उदयपुर। भारत में त्योहारी सीजऩ शुरु हो चुका है। भारत सरकार तथा भारतीय रिज़र्व बैंक मौद्रिक व राजकोषीय उपाय कर रहे हैं ताकि अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिले। इन प्रयासों में योगदान देते हुए कोटक महिन्द्रा ग्रह्नप (कोटक) ने राजस्थान में ‘कोना कोना ख्वाब’ लोन उत्सव की घोषणा की है जिसके तहत पूरे भारत में वे अपने कंज्यूमर, ऐग्री व ट्रैक्टर लोन सैगमेंटों के अंतर्गत लोन प्रोडक्ट्स में आकर्षक दरें व ऑफर पेश करेंगे।
कोटक महिन्द्रा बैंक के सीनियर ऐक्ज़ीक्युटिव वाइस प्रेसिडेंट, पुनीत कपूर ने कहा कि हमारा बैंक बड़े पैमाने पर विभिन्न इलाकों व ग्राहक खंडों में कर्ज मुहैया कराने का कारोबार करता है। अर्थव्यवस्था में नकदी पर्याप्त मात्रा में है, इस वक्त की जरूरत है कि देशभर में ग्राहकों तक पहुंचा जाए और मांग बढ़ाने के लिए कर्ज तक आसान पहुंच दी जाए। कई अध्ययनों से पता लगा है कि पैसे के प्रबंधन में महिलाएं बेहतर होती हैं- पैसे बचाने में भी और कर्ज लेने में भी। कोटक में हम नारी शक्ति में दृढ़ विश्वास रखते हैं, वह भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। हमारा मानना है कि ‘कोना कोना ख्वाब’ लोन उत्सव के जरिए महिलाओं को मदद देकर और वित्तीय सेवाओं तक उनकी पहुंच बढ़ाकर हम ग्राहक मांग व अर्थव्यवस्था को व्यापक बढ़ावा दे सकेंगे। ‘कोना कोना ख्वाब’ लोन उत्सव के तहत कंज्यूमर व ऐग्री लोन की रेंज पर प्रतिस्पर्धी ब्याज दरें, आकर्षक ऑफर और तुरंत मंजूरी दी जा रही है। इन लोन्स में शामिल हैं- कार एवं टूव्हीलर लोन, होम लोन, पर्सनल लोन, कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन, ऐग्री बिजऩेस लोन, ट्रैक्टर लोन, गोल्ड लोन, छोटे कारोबारों के लिए लोन, कमर्शियल वाहन लोन और कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट लोन।