पारस जे. के. हॉस्पिटल में फिजियोथेरेपी पर अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित

माईन्डफुलनेस व ब्रीदिंग तकनीक नये व पुराने दर्द के उपचार में कारगर : डॉ.  मोनिका

उदयपुर। पारस जे. के. हॉस्पिटल में फिजियोथेरेपी पर अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित किया गया। आयोजक डॉ. व्योम बोलिया ने बताया कि सेमिनार में न्यूयोर्क, यूएसए की फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. मोनिका जैन ने प्रतिभागी फिजियोथेरेपिस्ट्स को नये व पुराने दर्द के प्रभावी उपचार हेतु माईन्डफुलनेस व ब्रीदिंग तकनीक का अभ्यास करवाया व अपने क्लिनिकल प्रैक्टिस के अनुभव साझा किये।
पारस जे. के. हॉस्पिटल के जीएम मार्केटिंग रूपेश माथुर ने बताया कि हॉस्पिटल उदयपुर में वल्र्ड क्लास तकनीक लाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में न्यूयॉर्क की डॉ. मोनिका को उदयपुर में नई तकनीकों की जानकारी देने के लिए बुलाया गया है। इस प्रयास से उदयपुर के फिजियोथेरेपिस्ट को नई तकनीक की जानकारी होगी एवं वे आमजन की अच्छे से इलाज कर पायेंगे। पारस जे. के. हॉस्प्टिल के हड्डी एवं जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ. आशीष, पारस जे. के. हॉस्प्टिल के ह्रदय रोग विशेषज्ञ-सीटीवीएस सर्जन डॉ. जी. चन्द्रशेखर ने समय पर बचाव व उपचार की जानकारी दी। डॉ. जफर ने बताया कि सेमिनार में शहर व आसपास के करीब 75 फिजियोथेरेपिस्ट्स ने भाग लिया।
पारस हैल्थ केयर के बारे में :-
पारस हेल्थकेयर की स्थापना सन् 2006 में देश के हर आम व खास को उचित कीमत पर उच्चतम स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के मिशन के साथ की गई थी। यह निजी स्वास्थ्य सेवा प्रदाता है जो ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में आम लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवायें प्रदान करने के लिए संकल्पित है। ‘पारस’ हॉस्पिटल में काम करने वाला हर एक व्यक्ति- डॉक्टरों से लेकर नर्सों और प्रबंधन- सभी को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवा देने के प्रयास में एकजुट है। पारस हेल्थकेयर उन जगहों पर विशेष अस्पताल की स्थापना करने में अग्रणी है, जहां स्वास्थ्य सेवा, विशेष रूप से सुपर स्पेशलिटी तृतीयक देखभाल की कमी है। इसकी प्रत्येक पहल अपने तीन सिद्धातों के आधार पर कार्य करती है की उच्च गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवायें उचित कीमत पर सबकी पहुंच में हो।

Related posts:

राजस्थान साहित्य अकादमी की ओर से सजी शब्द रंग प्रदर्शनी

Mountain Dew Latest Summer Campaign with Hrithik Roshan

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 30 को उदयपुर में

डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को डी.लीट. की मानद उपाधि

महावीर युवा मंच द्वारा दानवीर शिरोमणि भामाशाह को पुष्पांजलि

विश्व स्तनपान सप्ताह के दूसरे दिन संगोष्ठी आयोजित

मंत्र साधना से पराशक्तियां सिद्ध होती हैं : मुनि सुरेशकुमार

Forging India's Future: The Harmonious Symphony of Steel and Zinc in Infrastructure Development

नौ दिवसीय रामकथा का आयोजन 3 जून से

पचोली के चौदह बच्चों का राज्यस्तर पर चयन

मेवाड़ क्षत्रिय महासभा की क्षत्रिय समाज को टिकट वितरण में उचित प्रतिनिधित्व की मांग

एचडीएफसी बैंक और फ्लाईवायर में गठबंधन