आलोक स्कूल में डॉ. संपदानंद मिश्र की पुस्तकों का कोर्स प्रारंभ

उदयपुर। स्वरोपण संस्था के संस्थापक पुरुषोत्तम एवं प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर तथा भारत विकास परिषद मेवाड़ के अध्यक्ष प्रशांत व्यास ने आलोक संस्थान के निदेशक डॉ. प्रदीप कुमावत से भेंट की। भेंट का मुख्य उद्देश्य जानेमाने संस्कृत विद्वान एवं श्री अरविंद फाउंडेशन के निदेशक डॉ. सम्पदानन्द मिश्र की पुस्तकों को कोर्स स्कूल में प्रारंभ करने का था। इन पुस्तकों में प्राथमिक शिक्षा स्तर पर संस्कृति रोपित करने के साथ ही संस्कृत के प्रति आदर व उत्साह उत्पन्न कर बच्चों के समग्र मानसिक, शारीरिक विकास को प्रगति देना है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2012 में राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने उन्हें महर्षि वादरायण व्यास सम्मान से विभूषित किया था। इस दौरान मिश्र ने राष्ट्रपति को कुछ पुस्तकें भी भेंट की थी।
डॉ. कृमावत ने बताया कि संस्कृत निश्चित रूप से बच्चों के मस्तिष्क विकास, उनके अचार विचार की शुद्वता एवं शारिरिक क्षमता को बढ़ाने हेतु महत्वपूर्ण उपाय सिद्ध होगी। आलोक संस्थान में इस कोर्स को आरंभ किया जाएगा और भारत विकास परिषद मेवाड़ के 14वें स्थापना दिवस पर यह कोर्स की विधिवत शुभारंभ करने की घोषणा कर प्रसन्नता हो रही है। डॉ. कुमावत ने स्वरोपण संस्था के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर प्रशांत व्यास एवं संस्थापक पुरुषोत्तम को धन्यवाद देते हुए डॉ. सम्पानन्द मिश्र के योगदान की सराहना की। इस दौरान आलोक स्कूल, हिरण मगरी सेक्टर 11 के प्रधानाचार्य शशांक टांक, पीआरओ मनमोहन भटनागर, शिक्षा प्रभारी श्रीमती सुनीता सिंह, श्रीमती बानी मजूमदार, संस्कृत विभाग के प्रभारी बिहारीलाल के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

Related posts:

हिन्दुस्तान जिंक प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों को बोनस एवं एक्सग्रेसीया की घोषणा
“हिन्दुस्तान जिंक की सखी महिलाएं अब डिजिटल”
दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न
दिन दहाड़े वृद्धा के गले से लूटी दो तोले की चैन
हिन्दुस्तान जिंक द्वारा बिछड़ी में नवनिर्मित सामुदायिक भवन एवं बालिका षौचालय का उद्घाटन
जटिल सर्जरी से नवजात को मिला नया जीवन
कैंसर अवेयरनेस पर परिचर्चा
हिन्दुस्तान जिंक द्वारा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम
World Water Day Celebration
हिंदुस्तान जिंक की समाधान परियोजना से जुड़े किसानों ने जावर में मनाया विश्व पशु कल्याण दिवस
देबारी फायर सेफ्टी की तत्परता से टली बड़ी घटना
ओलंपिक्स फेस्टिवल में खेल परिचर्चा का आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *