फॉरएवरमार्क डायमंड ज्वेलरी हॉलीवुड में आकर्षण का केंद्र बनी

उदयपुर। सेलेब्रिटीज़ के पसंदीदा फॉरएवरमार्क डायमंड्स ने दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण रेड कार्पेट्स को थाम लिया है। प्राकृतिक स्रोतों से प्राप्त डायमंड इस साल खास आकर्षण का केंद्र बनने के लिए तैयार हैं, क्योंकि डीपी ज्वेलर्स ने फॉरएवरमार्क डायमंड ज्वेलरी को विशेष रूप से 92वें वार्षिक एकेडमी अवाड्र्स के लिए डिज़ाइन किया है। हॉलीवुड की अग्रणी महिलाओं की प्रतिभा और उनके आकर्षण से प्रेरणा लेते हुए, विशेषज्ञता के साथ तैयार किए गए डिजाइन सेलिब्रिटी स्टाइलिस्टों के निजी अवलोकन और चयन के लिए लॉस एंजिल्स में फॉरएवरमार्क ऑस्कर सुइट में प्रदर्शित किये जायेंगे। क्लासिक जियोमेट्रिक पैटर्न और प्रकृति-प्रेरित रुझानों से प्रेरणा लेते हुए, डीपी ज्वेलर्स ने झूमर-झुमके की एक आकर्षक जोड़ी तैयार की है, जो अंडाकार हुप्स की तीन परतों के साथ-साथ लंबे फर्न-प्रेरित पत्ते से खूबसूरती से ब्लेंकड करता है, जो केंद्र में हुप्स से होकर गुजरता है। व्हाइट गोल्ड, रोज गोल्ड और खूबसूरत फॉरएवरमार्क डायमंड में बनाई गई, इस जोड़ी ने क्लासिक ट्रेंड को फिर से लोकप्रिय बना दिया है।
प्रदर्शित किये गये विशेष रूप से तैयार ज्वेलरी में फॉरएवरमार्क डायमंड जड़े होंगे, जिनमें से सभी प्रकृति का अद्वितीय और अनमोल उपहार हैं। असली, प्राकृतिक और अनट्रीटेड डायमंड का चयन करने के लिए फॉरएवरमार्क मानक 4सी से आगे देखता है। पूर्ण सौंदर्य की खोज में, प्रत्येक डायमंड के निहित सौंदर्य और चमक को निखारने के लिए, केवल दुनिया के बेहतरीन कारीगरों और महिलाओं पर ही फॉरएवरमार्क डायमंड को काटने और चमकाने पर भरोसा किया जाता है, जिसके लिए वे अपने कौशल और कलात्मकता का उपयोग करते हैं।
सचिन जैन, प्रेसिडेंट, फॉरएवरमार्क डायमंड्स ने बताया कि फॉरएवरमार्क में हमलोग भारतीय डिज़ाइन के इस अद्भुत प्रतिनिधित्व और हमारे रिटेल विक्रेताओं की क्षमताओं को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलने को लेकर प्रसन्न हैं। हम इनोवेशन, क्राफ्टमैनशिप और हमारी डायमंड ज्वेलरी में दिखने वाली आधुनिकता और परंपरा के मिलन का पूरी दक्षता से ध्यान रखते हैं। शानदार व्यक्तित्व वाली इन महिलाओं को अपने अद्भुत योगदान का जश्न मनाते हुए, फॉरएवरमार्क डायमंड से सजते हुए देखना बहुत अच्छा लगेगा। डीपी ज्वेलर्स भोपाल /इंदौर / उदयपुर में मौजूद फॉरएवरमार्क ज्वेलर्स हैं, जो विश्व स्तर पर प्रसिद्ध आयोजन के लिए अपनी ज्वेलरी भेजेंगे। इस सीजन में रेड-कार्पेट की चमक-धमक में इन आकर्षक ज्वेलरी को जरूर देखें।

Related posts:

राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री पहुंचे फ्लिक्‍सबस मुख्‍यालय, निवेश, नौकरियों और बस ऑपरेटर्स के डिजिटल सशक्...

महिला दुग्ध किसानों ने आईडीएफ वल्र्ड डेयरी समिट 2022 में अपनी शक्ति दिखाई

हिंदी साहित्य-सिनेमा-समाज तथा अन्य माध्यम पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी 6-7 को

Hindustan Zinc Wins India Silver Conference Excellence Award 2023 for India’s Largest Integrated Sil...

Accelerating scientific participation in mining: Hindustan Zinc joins hands with CISR-CIMFR for rese...

हिन्दुस्तान ज़िंक ने अब तक देश के ख़ज़ाने में 1.7 लाख करोड़ का योगदान दिया : अनिल अग्रवाल

महावीर स्वामी की पड़

राष्ट्रीय दृष्टिहीन क्रिकेट चैंपियनशिप -2019 में गोवा को पराजित कर राजस्थान फाइनल में

इंजी पालीवाल और इंजी पुरोहित सम्मानित

नवसंवत्सर की शोभायात्रा व धर्मसभा में शामिल हुए डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़

VODAFONE TURBONET 4G VERIFIED AS THE FASTEST 4G NETWORK IN RAJASTHAN

देश को पानीदार बनाना है तो भूजल के डिस्चार्ज की तुलना में अधिक रिचार्ज करने के प्रबंध करने होंगे