‘‘जीवन में बदलाव को सकारात्मक रूप से अपनाएं’’: पुज्य स्वामी ब्रह्मविहारी दास

हिन्दुस्तान जिंक में आध्यात्मिक संत पुज्य स्वामी ब्रह्मविहारी दास का संबोधन

उदयपुर। जीवन में बदलाव स्वाभाविक है जिससे बिना प्रभावित हुए उसे सकारात्मक रूप से हमें अपनाना चाहिए, साथ ही समय के साथ चलते हुए हमें खुद को उसके अनुरूप बनना आवश्यक ताकि हम हर चुनौती का सामना कर सकें। यह बात बीएपीस स्वामी नारायण संस्थान के चितंक, विचारक एवं अंतर्राष्ट्रीय विद्वान पूज्य स्वामी ब्रह्मविहारी दास ने हिन्दुस्तान जिं़क यशद भवन के ऑडिटोरियम में आयोजित मोटिवेशनल स्पीच ‘‘एम्ब्रेन्स चैंज एण्ड ग्रो’’ में कही।
उन्होंने जीवन के तीन मूल्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें स्वकेंद्रित न होकर दूसरों के हित के बारें मे भी सोचना चाहिए एवं उनका दिल जीतना चाहिए, आपकी कथनी और करनी दिल से हो, हमें अपने वचनों का पक्का होना चाहिए ताकि हमें जीवन में कम कठिनाइयों का सामना करना पडें।
स्वामीजी ने कहा कि यदि हम मन, शरीर और आत्मा से ईमानदारी के साथ किसी से मिलकर आपसी संबंध स्थापित करते हैं तो उसके लिए हमें बार-बार उद्यम करने की आवश्यकता नही होती क्योंकि वह अमिट होता है। उन्होंने कहा कि समय के साथ बदलाव का निर्णय हमारें हाथ में नही होता उसका फैसला समय करता है जो कि हमें स्वीकार्य होना चाहिए। बशर्ते बदलाव का निर्णय सही समय, जगह, तरिके और दृष्टिकोण से हो।
हिन्दुस्तान जिं़क के मुख्य कार्यकारी अधिकरी सुनील दुग्गल ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि अंतर्राष्ट्रीय ख्यातनाम संत का हमें सानिध्य प्राप्त हुआ। निश्चय ही हम इनके मुखारबिन्द से उद्बोधन को जीवन में उतार कर सफलता हांसिल करने में अनुसरण करेगें।
पूज्य स्वामी ब्रह्मविहारी दास के उद्बोधन का हिन्दुस्तान जिं़क की सभी ईकाइयों में लाईव प्रसारण किया गया जिससे हजारों लोग लाभन्वित हुए। कार्यक्रम में जिं़क के सभी कर्मचारी, शहर के गणमान्य नागरिक एवं अनुयायी मौजूद थे।

Related posts:

सबसे बड़े स्टार्टअप फेस्ट में मिलेगा टियर 2 एवं 3 शहरों के लिए एक विशाल इको सिस्टम से जुड़ने का मौका
वीआईएफटी में आयेंगे बॉलीवुड सितारे
हिन्दुस्तान जिंक का एंटरप्राइज रिस्क मैनेजमेंट सिस्टम आईएसओ 31000 :2018 से प्रमाणित
उज्जवल भविष्य के लिये हिन्दुस्तान जिंक प्रगति की रोशनी के पथ पर
नागौरी व लढा को जयप्रकाश नारायण स्मृति में अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय अवार्ड देकर पूर्व राष्ट्रपति कर...
हेलिकॉप्टर की प्रतिक्रति बांट किया चुनाव प्रचार
भारतीय सिनेमा कला का एक अलग ही क्षेत्र है : डॉ. मृत्युंजयसिंह
HDFC Bank Launches ‘Global Trade & Forex Talks’
नारायण सेवा संस्थान में 501 कन्याओं का पूजन रविवार को
दुग्ध उत्पादक कंपनियो से जुड़े 1.10 लाख से अधिक डेयरी किसानों ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
मोबिल ने ऋतिक रोशन को बनाया नया ब्रांड एंबेसडर
दो दिवसीय सेमिनार सम्पन्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *