सांची ग्रुप द्वारा वूमन अचीवर्स अवाड्र्स सम्मान 2022 का आयोजन

विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिलाएं सम्मानित
उदयपुर।
सांची ग्रुप द्वारा शौर्यगढ़ रिसोर्ट एंड स्पा में ‘सम्मान 2022- वूमन अचीवर्स अवार्ड’ का आयोजन किया गया जिसमें समाज के लिए प्रेरणा की प्रतीक बनी विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 40 महिलाओं को मुख्य अतिथि बॉलीवुड अभिनेत्री नीलम कोठारी, आबूधाबी से हीज एक्सीलेंसी जुल्फीकार घडिय़ाली ग्लोबल पीस एम्बेडस्डर यूनाइटेड नेशंस यूनिवर्सिटी फॉर पीस, संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट ने सम्मानित किया।
इस अवसर पर सांची ग्रुप के चेयरमेन शांतिलाल मारू, सांची ग्रुप के डायरेक्टर संदीप मारू, चिराग मारू सोनाली मारू, सांची ग्रुप के नेशलन हेड सेल्स एंड मार्केटिंग मोहित शर्मा, सांची ग्रुप के हेड सेल्स एंड मार्केटिंग इंटरनेशनल हुसैन घीवाला, शौर्य कलेक्शन होटेल्स एंड रिजॉर्ट के जनरल मैनेजर रूपम सरकार उपस्थित थे। वूमन अचीवर्स के चयन की जूरी में हसीना चक्कीवाला, यूसीसीआई के पूर्व उपाध्यक्ष आशीष छाबड़ा, सोनाली मारू, रूपम सरकार शामिल थे।
अभिनेत्री नीलम कोठारी ने कहा कि महिला सशक्तिरण के लिये सांची ग्रुप द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम महिलाओं को और आगे बढऩे हेतु प्रोत्साहित करेगा। उन्होंने अपने फिल्मी कैरियर की जानकारी देते हुए कहा कि 16 वर्ष की उम्र में फिल्मों से जुडऩे के बाद 40 फिल्मों में कार्य कर उस समय के शीर्ष पर उन्होंने फिल्मी कैरियर से विदाई ली। करण जौहर ने उन्हें बॉलीवुड वाइफ्स से फिर से फिल्मीं दुनिया से जुडऩे का मौका दिया। नीलम ने कहा कि फिल्म से लेकर अपने पारिवारिक ज्वैलेरी बिजनेस से जुडऩे और सफलता में उनके परिवार का साथ और प्रोत्साहन महत्वपूर्ण रहा।
समारोह में शांतिलाल मारू ने कहा कि सांची सम्मान 2022 का उद्धेश्य महिलओं को उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रोत्साहन और बढ़ावा देना है जिससे वे प्रेरित हो। उन्होंने कहा कि महिलाओं को संविधान के अधिकारों के साथ ही समाज द्वारा अधिकार देने की आवश्यकता है ताकि वे कंधे से कंधा मिला कर समाज की उन्नती में योगदान दे सकें।
समारोह में शिक्षाविद्, शिक्षक, उद्यमी, कलाकार, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, बेंकर्स, आहार विशेषज्ञ, आभूषण, हस्तशिल्प और कला, योग, फिटनेस एवं वेलनेस, आयात और निर्यात, साहित्य, खेल, परामर्शदाता और सलाहकार, आर्किटेक्ट, फैशन, मीडिया, एविएशन, ब्यूटी एंड मेकओवर, रेडियो जॉकी, सहित अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने पर प्रीति शक्तावत, शिखा सक्सेना, अंजना सुखवाल, डॉ. वसुधा नीलमणि, डॉ. मोनिता बख्शी, अर्चना शक्तावत, श्वेता दुबे, सरोज शर्मा, पुष्पा सिंह, शिखा राठौड़, स्मृति केडिय़ा, मीना खमेसरा, रिद्धिमा खमेसरा, आस्था मुर्डिया, माधवी लोढ़ा, डॉ. दीपा सिंह, शिखा सिंघल, डॉ. शिल्पा गोयल, ममता मीनल राणावत, मीति गोदावत, प्रियंका जोशी, कुमारी विजयश्री शक्तावत, लब्धी सुराणा, मीता खतूरिया, ममता तलेसरा, सौम्या लूथरा, प्रतीक्षा दवे, माहिया चितारा, आकृति मलिक, जिगीशा जोशी, अलका शर्मा, कनिषा मेहता, प्रियंका अर्जुन, एरिका अब्राहम, सुचिता नागोरी को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सीपीएस एवं रॉकवुड स्कूल की डायरेक्टर अलका शर्मा को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रदान किया गया। दिल्ली के एका बॉलीवुड रॉक बैण्ड की धमाकेदार प्रस्तुतियों ने सबका मन मोह लिया।
सोनाली मारू ने बताया कि महिला अचीवर्स अवार्ड की स्थापना महिलाओं की उद्यमशीलता, मानवीय क्षमता का उपयोग करने, सांस्कृतिक और सामाजिक कल्याण के साथ समुदाय और राष्ट्र की सेवा करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए की गई है। सांची ग्रुप का मानना है कि सफल महिलाओं को न केवल इसलिए पहचाना जाना चाहिए क्योंकि वे सराहना की पात्र हैं बल्कि इसलिए भी पहचाना जाना चाहिए कि वे सभी बाधाओं का सामना करने, विजयी और आत्मविश्वास से उभरने के लिए प्रोत्साहित भी करती हैं।
कार्यक्रम के समापन पर सांची ग्रुप की डायरेक्टर मोनिका मारू ने अतिथियों एवं समारोह में उपस्थित गणमान्य नागरिकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के वेन्यू एवं हॉस्पिटिलिटी पार्टनर शौर्यगढ़ रिसोर्ट एंड स्पा, टे्रवल पार्टनर डिस्कवरी ट्यूर्स थे।
उल्लेखनीय है कि सांची ग्रुप रियल स्टेट में 1975 से सक्रिय हैं। राजस्थान की सबसे बड़ी टाउनशिप का निर्माण सांची ग्रुप ने ही किया है। अपनी स्थापना से ही, सांची समूह का प्राथमिक व्यवसाय (इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण) रहा है। आज, कंपनी अपनी परियोजनाओं के लिए -उपलब्धियों के प्रभावशाली पोर्टफोलियो के साथ जाना-माना नाम है। सांची ग्रुप ने 20 से अधिक परियोजनाओं को शहर में क्रियान्वित किया है जो लगातार उच्च गुणवत्ता वाले मानकों पर खरी उतरती हैं।

Related posts:

जयपुर टैंकर ब्लास्ट - एक जली बस उदयपुर की

इतिहास में पन्नाधाय का योगदान कभी नहीं भुलाया जा सकता - राजनाथ सिंह

ग्रामीण कारीगरों, एसएचजी और सूक्ष्म उद्यमियों के लिए कार्यशाला का आयोजन

डॉ. लक्ष्यराजसिंह ने केदारेश्वर महादेव की विशेष पूजा-अर्चना की

महिला समृद्धि बैंक अखिल भारतीय स्तर पर दो अवार्डों से सम्मानित

डॉ. सारंगदेवोत सम्प्रति संस्थान के अध्यक्ष बने

महाराणा प्रताप स्मारक अभियान संस्था के सदस्यता अभियान की शुरुआत सिटी पैलेस में डॉ. लक्ष्यराज सिंह मे...

एचडीएफसी बैंक द्वारा सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम्स का उद्घाटन

HDFC Bank Launches Pragati Savings Account for Semi-Urbanand Rural India

Hindustan Zinc Recognized for Pioneering LGBTQIA+ Inclusion Efforts at the 3rd National Transgender ...

अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में सेंट एन्थोनिज के छात्रों का चयन

Vinay Electrical Solutions launches its exclusive showroom in Udaipur