निसान इंडिया ने शुरू किया ‘रेड वीकेंड्स’

उदयपुर। निसान ने ग्राहकों के बीच प्रचार के लिए रेड वीकेंड्स की घोषणा की जिसके अंतर्गत निसान और डैटसुन मॉडलों पर आकर्षक ऑफरों की पेशकश की जाएगी। दिसंबर के दौरान ग्राहक किसी भी निसान डीलरशिप पर जाकर अनोखी गतिविधियों में हिस्सा ले सकते हैं और ब्रांडेड चीज़ों के साथ काफी कुछ जीत सकते हैं।
राकेश श्रीवास्तव, प्रबंध निदेशक, निसान मोटर इंडिया प्रा. लि. ने कहा, रेड वीकेंड्स के दौरान खरीददार सभी निसान और डैटसुन मॉडलों पर 1 करोड़ रुपये तक के इंस्टैंट गिफ्ट वाउचर से लेकर कई आकर्षक उपहार जीत सकते हैं। रेड वीकेंड्स के दौरान ग्राहक 40,000 रुपये तक की आकर्षक नकद छूट समेत 1.15 लाख रुपये तक के कुल लाभ ले सकते हैं। इसके अलावा 40,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये तक की कॉरपोरेट छूट भी उपलब्ध है। रेड वीकेंड्स पहली बार गाड़ी खरीदने वालों को भी अवसर देता है जो दो-पहिया एक्सचेंज किए बिना दो-पहिए से नई डैटसुन रेडी-गो पर अपग्रेड करना चाहते हैं। निसान की पुष्ट हो चुकी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन टेक्नोलॉजी- सीवीटी के साथ डैटसुन गो और गो+ पर भी आकर्षक ऑफर हैं जिसमें एक्सचेंज बोनस शामिल है जो इस श्रेणी में ग्राहकों के लिए सबसे उपयुक्त है। निसान और डैटसुन उत्पादों पर पहली बार फाइनेंस पर 36 महीनों के लिए 6.99 फीसदी की पेशकश की जा रही है। अपने ग्राहकों की मानसिक शांति सुनिश्चित करने के लिए निसान इंडिया निसान किक्स पर 20,500 रुपये में एक्सटेंडेड वारंटी की पेशकश कर रही है। इसके साथ ही 1500 से अधिक शहरों में 24 घंटे सातों दिन रोडसाइड सहायता भी दी जा रही है।

Related posts:

चेतक सर्कल पर दीपक और मिठाई बांटी

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द आज तारा संस्थान में

प्रशस्ति भंडारी को पीएचडी की उपाधि

‘माय एफएम देखता है’ में वीआईएफटी की सक्रिय भागीदारी

उदयपुर में आयोजित होने वाली वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन में 30 दिन शेष, धावकों में उत्साह

न्यूज़ 18 के महामंच से L' Aspiration summit का आयोजन

इंश्‍योरेंसदेखो की देशभर में एक लाख से अधिक एजेंट्स जोड़ने की योजना

Axis Mutual Fund launches ‘Axis Consumption ETF’

जिंक द्वारा रेला में बाल दिवस पर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण

Bring more Warmth & Excitement with Trends New Winter Wear Collection

हिंदुस्तान जिंक की जावर माइंस को पर्यावरण के क्षेत्र में सीआईआई राष्ट्रीय पुरस्कार

ड्यू एरिना के साथ जुड़े 1.5 मिलियन गेमर्स