उदयपुर। साई तिरूपति विश्वविद्यालय, उमरड़ा से सम्बद्ध पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (पिम्स) हॉस्पिटल, वेंकटेश्वर कॉलेज ऑफ नर्सिंग एवं यूनिवर्सिटी के समस्त स्टाफ ने विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर व्यसन मुक्ति की शपथ लेकर समाज को तम्बाकू मुक्त बनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। धूम्रपान करने वालों को मुंह और गले का कैंसर हो सकता है और फैंफड़े खराब हो जाते हैं। इससे प्रतिवर्ष सैंकड़ों लोगों की मृत्यु हो जाती है।