आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ और एयरटेल पेमेंट्स बैंक में भागीदारी

दयपुर। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने एयरटेल पेमेंट्स बैंक के साथ कॉर्पोरेट एजेंसी समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। एयरटेल पेमेंट्स बैंक ग्राहकों के पास अब जीवन बीमा और बचत योजनाओं तक आसान पहुंच होगी, जिससे वे अपने परिवारों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान कर सकेंगे और लम्बी सेविंग कर सकेंगे।
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस के प्रबंध निदेशक और सीईओ एन. एस. कन्नन ने कहा कि इस पार्टनरशिप का उद्देश्य एयरटेल पेमेंट्स बैंक के विस्तृत वितरण नेटवर्क और डिजिटल पहुंच का लाभ उठा कर आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस के बेजोड़ और किफायती जीवन बीमा उत्पादों को लाखों भारतीयों तक पहुंचाना है। शुरुआती कदमों में एयरटेल पेमेंट्स बैंक के ग्राहकों को आईसीआईसीआई प्रू आईप्रोटेक्ट स्मार्ट जैसे प्रोटेक्शन प्लेटफार्म और आईसीआईसीआई प्रू अनमोल बचत सेविंग प्लेटफार्म उपलब्ध करवाया जाएगा। आईसीआईसीआई प्रू अनमोल बचत स्कीम एक अद्वितीय माइक्रो-बीमा उत्पाद है जो कम कीमत में बचत और सुरक्षा के दोहरे लाभ प्रदान करता है, जहां इसे कम कीमत के लिए तैयार किया गया है जबकि आईसीआईसीआई प्रू आईप्रोटेक्ट स्मार्ट एक टर्म प्लान है जो सुरक्षा प्रदान करता है।
एयरटेल पेमेंट्स बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुब्रत बिस्वास ने कहा कि हमारे व्यापक वितरण नेटवर्क और डिजिटल पहुंच का फायदा देते हुए हम कम कीमत में बेजोड़ बीमा उत्पादों के गुलदस्ते की पेशकश करने के लिए आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस के साथ साझेदारी करके खुश हैं। हमारी यह साझेदारी, आॢथक रूप से समावेशी समाज बनाने के लिए भारत सरकार के दृष्टिकोण में योगदान देने के लिए एक और कदम है।

Related posts:

Paytm brings Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana (PMJAY) health insurance on its app,  ​​enables Indian...

आईटेल ने खोला नया एक्सक्लूसिव एक्सपीरियंशल स्टोर 

Dettol Banega Swasth India Launches India’s First Music Album on Hygiene- ‘Folk Music for a Swasth I...

JK Tyre & Industries Ltd appoints Anuj Kathuria as President (India)

Motorola launches razr 50 ultra

हिंदुस्तान जिंक द्वारा ओरडी में आरओ प्लांट और डबोक में वाटर एटीएम का उद्घाटन

हिन्दुस्तान जिंक युवाओं को अपना कल संवारने के लिए सशक्त बनाकर मनाता है राष्ट्रीय युवा दिवस

जिंक एसएचआरएम एचआर अवार्ड्स में 2 पुरस्कारों से सम्मानित

स्वास्थ्यपरक उत्पादों के प्रति बढ़ती आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए एमवे का सब्जी और फलों की हाइजीन कैट...

SS Innovations Unveils India’s First Mobile Tele-Surgical Unit, MantraM, at the Second Global SMRSC ...

IIT Kharagpur’s Annual Global Business Model Competition, Empresario Launched

जिंक 'लीडरशिप इन एचआर एक्सीलेंस' से सम्मानित