉलेज में पढ़े और एमबी मेन हॉस्टल में साथ रहे मित्रों का अनुपम पुनर्मिलन हुआ। करीब 53 साल पहले एक साथ विद्यार्थी जीवन जीने वाले इन महानुभावों ने डेढ़ दिन तक यहां देवेंद्रगढ़ रिसॉर्ट में साथ रह कर कॉलेज और हॉस्टल जीवन की पुरानी यादें ताजा की। जवानी के दिनों में दोस्त के रूप में साथ रहे ये साथी अब एक दूजे को वरिष्ठ नागरिक के रूप में देख कर खूब प्रफुल्लित हुए। इतने सालों बाद भी सब ने एक दूसरे को पहली नजर में पहचान लिया। इस अनोखी मुलाकात की खास बात यह रही कि कुंवारे दिनों के ये 12 मित्र इस बार पत्नियों के साथ एक दूजे से रूबरू हुए।
देश के विभिन्न शहरों से यहां आकर इन सबने कॉलेज और हॉस्टल से निकलने के बाद की अपनी जीवन यात्रा साझा की। साथ ही कॉलेज और हॉस्टल जीवन की खुशनुमा यादों को फिर से जीते हुए खूब मौज मस्ती की। इस पुनर्मिलन में शामिल होने वालों में केंद्रीय मंत्री, राजस्थान के मंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, कांग्रेस के राष्ट्रीय महामंत्री,सांसद और विधायक रहे डॉ.सीपी जोशी प्रमुख रहे।


उदयपुर और बांसवाड़ा के विश्वविद्यालयों के कुलपति रहे इंद्रवर्धन त्रिवेदी इस आयोजन के सूत्रधार रहे। रेमंड्स ग्रुप की सभी कंपनियों के बोर्ड आफ डायरेक्टर्स के सदस्य व एक कंपनी समूह के अध्यक्ष शांतिलाल पोखरना (सीए) मुंबई से आए। जनसत्ता के राजस्थान व मध्यप्रदेश के पूर्व स्टेट ब्यूरो चीफ व पूर्व सूचना आयुक्त आत्मदीप भोपाल से आए। महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में विभिन्न कंपनियों के चार्टर्ड अकाउंटेंट रहे बीएम गुप्ता मुंबई से आए। दिल्ली व गुरुग्राम में चार्टर्ड अकाउंटेंट के रूप में नाम कमाने वाले राजेश पालीवाल जयपुर से आए। गुजरात में एशियन पेंट्स के वरिष्ठ अधिकारी रहे परेश शाह और गुजरात के चार्टर्ड अकाउंटेंट जयेश शाह नडियाद से आये । सोमानी टाइल्स के मलिक सुरेश सोमानी कपासन (चित्तौड़) से आए । गुजरात की नामी गिरामी आयात निर्यात कंपनी मिनर्वा मार्बल्स के मालिक हरीश नीमा अहमदाबाद से आए।वागड़ अंचल के प्रतिष्ठित ज्वेलर अशोक गोवाडिया सागवाड़ा से आये ।


अपनी बरसों पुरानी दोस्ती का जश्न मनाने के लिए खूबसूरत रिजॉर्ट में आयोजित इस कार्यक्रम में उन दिनों के किस्सों और एक दूजे की खूबियों की मधुर स्मृतियों को फिर से जिया गया, जब सभी एक साथ हॉस्टल और कॉलेज में समय बिताते थे। पुरानी तस्वीरें देखी गईं, दिलचस्प वाकए सुनाए गए और उन दिनों की छोटी-छोटी खुशियों को फिर से जिया गया। कैंप फायर के साथ नाच – गाने का लुत्फ भी लिया गया। एडवोकेट देवेंद्र हिरण ने अपनी गजलों से समा बांध दिया। उनकी पत्नी रुचिका हिरण ने भी सक्रियता दिखाई। मिट्टी से कलात्मक वस्तुएं बनाने की कला भी सिखाई गई।
इस पुनर्मिलन के अपने अनुभव सुनाते हुए सभी पतियों और पत्नियों ने इस सुनहरे मौके को भावुक और अविस्मरणीय बताया। जीवन के अलग-अलग रास्तों पर चलने के बाद इतने वर्षों बाद एक साथ आकर उन्होंने अपने रिश्तों को नई ऊर्जा दी। इस आयोजन ने साबित कर दिया कि समय और दूरी चाहे कितनी भी हो, सच्चे दोस्ती के बंधन हमेशा जीवित रहते हैं। यह आयोजन न केवल पुराने दोस्तों के लिए यादगार रहा, बल्कि इसने उनकी अगली पीढ़ी के लिए भी एक प्रेरणा पेश की कि दोस्ती और रिश्तों को बनाए रखने का महत्व और आनंद कितना बड़ा है। इस सार्थक आयोजन में मिले अनूठे आनंद से प्रेरित होकर सभी इस पर सहमत हुए कि अगला आयोजन बाली (इंडोनेशिया) की यात्रा के रूप में किया जाए।

Related posts:

वेंकटेश्वर कॉलेज ऑफ फिजियोथेरेपी में फ्रेशर एवं फेयरवेल कार्यक्रम 3 मई को

महावीरम अपार्टमेंट मार्ग : सिवरेज लाइन खोद दी, अब नहीं बना रहे सड़क, रोज उठ रहे धूल के गुबार

राजू भूतड़ा ने संभाला मंडल रेल प्रबंधक अजमेर का कार्यभार

Hindustan Zinc demonstrates environmental transparency by disclosing through CDP

मुख स्वच्छता दिवस पर दंत चिकित्सक की प्रस्तुतियों ने मन मोहा

श्रीजी प्रभु के शीतकाल की सेवा में तिलकायतश्री एवं श्री विशाल बावा पधारे नाथद्वारा

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने किये घाटावाली माताजी के दर्शन

जिंक ने जीता प्रतिष्ठित 16वां सीआईआई-आईटीसी सस्टेनेबिलिटी अवार्ड

कानोड़ मित्र मंडल का प्रात: भ्रमण एवं योग प्रशिक्षण शिविर संपन्न

सरकारी अनुमति से हो रहा आरटीडीसी होटल जयसमंद का रिनोवेशन कार्य : सुहालका

नारायण सेवा में गुरु पूर्णिंमा महोत्सव मनाया

Hindustan Zinc empowersover 10 Lakh young minds through quality education in the last 5 years