इम्पीरियल ब्लू सुपरहिट नाइट्स में हास्य और संगीत का अनूठा ताल-मेल प्रस्तुत करेगा

उदयपुर। इम्पीरियल ब्लू सुपरहिट नाइट्स भारत के 11 शहरों में जाने के लिये तैयार रॉक एंड लोलका छठा सीजन प्रस्तुत करते हुए गर्वान्वित है। इस टूर की शुरूआत 24 नवंबर को गुवाहाटी से हुई। नये कॉन्सेप्ट के जरिये दर्शक मेन विल बी मेनके वास्तविक क्षणों का आनंद लेंगे, जहाँ हास्य की भारी खुराक के साथ ऊर्जावान सजीव संगीत होगा, जो इसे एक यादगार रात का संपूर्ण गंतव्य बनाएगा। सुपरहिट नाइट्स में प्रतिभावान संगीतकार और हास्य कलाकार प्रदर्शन करेंगे और इन दोनों के मिलन को देखकर दर्शक रॉक एन लोलकहेंगे।

सीजन 6 में विशाल-शेखर, सुनील ग्रोवर, जस्सी गिल, जुबीन गर्ग, बी पाक और केके-मोहन, जो सजीव मनोरंजन का नया मापदंड निर्मित करने के लिये तैयार हैं। यह टूर जोरहट (30 नवंबर), आसनसोल (1 दिसंबर), डिब्रूगढ (8 दिसंबर), जयपुर (14 दिसंबर), बैंगलोर (11 जनवरी), कोलकाता (12 जनवरी), अंबाला (19 जनवरी), मैंगलोर (1 फरवरी), हैदराबाद (8 फरवरी) और अंत में विजाग (15 फरवरी 2020) पहुँचेगा। पर्नोड रिकार्ड इंडिया के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर कार्तित मोहिन्द्रा ने कहा कि इम्पीरियल ब्लू सुपरहिट नाइट्स ऐसे अनुभव देता है, जहाँ पुरूष अंततः विश्राम करते हैं और खद को ऐसी शाम में डूबा देते हैं, जिसमें वे अपने नजदीकी दोस्तों के साथ अपने शौक का मजा लेते हैं। इस वर्ष दर्शकों के साथ हमारा जुडाव बेहतर होगा, क्योंकि उन्हें हास्य और संगीत पसंद हैं। ऐसे अद्भुत मनोरंजनकर्ताओं के साथ हम इम्पीरियल ब्लू सुपरहिट नाइट्स को पहले से कहीं बडे और आकर्षक स्वरूप में प्रस्तुत करने के लिये तैयार हैं। उल्लेखनीय है कि इम्पीरियल ब्लू सुपरहिट नाइट्स के पिछले सीजन में नेहा कक्कड ने 7 शहरों में प्रस्तुति दी थी, जहाँ 100,000 से अधिक दर्शक इम्पीरियल ब्लू सुपरहिट नाइट्स में उपस्थित हुए थे और उन्हें यादगार अनुभव मिला।

Related posts:

Amazon expands its Pantry service to over 300 cities in India
पिम्स में कम समय में जन्मे बच्चे का सफल उपचार
दो दिवसीय राष्ट्रीय कृष्णमयी संगोष्ठी का हुआ छंदमयी समापन
Dr. Vikram Shah honoured with “Healthcare Personality of the Year 2023” Award by FICCI
Marwadi University Announces Online Admissions and New Hybrid Learning Model for the Year 2020-21
एचडीएफसी बैंक ने ग्लोबल ट्रेड एंड फॉरेक्स टॉक्स की शुरुआत की
दिव्यांग खिलाड़ियों से मिलती है ऊर्जा और प्रेरणा- केंद्रीय मंत्री शेखावत
एचडीएफसी बैंक ने मर्चैंट्स के लिए स्मार्टहब व्यापार लॉन्च किया
हिंदुस्तान जिंक 14वें सीआईआई नेशनल एचआर अवार्ड में एक्सीलेंस पुरस्कार से सम्मानित
परीक्षाओं के दबाव में जीवन को खोना हमारी सामाजिक विफलता : राजनाथ सिंह
सांसद मीणा व चम्पावत ने की रेलमंत्री से मुलाकात
अधिवक्ता डाॅ. प्रवीण खण्डेलवाल ने अतिरिक्त महाधिवक्ता का पद भार किया ग्रहण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *