केविनकेयर के “इनोवेटिव हेयर कलर ब्रैंड” इंडिका ने अक्षय कुमार और इलियाना डिक्रूज को अपना ब्रैंड एंबेसेडर बनाया

उदयपुर। भारतीय एफएफसीजी ग्रुप केविनकेयर ने अभिनेता अक्षय कुमार और इलियाना डिक्रूज को अपने ब्रैंड इंडिका का नया ब्रैंड एंबेसेडर बनाने की घोषणा की। 2008 में इंडिका ने 10 मिनट में बालों को कलर करने का शानदार फॉर्मुला लाकर हेयर कलर सेगमेंट में एक क्रांति ला दी थी।

इंडिका ने 10 मिनट के अभिनव प्लेटफॉर्म के साथ खुद को दक्षिण भारत में बाजार अग्रणी के तौर पर स्थापित किया है और भारत में हेयर कलर सेगमेंट में एक दिग्गज खिलाड़ी बना है। इसके प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो में अमोनिया रहित हेयर कलर की विशाल रेंज शामिल है। इस रेंज में 10 मिनट का अपनी तरह का पहला “डू इट योरसेल्फ” शैंपू हेयर कलर- इंडिका ईजी; 10 मिनट का क्रीम हेयर कलर इंडिका क्रीम और इंडिका 10 मिनट्स-केवल 10 मिनट का पाउडर हेयर कलर शामिल है। इससे इंडिका उपभोक्ताओं के लिए बालों को रंगने का बेहद तेज और बहुत आसान सोल्यूशन बन गया है। इंडिका हेयर कलर अलग-अलग शेड्स में भी देश भर के बाजारों में उपलब्ध है।

पर्सनल केयर एंड एलाएंसेस के निदेशक और सीईओ श्री वेंकटेश विजयराघवन ने एंबेसेडर बनाए जाने के मामले पर कहा, “पिछले कई सालों से इंडिका काफी तेजी से आगे बढ़ा है। हम कंपनी के विकास को और बढ़ावा देने का प्रयास कर रहे हैं। हमें खुशी है कि अक्षय कुमार और इलियाना डिक्रूज जैसे मशहूर और प्रतिभावान कलाकार हमारे ब्रैंड का प्रतिनिधित्व करेंगे। ब्रैंड की छवि के आदर्श अवतार के रूप मे वह इंडिका और उसके मूल सिद्धांतों का चेहरा बनेंगे। अक्षय कुमार और इलियाना डिक्रूज में स्टाइल, जवां जोश और उमंग और इनोवेटिव परफॉर्मेंस का आदर्श मिश्रण है। इंडिका हेयर कलर का चेहरा बनने के लिए यह सभी विशेषताएं अक्षय कुमार और इलियाना डिक्रूज को बिल्कुल सही पसंद बनाती है।”

अभिनेता अक्षय कुमार ने ब्रैंड से जुड़ाव पर टिप्पणी करते हुए कहा, “मैं केविनकेयर के अंग इंडिका हेयर कलर के लिए ब्रैंड एंबेसेडर के रूप में जुड़कर काफी खुश हूं। ब्रैंड को नवीनता की विचारधारा की फिर से परिभाषा देने के लिए जाना जाता है। इंडिका फैमिली का हिस्सा बनना वाकई एक खूबसूरत एहसास है, जहां बालों को सिर्फ 10 मिनट में कलर किया जा सकता है। आज मैं और इलियाना इस ब्रैंड से जुड़े हैं। हम एक साथ मिलकर लोगों को प्रॉडक्ट की बेहतरीन विशेषताएं और इसे इस्तेमाल करने का तरीका बताएंगे और ब्रैंड को देशभर में लोकप्रिय बनाने का प्रयास करेंगे।

अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज ने कहा, “मैं केविन केयर फैमिली और इंडिका हेयर कलर ब्रांड से जुड़कर काफी खुश हूं। इंडिका के पास हेयर कलर्स की शानदार वैराइटी है। इस हेयर कलर को बालों में लगाने में केवल 10 मिनट का समय लगता है। इसके लिए आपको बाउल या ब्रश की जरूरत नहीं पड़ती। मैं इंडिका के साथ जुड़कर देश के सभी उपभोक्ताओं में अपने को जवान महसूस करने का संदेश फैलाऊंगी। इससे उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए सही आत्मविश्वास मिलेगा। 

Related posts:

जिंक की एकीकृत वार्षिक रिपोर्ट को एलएसीपी स्पॉटलाइट अवार्ड्स 2022 में विश्व स्तर पर 40वां स्थान

जिंक फुटबॉल अकादमी के दो खिलाड़ी राष्ट्रीय शिविर हेतु चयनित

Dr. Lakshyaraj Singh Mewar congratulated on his birthday by Dr. Bhanawat

HDFC Bank to offer ‘Summer Treats’ in rural India via 1lakh VLEs

Noble cause of #RunForZeroHunger reaches #ZincCity for the upcoming edition of Vedanta Pink City Hal...

TWO ZINC FOOTBALL ACADEMY PLAYERS SELECTED FOR INDIA NATIONAL CAMP

सनातन धर्म-संस्कृति और स्वाभिमान की रक्षा के लिए मेवाड़ी वीरों ने इज्जत महंगी और मौत सस्ती कर दी थी ...

सनातनी चातुर्मास: लोकतंत्र के महापर्व के बाद होगा विशाल नगर भण्डारा

महाराणा मेवाड़ फाउण्डेशन के 40वें सम्मान समारोह में डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने किया 65 विद्यार्थिय...

महाराणा संग्रामसिंह प्रथम (राणा सांगा) की 542वीं जयंती

गिट्स के विद्यार्थियों ने लहराया परचम

विधानसभा अध्यक्ष देवनानी पहुँचे प्रताप गौरव केन्द्र