नेशनल डिसेबिलिटी क्रिकेट चैम्पियनशिप उदयपुर में

ब्रांड एम्बेसेडर होंगे क्रिकेटर हरभजन सिंह 
उदयपुर।  नारायण सेवा संस्थान एवं डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट ऑफ इंडिया (डीसीसीआई) के संयुक्त तत्वावधान में तृतीय नेशनल फिजिकल डिसेबिलिटी क्रिकेट चैम्पियनशिप उदयपुर में 28 सितम्बर से 8 अक्टूबर तक होगी।
नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि दिव्यांग क्रिकेटरों की इस राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के ब्रांड एम्बेसडर देश के सुप्रसिद्ध क्रिकेटर हरभजन सिंह होंगे। संस्थान की पहल पर पिछले 7 वर्षो में दिव्यांग खिलाड़ियों का यह पांचवा महाकुंभ होगा। इससे पूर्व 2017 में राष्ट्रीय पैरा स्वीमिंग कॉम्पिटिशन, 2019 में नेशनल ब्लाइंड क्रिकेट टूर्नामेंट, 2022 मार्च में 21वीं नेशनल पैरा स्वीमिंग प्रतियोगिता व नवम्बर-दिसम्बर में नेशनल व्हील चेयर क्रिकेट चैम्पियनशिप के सफल आयोजन हुए हैं।
संस्थान संस्थापक ‘कैलाश‘ मानव ने बताया कि संस्थान पिछले 38 वर्षो से दिव्यांगजन की शिक्षा, चिकित्सा एवं पुनर्वास के क्षेत्र में कार्य कर रहा है। जिन्हें राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर विभिन्न पुरस्कारों द्वारा सराहना मिली है। खेल क्षेत्र में दिव्यांग प्रतिभाओं को प्रोत्साहन की दिशा में 11दिवसीय दिव्यांग क्रिकेट चैम्पिशनशिप एक महत्वपूर्ण कड़ी होगी।
डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट कौंसिल ऑफ इंडिया के सचिव रवि चैहान ने बताया कि इस चैम्पियनशिप में राजस्थान सहित विभिन्न राज्यों की 24 टीमें भाग लेंगी। जिनमें करीब 300 खिलाड़ियों, कोच, अम्पायर, विशेषज्ञ, स्कोरर, अधिकारी सहित 400 लोग भाग लेंगे।  चैंपियनशिप के मैच शहर के सर्वसुविधायुक्त मैदान पर खेले जायंगे। आयोजन की सफलता के लिए विभिन्न समितियां गठित कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

Related posts:

हिन्दुस्तान ज़िंक ने सीवेज ट्रीटमेंट संयंत्रों की क्षमता बढ़ाकर 55 एमएलडी की

Hindustan Zinc skills rural youth and links them to sustainable livelihood

इस सप्ताह अभ्यास शुरू करेगी जिंक फुटबाल अकादमी

ब्रांड आइडिया बेहतर रोजगार, उद्यमिता अवसरों के स्मार्ट समाधान के रूप में ‘नेटवर्किंग’ को पेश किया

उदयपुर में देश के पहले अर्बन95 चाइल्ड प्रायोरिटी ज़ोन का उद्घाटन 

Nihar Shanti Pathshala Funwala language learning program impacts over

नारायण सेवा संस्थान के कोयंबटूर शिविर में 1 हजार से ज्यादा दिव्यांग आए 600 का लिया मेजरमेंट

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में वर्टिगो क्लिनिक की हुई शुरुआत

फील्ड क्लब में पिकल बॉल कोर्ट और बॉक्स क्रिकेट के आगाज के साथ खिलाड़ियों को नवाजा

टाइगर कैपिटल की 'किसान एक्सप्रेस' के जरिये राजस्थान में मात्र 5 घंटे में ट्रैक्टर लोन उपलब्ध

दिव्यांगजनों ने ट्राईसाइकिल रैली निकाल दिया मताधिकार का सन्देश

मुख्यमंत्री युवा संबल योजना में उदयपुर नंबर वन रैंक पर पहुंचा