विश्व प्रतिमा दिवस पर जनाना महल में हुई कार्यशाला

उदयपुर : महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन की ओर से सिटी पैलेस के ऐतिहासिक जनाना महल में विश्व प्रतिमा दिवस पर कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें सिटी पेलेस संग्रहालय में रखी मूर्तियों के बारे में स्कूल एवं विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों को प्राचीन पाषाण निर्मित मूर्तियों की विभिन्न जानकारियों से अवगत करवाया गया।
मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के विजुअल आर्ट में अध्ययनरत विद्यार्थियों और पेसिफिक कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स के विद्यार्थियों को सिटी पैलेस की स्कल्पचर गैलेरी का भ्रमण करवाया गया और इस दौरान सिटी पैलेस के क्यूरेटर डॉ. हंसमुख सेठ ने पाषाण मूर्तियों के बारे में सविस्तार से जानकारियां दी। वहीं कार्यशाला में जयपुर की मूर्तिकार दीपिका रावजानी द्वारा महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल के बच्चों को मूर्तिकला की जानकारी के साथ उन्हें क्ले द्वारा मूर्ति निर्माण की कला सिखलाई।
महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. मयंक गुप्ता ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय प्रतिमा दिवस अप्रैल के अन्तिम शनिवार को मनाया जाता है। यह दिवस मूर्तिकला के प्रति जागरूकता बढ़ाने और कलाकारों को प्रोत्साहित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर हमें प्रदान करता है। जो मूर्तिकला के महत्व और उनकी विविधता को प्रदर्शित करते हुए हमारी धरोहरों के प्रति सम्मान को दर्शाता है।
सिटी पैलेस में हुई विश्व प्रतिमा दिवस कार्यशाला में मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के विजुअल आर्ट्स एवं पेसिफिक कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स के विद्यार्थियों संग पेसिफिक कॉलेज के प्रो. राजेश के. यादव सम्मिलित हुए।

Related posts:

हिंदुस्तान जिंक में 53वां राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह आयोजित

श्री सम्मेद शिखरजी को पर्यटक स्थल घोषित करने का कड़ा विरोध

पिम्स में पांच माह की बच्ची की सफल सर्जरी

उदयपुर जिला प्रशासन की अपील : कांटेक्ट ट्रेसिंग से करें प्रशासन की मदद

हिन्दुस्तान जिंक के सहयोग से संचालित घाटा वाली माताजी किसान उत्पादक कंपनी बनी सशक्तिकरण की मिसाल

अभिवंदना समुह गान प्रतियोगिता से हुआ आठ दिवसीय दीक्षा कल्याण महोत्सव का शुभारंम  

Tata Hitachi displays its tough and powerful Hydraulic Excavatorsat the India Stonemart 2022

कोरोना से जंग-सेवा के संग

हिंदुस्तान जिंक से पहले एलएनजी वाहन को झंडी दिखाकर रवाना किया

Hindustan Zinc organizes cattle health camps in Rajasthan under SAMADHAN project

पिम्स हॉस्पिटल में दक्षिणी राजस्थान में पहला दोनों कानों का कांकलियर इम्प्लान्ट का सफल ऑपरेशन

नारायण सेवा ने घर बैठे दिव्यांगों को वेबिनार से जोड़ दी परामर्श