इम्पीरियल ब्लू सुपरहिट नाइट्स में हास्य और संगीत का अनूठा ताल-मेल प्रस्तुत करेगा

उदयपुर। इम्पीरियल ब्लू सुपरहिट नाइट्स भारत के 11 शहरों में जाने के लिये तैयार रॉक एंड लोलका छठा सीजन प्रस्तुत करते हुए गर्वान्वित है। इस टूर की शुरूआत 24 नवंबर को गुवाहाटी से हुई। नये कॉन्सेप्ट के जरिये दर्शक मेन विल बी मेनके वास्तविक क्षणों का आनंद लेंगे, जहाँ हास्य की भारी खुराक के साथ ऊर्जावान सजीव संगीत होगा, जो इसे एक यादगार रात का संपूर्ण गंतव्य बनाएगा। सुपरहिट नाइट्स में प्रतिभावान संगीतकार और हास्य कलाकार प्रदर्शन करेंगे और इन दोनों के मिलन को देखकर दर्शक रॉक एन लोलकहेंगे।

सीजन 6 में विशाल-शेखर, सुनील ग्रोवर, जस्सी गिल, जुबीन गर्ग, बी पाक और केके-मोहन, जो सजीव मनोरंजन का नया मापदंड निर्मित करने के लिये तैयार हैं। यह टूर जोरहट (30 नवंबर), आसनसोल (1 दिसंबर), डिब्रूगढ (8 दिसंबर), जयपुर (14 दिसंबर), बैंगलोर (11 जनवरी), कोलकाता (12 जनवरी), अंबाला (19 जनवरी), मैंगलोर (1 फरवरी), हैदराबाद (8 फरवरी) और अंत में विजाग (15 फरवरी 2020) पहुँचेगा। पर्नोड रिकार्ड इंडिया के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर कार्तित मोहिन्द्रा ने कहा कि इम्पीरियल ब्लू सुपरहिट नाइट्स ऐसे अनुभव देता है, जहाँ पुरूष अंततः विश्राम करते हैं और खद को ऐसी शाम में डूबा देते हैं, जिसमें वे अपने नजदीकी दोस्तों के साथ अपने शौक का मजा लेते हैं। इस वर्ष दर्शकों के साथ हमारा जुडाव बेहतर होगा, क्योंकि उन्हें हास्य और संगीत पसंद हैं। ऐसे अद्भुत मनोरंजनकर्ताओं के साथ हम इम्पीरियल ब्लू सुपरहिट नाइट्स को पहले से कहीं बडे और आकर्षक स्वरूप में प्रस्तुत करने के लिये तैयार हैं। उल्लेखनीय है कि इम्पीरियल ब्लू सुपरहिट नाइट्स के पिछले सीजन में नेहा कक्कड ने 7 शहरों में प्रस्तुति दी थी, जहाँ 100,000 से अधिक दर्शक इम्पीरियल ब्लू सुपरहिट नाइट्स में उपस्थित हुए थे और उन्हें यादगार अनुभव मिला।

Related posts:

सर्व समाज की बैठक कल

विशाल नि:शुल्क 31वां पांच दिवसीय पंचकर्म चिकित्सा शिविर 3 जून से

दो दिवसीय स्पोर्ट्स इंजरी और आर्थ्रोस्कोपी कांफ्रेंस का आयोजन

HDFC Bank Launches Mega Car Loan Mela in Central India and Maharashtra

कन्हैयालाल हत्याकांड के मुख्य गवाह से मिली वसुंधरा राजे

HDFC Bank to conduct national‘ Blood Donation Drive’ on December 9

महिला दुग्ध किसानों ने आईडीएफ वल्र्ड डेयरी समिट 2022 में अपनी शक्ति दिखाई

राज्य सरकार युवाओं को दे रही रोजगार के सुनहरे अवसर: मुख्यमंत्री

‘जीवन जीने का नया अंदाज’ कार्यक्रम रविवार को

अब 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगी होम वोटिंग सुविधा

उदपुरा में भंवर रणजीतसिंह का गोळ बींटी समारोह

Azim Premji University to hold three-day exhibition of Schoolbooks Archive in Udaipur from July 19