निसान इंडिया ने शुरू किया ‘रेड वीकेंड्स’

उदयपुर। निसान ने ग्राहकों के बीच प्रचार के लिए रेड वीकेंड्स की घोषणा की जिसके अंतर्गत निसान और डैटसुन मॉडलों पर आकर्षक ऑफरों की पेशकश की जाएगी। दिसंबर के दौरान ग्राहक किसी भी निसान डीलरशिप पर जाकर अनोखी गतिविधियों में हिस्सा ले सकते हैं और ब्रांडेड चीज़ों के साथ काफी कुछ जीत सकते हैं।
राकेश श्रीवास्तव, प्रबंध निदेशक, निसान मोटर इंडिया प्रा. लि. ने कहा, रेड वीकेंड्स के दौरान खरीददार सभी निसान और डैटसुन मॉडलों पर 1 करोड़ रुपये तक के इंस्टैंट गिफ्ट वाउचर से लेकर कई आकर्षक उपहार जीत सकते हैं। रेड वीकेंड्स के दौरान ग्राहक 40,000 रुपये तक की आकर्षक नकद छूट समेत 1.15 लाख रुपये तक के कुल लाभ ले सकते हैं। इसके अलावा 40,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये तक की कॉरपोरेट छूट भी उपलब्ध है। रेड वीकेंड्स पहली बार गाड़ी खरीदने वालों को भी अवसर देता है जो दो-पहिया एक्सचेंज किए बिना दो-पहिए से नई डैटसुन रेडी-गो पर अपग्रेड करना चाहते हैं। निसान की पुष्ट हो चुकी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन टेक्नोलॉजी- सीवीटी के साथ डैटसुन गो और गो+ पर भी आकर्षक ऑफर हैं जिसमें एक्सचेंज बोनस शामिल है जो इस श्रेणी में ग्राहकों के लिए सबसे उपयुक्त है। निसान और डैटसुन उत्पादों पर पहली बार फाइनेंस पर 36 महीनों के लिए 6.99 फीसदी की पेशकश की जा रही है। अपने ग्राहकों की मानसिक शांति सुनिश्चित करने के लिए निसान इंडिया निसान किक्स पर 20,500 रुपये में एक्सटेंडेड वारंटी की पेशकश कर रही है। इसके साथ ही 1500 से अधिक शहरों में 24 घंटे सातों दिन रोडसाइड सहायता भी दी जा रही है।

Related posts:

JAGUAR TCS RACING READY FOR INAUGURALGREENKO HYDERABAD E-PRIX AS FORMULA E DEBUTS IN INDIA

सर्वे सुखिनः की कामना कर अयोध्या से लौटे प्रशांत अग्रवाल

नारायण सेवा संस्थान में स्वतंत्रता सेनानी सम्मान

हिन्दुस्तान जिंक की समाधान परियोजना के किसानों ने मनाया विश्व दुग्ध दिवस

उदयपुर में आज 157 संक्रमित आये, मृतकों की संख्या अब घटने लगी

निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित

Nexus Celebration Announces Mega Weekend Sale from June 27th to 29tha

HDFC Bank launches SmartHub Vyapar for merchants

24 तीर्थंकरों के नाम पर पौधारोपण

" The wealth of knowledge is prime amongst all wealth" There is no better charity than the gift of k...

नारायण सेवा ने किया कलेक्टर पोसवाल का अभिनंदन

आकाश बायजूस ने राज्य बोर्ड के छात्रों, एनईईटी और जेईई के उम्मीदवारों के लिए राजस्थान में हिंदी माध्य...