हिंदुस्तान जिंक को सीएसआर जर्नल एक्सीलेंस अवार्ड्स 2021

जिंक फुटबॉल अकादमी और सखी पहल के लिए मिला सम्मान
उदयपुर।
देश के एक मात्र एकीकृत जस्ता-सीसा-चांदी उत्पादक हिन्दुस्तान जिं़क को सीएसआर जर्नल का चौथे संस्करण में सीएसआर जर्नल उत्कृष्टता पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया। मुंबई में आयोजित पुरस्कार समारोह के दौरान कंपनी को दो प्रमुख सीएसआर परियोजनाओं, जिंक फुटबॉल एवं सखी पहल के लिए प्रदान किया गया। फुटबॉल परियोजना के माध्यम से देश में बुनियादी स्तर पर फुटबॉल को बढ़ावा दिया जा रहा है एवं सखी परियोजना भविष्य की महिला उद्यमियों को सशक्त बना रही है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी और सुधीर मुनगंटीवार, मंत्री वित्त एवं नियोजन, वन महाराष्ट्र सरकार की उपस्थिति में कंपनी को यह पुरस्कार प्रदान किये गये। हिन्दुस्तान जिं़क की सीएसआर हेड अनुपम निधि ने यह पुरस्कार प्राप्त किया।


हिंदुस्तान जिंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण मिश्रा ने कहा कि हमारी परियोजनाओं जिंक फुटबॉल अकादमी और महिला सशक्तिकरण पहल, के लिए प्रतिष्ठित सीएसआर जर्नल एक्सीलेंस अवार्ड्स 2021 प्राप्त करना गौरव की बात है। जिंक में हम समाज एवं सर्वांगीण विकास के प्रति प्रतिबद्ध है। जिंक समुदाय को पुनः लौटाने के अपने मूल दर्शन का पालन करता है। यह सम्मान हमारे प्रयासों के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है।
सीएसआर जर्नल एक्सीलेंस अवार्ड सामाजिक परिवर्तन में उत्कृष्ट योगदान के लिए कंपनियों को मान्यता और सम्मानित करता है। उत्कृष्टता पुरस्कार 2021 मानवीय पहलों में व्यक्तियों और संगठनों के जिम्मेदार नेतृत्व पर प्रकाश डालता है। सात पुरस्कार श्रेणियों में कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के क्षेत्र में नवीन और सर्वोत्तम प्रथाओं का सम्मान करता है। कृषि और ग्रामीण विकास, कोविड-19 राहत, शिक्षा और कौशल प्रशिक्षण, पर्यावरण, स्वास्थ्य और स्वच्छता, खेल और महिला अधिकारिता और बाल कल्याण श्रेणियों में से हैं।
एक जिम्मेदार कॉर्पोरेट के रूप में जिंक अपने संचालन के आसपास के क्षेत्र समुदायों को बढ़ावा देने और बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। उनके विकास, विकास और कल्याण में लगातार पहल और निवेश के माध्यम से, सभी के समग्र विकास को सक्षम करने का प्रयास करता है। इस दर्शन के साथ कि हर बच्चे को खेलने का अवसर मिलना चाहिए। जिंक फुटबॉल ने 12 सामुदायिक फुटबॉल सुविधाएं विकसित की हैं जहां 350़ लड़के और लड़कियां प्रमाणित कोचों से फुटबॉल प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं। विश्वस्तरीय सुविधाओं के साथ एक आवासीय अकादमी और देश का पहला श्प्रौद्योगिकी आधारित फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र जावर में इस प्रयास के केंद्र में है।
कंपनी की अन्य महत्वपूर्ण पहल सखी राजस्थान के 5 जिलों मेें संचालित है। प्रमुख परियोजना का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से साथ लाना और उनके नेतृत्व, कौशल विकास और उद्यमिता कौशल को मजबूत करना है। इन एसएचजी महिलाओं को ग्रामीण उद्यमी बनने के लिए प्रशिक्षित करने के लिए 250़ महिलाओं के साथ मसाले, दालें और अचार आधारित सूक्ष्म उद्यम स्थापित किए गए हैं। जिंक अपने संचालन क्षेत्र के आसपास के ग्रामीण और आदिवासी लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत है। कंपनी भारत में शीर्ष 15 सीएसआर व्यय करने वालों में से है और वर्तमान में राजस्थान के 184, उत्तराखंड के 5 और गुजरात के 16 गांवों में 7 लाख लोगों तक पहुंच रही है।

Related posts:

शेयर बाज़ार में कई शेयरों से निवेशकों को हुआ भारी नुकसान

KBC Global Limited Singapore based Fund Maybank Kim Eng Securities Picks up Stake

Vedanta steps up efforts to provide healthcare in Rajasthan

दुर्लभ बीमारी का बिना सर्जरी के सफल इलाज

साध्वीश्री सुदर्शना श्रीजी एवं सहवर्ती साध्वीश्री ठाणा 5 का मंगल चातुर्मास प्रवेश

उदयपुर जिंक सिटी में होने वाली वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन के लिए रजिस्टेªशन शुरू

महाराणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट बैठक

नए जमाने की जिंक आधारित बैटरी तकनीक के लिए हिंदुस्तान जिंक और जेएनसीएएसआर के बीच एमओयू

विश्व डायबिटीज डे पर नर्सेज को दी रोगियों की देखभाल की ट्रेनिंग

विश्व एड्स दिवस पर ट्रांसपोर्ट नगर में जागरूकता अभियान

‘माई स्पेस श्रीनंदा’ एवं रेस्टोरेंट ‘अप द स्काई लॉज’ का शुभारंभ

JK Tyre inaugurates India’s first Tyre Buffing and Grinding machine (Wet Grip on Worn Tyre) at NATRA...