डाइनआउट उदयपुर के डाइनर्स की खुशियों को बढ़ाएगा, कंपनी ने झीलों के शहर में अपने संचालन का दायरा बढ़ाया

उदयपुर। डाइनआउट अपने परिचालन के महज 6 सालों में भारत के सबसे बड़े डाइनिंग आउट प्लेटफॉर्म के तौर पर उभरी कंपनी, ने झीलों के शहर-उदयपुर में अपना परिचालन स्थापित किया है। अपनी शाही विरासत, संस्कृति और पर्यटन के साथ उदयपुर स्थानीय राजपूताना व्यंजनों के लिए काफी मशहूर है। इसमें दाल-बाटी, मिर्ची बड़ा, मेवाड़ी करी और कचौडिय़ों के साथ दुनिया भर के स्वादिष्ट व्यंजनों का मजा लिया जा सकता है। डाइनआउट के सहसंस्थापक और सीईओ अंकित मल्होत्रा ने कहा कि उदयपुर में न केवल देशभर से पर्यटक आते हैं, बल्कि विदेशी सैलानी भी खूब आते हैं। डाइनआउट के लॉन्च के साथ, पर्यटक एवं खाने के शौकीन स्थानीय कद्रदानों के पास शहर के कुछ सबसे बढिय़ा रेस्टोरेंट में उनकी सभी डाइनिंग जरूरतों के लिए वन-स्टॉप एप्प होगा। इनमें बारो मासी, चूंडा पैलेस, झील्स जिंजर कॉफी हाउस एंड बेकरी, आर्टिस्ट हाउस, राज बाग और कई अन्य चुनिंदा रेस्टोरेंट्स में 50 फीसदी का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
अंकित मल्होत्रा ने कहा कि डाइनआउट की सर्विसेज की पूरी रेंज स्वादिष्ट खाद्य पदार्थों के शौकीनों को तरह-तरह के फूड आइटम्स का स्वाद चखने के सफर पर ले जाने में सक्षम होगी। यहां लंच और डिनर कर लोग शानदार ढंग से बचत कर सकेंगे और कैशलेस अनुभव का लाभ उठा पाएंगे। इस ऐप के फीचर्स में रेस्टोरेंट की तलाश, टेबल रिजर्वेशन, 50 फीसदी तक छूट के साथ ऑफर्स की व्यापक रेंज और अपने अनूठे पेमेंट फीचर-डाइनआउट पे का उपयोग करने पर हर बार 20 प्रतिशत का निश्चित कैशबैक शामिल है। डाइनआउट का प्रीमियम मेंबरशिप प्रोग्राम, गॉरमेट पासपोर्ट भी शहर में लॉन्च किया गया है। इससे उदयपुर के अच्छे रेस्टोरेंट में विशेष रूप से 1 प्लस 1 के प्रिविलेज का लाभ उठाया जा सकता है। इसके अलावा कंपनी ने कॉरपोरेट डाइनिंग के लिए एक एक्सक्लूसिव प्रोग्राम, डाइनआउट प्लस भी लॉन्च किया है, जिस पर 25 फीसदी की फ्लैट छूट का ऑफर भी दिया जा रहा है।
अंकित मल्होत्रा ने कहा कि शहर की समृद्ध विरासत और स्वादिष्ट व्यंजनों को लेकर लोगों की चाहत को देखते हुए, उदयपुर में कंपनी की लॉन्चिंग काफी स्पेशल थी। डाइनआउट के साथ, हम यहां उनकी सभी डाइनआउट जरूरतों को पूरा करने के लिए हैं। हम उनके लिए रेस्टोरेंट, मेंबरशिप प्रोग्राम, ऑफर्स का उचित मिश्रण लेकर आये हैं। इससे वे समय और पैसे दोनों की बचत कर सकते हैं। वर्ष 2012 में अपनी शुरुआत से, डाइनआउट भारत के फूडटेक क्षेत्र में एक खोजपरक लीडर के तौर पर मजबूत साख बना रहा है। वे भारत के डाइनिंग के तरीके को बदल रहे हैं और ग्राहक अनुभव पर अतिरिक्त ध्यान दे रहे हैं। कंपनी भारत एवं विदेश दोनों जगह नये भौगोलिक क्षेत्रों में विस्तार करने के लिए तत्पर है। सिर्फ 6 साल में, कंपनी देश के 20 शहरों में 40 मिलियन डाइनर्स के लिए सबसे पसंदीदा डाइनिंग आउट एप्प बनकर उभरी है।

Related posts:

स्वतंत्रता दिवस पर फ्लिपकार्ट कर रहा है सेल इवेंट 'क्राफ्टेड बाय भारत' के पांचवें संस्करण का आयोजन

लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ बस से मायरा की रस्म अदा करने बहन के घर पहुंचे तो देखकर दंग रह गए पूर्व राजा-महा...

MKM Football Tournament Concludes its 44thEdition in #ZincCity in a nail-biting finale - Doon Star F...

एचडीएफसी बैंक फेस्टिव ट्रीट्स 4.0 में मिलेंगे 10,000 से ज्यादा ऑफर्स

स्टर्लिंग हॉलिडे रिसॉर्ट्स ने स्टर्लिंग पुष्कर का अनावरण किया

एसआर रंगनाथन के जन्मदिन के मौके पर लाइब्रेरियन दिवस मनाया

जनप्रतिनिधि लोकतंत्र में आई विकृतियों को दूर करें : डॉ कुसुम

’राजनंदिनी मेटल्स लि. ने प्रमुख व्यापार विस्तार के साथ बोनस देने की योजना बनाई’

हम सभी समान रूप से सम्मानजनक जीवन के हकदार है - मिस ट्रांसक्वीन इंडिया, फस्र्ट रनर अपर- एलाॅ डे वर्म...

Pacific Dental College and Hospital, Debari among top 30 Dental colleges of India, NIRF ranking atte...

Anil Agarwal sets up ₹100 crore fund to protect livelihood of vulnerable communities impacted by Cov...

मैनकाइंड फार्मा का ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स के साथ अनुबंध