इम्पीरियल ब्लू सुपरहिट नाइट्स में हास्य और संगीत का अनूठा ताल-मेल प्रस्तुत करेगा

उदयपुर। इम्पीरियल ब्लू सुपरहिट नाइट्स भारत के 11 शहरों में जाने के लिये तैयार रॉक एंड लोलका छठा सीजन प्रस्तुत करते हुए गर्वान्वित है। इस टूर की शुरूआत 24 नवंबर को गुवाहाटी से हुई। नये कॉन्सेप्ट के जरिये दर्शक मेन विल बी मेनके वास्तविक क्षणों का आनंद लेंगे, जहाँ हास्य की भारी खुराक के साथ ऊर्जावान सजीव संगीत होगा, जो इसे एक यादगार रात का संपूर्ण गंतव्य बनाएगा। सुपरहिट नाइट्स में प्रतिभावान संगीतकार और हास्य कलाकार प्रदर्शन करेंगे और इन दोनों के मिलन को देखकर दर्शक रॉक एन लोलकहेंगे।

सीजन 6 में विशाल-शेखर, सुनील ग्रोवर, जस्सी गिल, जुबीन गर्ग, बी पाक और केके-मोहन, जो सजीव मनोरंजन का नया मापदंड निर्मित करने के लिये तैयार हैं। यह टूर जोरहट (30 नवंबर), आसनसोल (1 दिसंबर), डिब्रूगढ (8 दिसंबर), जयपुर (14 दिसंबर), बैंगलोर (11 जनवरी), कोलकाता (12 जनवरी), अंबाला (19 जनवरी), मैंगलोर (1 फरवरी), हैदराबाद (8 फरवरी) और अंत में विजाग (15 फरवरी 2020) पहुँचेगा। पर्नोड रिकार्ड इंडिया के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर कार्तित मोहिन्द्रा ने कहा कि इम्पीरियल ब्लू सुपरहिट नाइट्स ऐसे अनुभव देता है, जहाँ पुरूष अंततः विश्राम करते हैं और खद को ऐसी शाम में डूबा देते हैं, जिसमें वे अपने नजदीकी दोस्तों के साथ अपने शौक का मजा लेते हैं। इस वर्ष दर्शकों के साथ हमारा जुडाव बेहतर होगा, क्योंकि उन्हें हास्य और संगीत पसंद हैं। ऐसे अद्भुत मनोरंजनकर्ताओं के साथ हम इम्पीरियल ब्लू सुपरहिट नाइट्स को पहले से कहीं बडे और आकर्षक स्वरूप में प्रस्तुत करने के लिये तैयार हैं। उल्लेखनीय है कि इम्पीरियल ब्लू सुपरहिट नाइट्स के पिछले सीजन में नेहा कक्कड ने 7 शहरों में प्रस्तुति दी थी, जहाँ 100,000 से अधिक दर्शक इम्पीरियल ब्लू सुपरहिट नाइट्स में उपस्थित हुए थे और उन्हें यादगार अनुभव मिला।

Related posts:

नारायण सेवा संस्थान के शिविर में 593 दिव्यांग कृत्रिम अंग से चले, राज्यपाल ने दिया आशीर्वाद

SUJÁN JAWAI, RAJASTHAN, INDIA RANKED 43 IN THE WORLD’S 50 BEST HOTELS 2024

HDFC Bank crosses milestone 200 branches in Rajasthan

डॉ. लक्ष्यराजसिंह ने किया‘‘मेवाड़ में ज्योतिष परम्परा का इतिहास’’ पुस्तक विमोचन

हम सभी समान रूप से सम्मानजनक जीवन के हकदार है - मिस ट्रांसक्वीन इंडिया, फस्र्ट रनर अपर- एलाॅ डे वर्म...

स्वावलंबन की सखी महिलाओं के बढ़ते कदम, बैंक द्वारा 1 करोड की ऋण सुविधा

निसान 2020 में बिल्कुल नई और तकनीक से भरपूर स्टाइलिश एसयूवी लॉन्च करने जा रही है

विश्व रक्तदाता दिवस पर हिन्दुस्तान जिंकर्मियों ने किया 32 यूनिट रक्तदान

पक्षियों के लिए 50 परिंडे लगाए

मेवाड़ ने दिए अब तक चार मुख्यमंत्री

जिंक द्वारा किशोर मूक बधिर बालिकाओं के लिए मासिक धर्म स्वास्थ्य और स्वच्छता पर जागरूकता सत्र

पिम्स हॉस्पिटल में कॉर्डियोलॉजिस्ट की मदद से बिना ओपन हार्ट सर्जरी के ह्रदय का छेद बंद किया गया