उदयपुर। पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (पिम्स हॉस्पिटल) उमरड़ा तथा मेडट्रॉनिक कंपनी के संयुक्त तत्वावधान में लैप्रोस्कोपिक सर्जरी पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में सर्जरी विभाग के डॉक्टर्स व रेसिडेंट्स ने भाग लिया जिसमें लैप्रोस्कोपिक सर्जरी से सम्बन्धित बारीकियों व इक्विपमेंट्स पर जानकारी दी गई। कार्यशाला के समन्वयन सर्जरी विभाग के डॉ. पार्थसारथी होटा ने किया।