उदयपुर को यू-17 स्टेट चैम्पियन बनाने में जिंक फुटबाल अकादमी का अहम योगदान

उदयपुर। उदयपुर की टीम ने माउंट आबू में खेले गए अंडर-17 राजस्थान स्टेट चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम किया। जिंक फुटबाल अकादमी के खिलाडिय़ों ने इस टूर्नामेंट में उदयपुर का प्रतिनिधित्व किया और जीत में अहम भूमिका निभाई। उदयपुर की टीम में जिंक फुटबाल अकादमी के आठ खिलाड़ी- मोहम्मद अदनान, संदीप मरांडी, सोनी, जांगमिनथांग हाओकिप, मनोहर सिंह, अंसय गोयारी, हिमांशु, एस. भवेश शामिल थे। इनकी बदौलत उदयपुर ने टूर्नामेंट में अजेय रहते हुए खिताब तक का सफर तय किया।
फाइनल में परिणाम 2-1 से उदयपुर टीम के पक्ष में रहा। जिंक फुटबाल अकादमी के फारवर्ड मनोहर सिंह ने लांग रेंज से लिए गए एक शाट पर गोल करते हुए उदयपुर की टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी। इससे पहले आर्यन ने मैच का पहला गोल करते हुए उदयपुर टीम का खाता खोला था। बाड़मेर ने फाइनल सीटी बजने से कुछ समय पहले गोल करते हुए अंतर को कम करने का प्रयास किया लेकिन वह बराबरी का गोल नहीं कर सकी। जिंक फुटबाल अकादमी के सेंटर बैक सोनू और संदीप मरांडी ने शानदार डिफेंडिंग करते हुए बाड़मेर को बराबरी का गोल करने से रोका।
उदयपुर के पास अब यू-17 और यू-14 चैम्पियनशिप का खिताब है। कुछ दिन पहले ही जिंक फुटबाल अकादमी के खिलाडिय़ों से लैस उदयपुर की टीम ने यू-14 राजस्थान स्टेट चैम्पियनशिप के फाइलन में हनुमानगढ़ को हराया था। हिंदुस्तान जिंक द्वारा शुरू की गई इस अकादमी के खिलाडिय़ों ने अपनी मेहनत और समर्पण के दम पर अकादमी तथा राज्य के लिए सम्मान हासिल किया है। अकादमी की शुरुआत राजस्थान का पुराना फुटबाल गौरव लौटने के लिए किया गया है।
जिंक फुटबाल अकादमी के मुख्य कोच सुरेश कटारिया ने कहा कि उदयपुर को यू-17 चैम्पियन बनते देख मैं बहुत खुश हूं। मैं अकादमी के खिलाडिय़ों को लेकर अधिक खुश हूं क्योंकि उन्होंने इस जीत में अहम भूमिका अदा की है। इससे यह साबित होता है कि वे प्रतिभाशाली हैं और एक दिन नई ऊंचाई पर पहुंचेंगे।

Related posts:

नारायण सेवा संस्थान और डीसीसीआई द्वारा आयोजित चौथी राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट चैंपियनशिप 2024

मेवाड़ प्रीमियर लीग : कोनार्क नाइट राइडर्स चैंपियन

पिम्स मेवाड़ कप का तीसरा सीजन : उदयपुर क्रिकेट एकेडमी ने दिल्ली चैलेंजर्स को हराया

ZINC FOOTBALL ACADEMY’S KAIF AND PREM SELECTED FOR INDIA TEAM IN THE AFC UNDER-17 ASIAN CUP QUALIFIE...

कोनार्क व वंडर वॉरियर्स की लगातार दूसरी जीत

प्रो भाणावत सुविवि के छात्र कल्याण अधिष्ठाता एवम स्पोर्ट्स बोर्ड के चेयरमैन बने

पेसिफिक महिला क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 संपन्न

पिम्स मेवाड़ कप का तीसरा सीजन : पिम्स व लिबर्टी ने जीते अपने मुकाबले

पंजाब में अपने साहसिक प्रदर्शन से जिंक फुटबॉल अकादमी टीम ने दिल जीता

नारायण सेवा संस्थान एवं डीसीसीआई द्वारा आयोजित सातवां दिवस-चौथी राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट चैंपियनशि...

जोधपुर के स्पार्टन्स क्लब ने जीता पिम्स मेवाड़ कप

जिम्नास्टिक सेन्टर व नये उपकरणों का उद्घाटन