“अनलीशिंग द पॉवर ऑफ़ एआई एजेंट्स” विषय पर कार्यशाला का आयोजन

उदयपुर : डिपार्टमेंट ऑफ कंप्यूटर साइंस एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी) में “अनलीशिंग द पॉवर ऑफ़ एआई एजेंट्स” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को एआई एजेंट्स की क्षमता, उनके व्यावहारिक उपयोग और भविष्य की संभावनाओं से परिचित कराना था। कार्यक्रम की शुरुआत विभाग की निदेशक प्रो. मंजू माण्डोत द्वारा अतिथियों एवं विद्यार्थियों के स्वागत संबोधन से हुई। उन्होंने कहा कि आधुनिक युग में आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस तेजी से हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बनता जा रहा है। एआई तकनीक ने न केवल हमारे दैनिक कार्यों को सरल बनाया है बल्कि अनेक क्षेत्रों में नवाचार के नए अवसर भी प्रदान किए हैं।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता, आईबीएम स्किल्स बिल्ड के एआई ट्रेनर यश रावल ने विद्यार्थियों को एआई एजेंट्स की कार्यप्रणाली को सैद्धांतिक और प्रायोगिक दोनों दृष्टिकोणों से समझाया। उन्होंने एक लाइव डेमो के माध्यम से यह प्रदर्शित किया कि एआई किस प्रकार विभिन्न क्षेत्रों में क्रांतिकारी परिवर्तन ला रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले समय में एआई एजेंट्स का उपयोग और अधिक प्रभावी, व्यापक तथा उद्योगों के लिए अनिवार्य होता जाएगा।
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद् ज्ञापन डॉ. मनीष श्रीमाली ने दिया तथा संचालन डॉ. भरत सुखवाल ने किया। कार्यशाला के दौरान संकाय सदस्य, डॉ. भारत सिंह देवड़ा, डॉ. गौरव गर्ग, डॉ. दिलीप चौधरी, मुकेश नाथ, दुर्गाशंकर और त्रिभुवन सिंह बमनिया उपस्थित रहे। सभी संकाय सदस्यों ने विद्यार्थियों के साथ संवाद किया, विचार साझा किए तथा उनके प्रश्नों का समाधान किया। यह कार्यशाला विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध हुई। इससे उन्हें एआई एजेंट्स, नवीनतम तकनीकी विकास एवं एआई के व्यावसायिक और औद्योगिक उपयोग के बारे में गहन जानकारी प्राप्त हुई। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विभाग के सभी संकाय सदस्यों और विद्यार्थियों ने सक्रिय भूमिका निभाई।

Related posts:

मुख्य सचिव ने उदयपुर में ली संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक

ICICI Bank stands in solidarity with Rajasthan Government to fight COVID-19 pandemic

दिव्यांग एवं गुरुकुल के बच्चों ने हर्षोल्लास से मनाई बसंत पंचमी

आरएमवी, रेजीडेंसी, धानमंडी स्कूल तथा महिला जेल में सैनेट्री नैपकीन बांटे

उदयपुर में कोरोना ने बढ़ाई चिंता, मंगलवार को मिले 403 रोगी

आदित्य बिड़ला हेल्थ इंश्योरेंस ने फुल-सर्विस ब्रांच के साथ उदयपुर में रखा कदम

Radisson Blu Palace Resort and Spa, Udaipur, recognized as the Best Destination Wedding Resort of th...

बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिए स्वर्ण प्राशन है वरदान : डॉ. औदिच्य

पीआईएमएस अस्पताल में विश्व जनसंख्या दिवस मनाया

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा बिछड़ी में नवनिर्मित सामुदायिक भवन एवं बालिका षौचालय का उद्घाटन

अशोक गहलोत का एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत

दुर्लभ द्विलिंगीय नवजात को पीआईएमएस उमरड़ा में मिली राहत