टाटा मोटर्स का देशव्यापी मेगा सर्विस कैम्प शुरू

वाहन की संपूर्ण स्वास्थ्य जाँच की पेशकश

उदयपुर। टाटा मोटर्स ने भारत के लगभग 400 शहरों के 650 से अधिक वर्कशॉप्स में अपने ग्राहकों के लिये मेगा सर्विस कैम्प शुरू करने की घोषणा की है। यह देशव्यापी सर्विस पेशकश 30 नवंबर  तक अधिकृत डीलरशिप्स पर टाटा मोटर्स के सभी मौजूदा ग्राहकों के लिये उपलब्ध होगी। यह मेगा सर्विस कैम्प ग्राहकों को विभिन्न सेवाएं प्रदान करेगा, जैसे वाहन की निशुल्क एवं संपूर्ण स्वास्थ्य जाँच, कार टॉप वाश, असली स्पेयर पार्ट्स, ऑयल, एसेसरीज और लेबर शुल्क पर 10 प्रतिशत तक की छूट। ग्राहक मूल्यवर्द्धित सेवाओं, वाहन बीमा पर भी आकर्षक ऑफर्स का लाभ ले सकते हैं और अपनी टाटा कारों पर एक्सचेंज ऑफर्स का आनंद भी उठा सकते हैं।

उदयपुर। टाटा मोटर्स ने भारत के लगभग 400 शहरों के 650 से अधिक वर्कशॉप्स में अपने ग्राहकों के लिये मेगा सर्विस कैम्प शुरू करने की घोषणा की है। यह देशव्यापी सर्विस पेशकश 30 नवंबर  तक अधिकृत डीलरशिप्स पर टाटा मोटर्स के सभी मौजूदा ग्राहकों के लिये उपलब्ध होगी। यह मेगा सर्विस कैम्प ग्राहकों को विभिन्न सेवाएं प्रदान करेगा, जैसे वाहन की निशुल्क एवं संपूर्ण स्वास्थ्य जाँच, कार टॉप वाश, असली स्पेयर पार्ट्स, ऑयल, एसेसरीज और लेबर शुल्क पर 10 प्रतिशत तक की छूट। ग्राहक मूल्यवर्द्धित सेवाओं, वाहन बीमा पर भी आकर्षक ऑफर्स का लाभ ले सकते हैं और अपनी टाटा कारों पर एक्सचेंज ऑफर्स का आनंद भी उठा सकते हैं।

एक अन्य रोमांचक सेवा पहल की घोषणा पर टिप्पणी करते हुए सुभाजीत रॉय, वरिष्ठ महाप्रबंधक एवं ग्राहक सेवा प्रमुख टाटा मोटर्स ने कहा कि पिछले मेगा कैम्पेंस की सफलता के बाद इस वर्ष का संस्करण टाटा मोटर्स सेवा ब्राण्ड को विस्तृत करने और ग्राहकों के साथ उसके अमूल्य सम्बंध को बनाये रखने पर लक्षित है। यह प्रयास हमारे ग्राहकों के स्थायी सहयोग और हमारे ब्राण्ड के प्रति उनकी रूचि का उत्सव है। इस पहल के माध्यम से हम बढती मांगों के अनुसार चलने, ग्राहकों की लगातार बदलती जरूरतों को पूरा करने और उच्च गुणवत्ता की सेवा बनाये रखने की उम्मीद करते हैं। यह मेगा सर्विस कैम्प का पाँचवा वर्ष है। पिछले चार कैम्प में कंपनी ने लगभग 4 लाख कारों की सर्विसिंग की थी। पिछले वर्ष टाटा मोटर्स ने कई नई और उद्योग अग्रणी सेवा पहलें शुरू की थी। इन प्रयासों के कारण टाटा मोटर्स ने इस वर्ष प्रतिष्ठित जे.डी. पॉवर इंडिया कस्टमर सर्विस इंडेक्स (मास मार्केट) स्टडी में लगातार तीसरी बार दूसरा स्थान प्राप्त किया है। यह इस दिशा में स्थायी और केन्द्रित प्रयासों का प्रमाण है। कंपनी अपने डीलरशिप्स पर समकालीन ग्राहक अनुभव प्रदान करना और ग्राहकों को सेवा देने के अधिक अवसर निर्मित करना जारी रखेगी। टाटा वाहन की जाँच करवाने और ऑफर्स का लाभ लेने के लिये नजदीकी टाटा मोटर्स ऑथोराइज्ड वर्कशॉप पर संफ कर सकते हैं।

Related posts:

HDFC Bank launches micro-credit facility for PM SVANidhi scheme with Common Service Centres

खान सुरक्षा महानिदेशालय ने हिंदुस्तान जिंक की सुरक्षा उत्कृष्टता के लिए की सराहना

Mahindra BLAZO establishes itself as the country’s most fuel-efficient truck within 3 years of launc...

Flipkart Supply Chain Operations Academy (SCOA) plans to upskill eCommerce ready workforce

जिंक के सीईओ अरूण मिश्रा फिमी की सस्टेनेबल माइनिंग इनिषियेटिव कमेटी के चेयरमैन नियुक्त

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा देबारी में सखी उत्सव कार्यक्रम आयोजित

Nexus Celebration Mall Techstination 2.0 is NOW LIVE for all tech requirements.

Kotak811 launches 3 in 1 super account

Motorola announces Big Billion Moto Rush

Discover Lollapalooza India 2026 with exclusive Airbnb Experiences

सीग्राम्स 100 पाइपर्स पौधारोपण को समर्पित भारत के पहले एनएफटी की पेशकश कर ‘नाऊ फंडिंग टुमॉरो’ लेकर आ...

रोजमर्रा के कार्यों को प्रभावित करता है अल्जाइमर : डॉ. कुलश्रेष्ठ