वसंत पंचमी : भारतीय ज्ञान परंपरा के पुनर्जागरण का पर्व – माँ सरस्वती पूजन का वैचारिक आयोजन

उदयपुर। भारतीय ज्ञान परंपरा, सनातन संस्कृति एवं राष्ट्रबोध के आलोक में शिक्षा को जीवन निर्माण की प्रक्रिया के रूप में प्रतिष्ठित करने के उद्देश्य से जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी) के संघटक डिपार्टमेंट ऑफ कंप्यूटर साइंस एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी तथा भारतीय शिक्षण मंडल, चित्तौड़ प्रांत – उदयपुर महानगर के संयुक्त तत्वावधान में वसंत पंचमी महोत्सव के पावन अवसर पर माँ सरस्वती के विधिवत पूजन एवं वैचारिक आयोजन का गरिमामय आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ। पूजन के माध्यम से विद्या, विवेक, संस्कार, सृजनशीलता तथा समाजोपयोगी ज्ञान के प्रति सामूहिक श्रद्धा अर्पित की गई। इस अवसर पर संपूर्ण परिसर आध्यात्मिक चेतना, शैक्षणिक गरिमा एवं सकारात्मक ऊर्जा से ओतप्रोत रहा।
विभाग की निदेशक प्रो. मंजू माण्डोत ने कहा कि वसंत पंचमी केवल ऋतु परिवर्तन का उत्सव नहीं, बल्कि भारतीय सभ्यता में ज्ञान के पुनर्जागरण का प्रतीक पर्व है। माँ सरस्वती का पूजन हमें स्मरण कराता है कि शिक्षा का मूल उद्देश्य केवल कौशल विकास नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण, राष्ट्रबोध एवं समाज के प्रति उत्तरदायित्व का विकास है। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय शिक्षण मंडल द्वारा प्रवर्तित शैक्षणिक दृष्टि भारतीयता-आधारित शिक्षा व्यवस्था के पुनर्स्थापन की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
कार्यक्रम के दौरान यह भाव विशेष रूप से रेखांकित किया गया कि भारतीय परंपरा में विद्या को साधना तथा शिक्षक को राष्ट्रनिर्माता के रूप में देखा गया है। माँ सरस्वती पूजन के माध्यम से इस सनातन दृष्टि को वर्तमान शैक्षणिक परिवेश में पुनः प्रतिष्ठित करने का सार्थक प्रयास किया गया। पूजन उपरांत प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें सभी संकाय सदस्यों एवं विद्यार्थियों ने सहभागिता करते हुए आत्मीयता एवं सामूहिकता का अनुभव किया। इस महोत्सव का समापन सामूहिक वन्दे मातरम् गान के साथ हुआ। यह आयोजन शिक्षा को उसकी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ने तथा भारतीय मूल्यों के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने का सशक्त माध्यम सिद्ध हुआ।
पूजा अर्चना साहित्य संस्थान के डॉ. कुलशेखर व्यास द्वारा की गई। इस अवसर पर विभाग के संकाय सदस्य डॉ. भारतसिंह देवड़ा, डॉ. प्रदीपसिंह शक्तावत, डॉ. भरत सुखवाल, डॉ. दिलीप चौधरी, दुर्गाशंकर, मुकेश नाथ, त्रिभुवन सिंह बमनिया, मानसी नागर, मनोज यादव एवं चिराग दवे सहित अनेक शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
समग्र कार्यक्रम अत्यंत श्रद्धा, अनुशासन एवं वैचारिक गरिमा के साथ संपन्न हुआ। समापन अवसर पर सभी उपस्थित जनों ने भारतीय संस्कृति, ज्ञान परंपरा एवं राष्ट्रहित के प्रति समर्पण का संकल्प लेते हुए वसंत पंचमी महोत्सव की मंगलकामनाएं व्यक्त कीं।

Related posts:

Zinc wins CII-Dxaward for ‘Best Practice in Digital Transformation 2021’

आरएनटी मेडिकल कॉलेज की पत्रिका 'संवाद' का विमोचन

श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था मेवाड की कार्यकारिणी घोषित

आचार्य भिक्षु के 220वें चरमोत्सव पर 220 श्रावक श्राविका ने किए उपवास

प्रेम प्रसंग में युवक ने की प्रेमिका की हत्या

उदयपुर में शुक्रवार को मिले 6 कोरोना संक्रमित

हिन्दुस्तान जिंक को एलएसीपी विजन अवार्ड्स में प्लेटिनम, मटेरियल कैटेगरी में ग्लोबली नंबर 1

Sayaji Group Launches Its First Hotel in Udaipur, Unveiling Enrise by Sayaji

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा जागरूकता सत्र आयोजित

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अस्पताल जाकर नरेन्द्र की जानी कुशलक्षेम

Hindustan Zinc celebrates Cyber Security Awareness Month with employees and local communities

कोकिलाबेन, अनिल एवं टिना अंबानी ने किये श्रीजी प्रभु की श्याम घटा के दर्शन