फ्लिपकार्ट के सेलर कॉन्क्लेव से 800 सेलर्स के लिए खुले  प्रगति, नवाचार एवं सफलता के रास्ते

उदयपुर : भारत के घरेलू ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट ने देशभर में स्थानीय उद्यमियों को समर्थन देने की अपनी प्रतिबद्धता को मजबूती देते हुए जयपुर में प्रभावशाली सेलर कॉन्क्लेव (विक्रेता सम्मेलन) का आयोजन किया। इस कॉन्क्लेव के दौरान 800 से ज्यादा सेलर्स (फ्लिपकार्ट विक्रेताओं) ने हिस्सा लिया, जिन्हें मार्केट ट्रेंड, कंज्यूमर इनसाइट्स और रणनीतिक विकास को लेकर अहम जानकारियों से भरपूर सत्र का फायदा मिला। फ्लिपकार्ट के फ्लैगशिप सेल इवेंट द बिग बिलियन डेज (टीबीबीडी) का 11 संस्करण नजदीक आ रहा है। इससे ठीक पहले इस कॉन्क्लेव ने सेलर्स को इस त्योहारी सीजन के दौरान बिक्री की संभावनाओं को अधिकतम करने और आगे बढ़ने के लिए जरूरी विशेषज्ञता, टूल्स एवं जानकारियों से लैस किया।

कॉन्क्लेव के दौरान फ्लिपकार्ट और सेलर्स के बीच संबंधों को मजबूत करने और नेटवर्किंग का भी व्यापक अवसर मिला। इससे एक ऐसे माहौल को बढ़ावा मिला, जिसमें सभी साझा हितों के साथ आगे बढ़ते हैं।इनोवेशन पर ध्यान केंद्रित करने की फ्लिपकार्ट की नीति इसके उन्नत एनालिटिक्स टूल्स और डाटा आधारित इनसाइट्स में स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है, जिससे सेलर्स को अपनी ऑनलाइन रणनीतियों को बेहतर करने और प्रतिस्पर्धी क्षमता को बढ़ाने में मदद मिलती है। इसके अतिरिक्त, फ्लिपकार्ट ने दृढ़ता एवं दक्षता के महत्व पर भी जोर दियाऔर इस त्योहारी सीजन के दौरान ग्राहकों की बढ़ी मांग को पूरा करने के लिए लॉजिस्टिक्स के क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता का लाभ लेने के लिए सेलर्स को प्रोत्साहित किया। इससे समय पर और सुगमता से डिलीवरी सुनिश्चित हो सकेगी।

कॉन्क्लेव ने सेलर्स को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अपनी उपस्थिति को बेहतर करने और कारोबार से जुड़े रणनीतिक फैसलों के लिए फ्लिपकार्ट की अत्याधुनिक विश्लेषण क्षमताओं को अपनाने के लिए व्यावहारिक जानकारियों से लैस किया। यह आयोजन इनोवेशन को बढ़ावा देने और सेलर्स की उद्यमिता की भावना को समर्थन देने की दिशा में फ्लिपकार्ट की व्यापक पहल का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिससे सेलर्स अपने कारोबारी प्रयासों में सफलता प्राप्त करने में सक्षम होते हैं। हैदराबाद और जयपुर में कॉन्क्लेव की सफलता के बाद फ्लिपकार्ट सेलर हब अन्य शहरों में भी इस तरह के आयोजन करेगा, जिससे एक ऐसा सपोर्टिव सिस्टम बनाने की इसकी प्रतिबद्धता को मजबूती मिलेगी, जिससे सेलर्स ई-कॉमर्स की दुनिया में आगे बढ़ने के लिए सशक्त हों।

Related posts:

आईआईटी खड़गपुर के वार्षिक वैश्विक व्यापार मॉडल ‘एम्प्रेसारियो 2021’ का शुभारम्भ

New Employment opportunities in Union Budget 2024 : Mr. Abheek Barua

ओपो का नया एफ19 लॉन्च

एचडीएफसी बैंक ने वित्तवर्ष 2022 में सीएसआर पर खर्च किये 736 करोड़ रूपये

HDFC Mutual Fund launches NFO – HDFC Banking & Financial Services Fund for investors, who seek to ge...

ग्रामीण प्रतिभाओं को दक्ष बना रहा हिन्दुस्तान जिंक

मंगलम सीमेंट ने लॉंच किया पर्यावरण के लिए लाभकारी प्रीमियम सीमेंट - मंगलम प्रोमैक्स

HDFC Bank partners with B2B pharma marketplace Retailio to launch co-branded credit cards

Department of Information & Publicity - Government of Goa organises Goa@60 in the city of lake Udaip...

JK Tyre’s continues resilient performance in Q1FY22, Consolidated revenues up by 130%

पेप्सी ने एयरटेल के साथ की भागीदारी का जश्न मनाने जारी की रोचक फिल्म

भारतीय रिटेल की अग्रणी कंपनी नेक्सस मॉल्स ने पेश की अपनी नई ब्रांड पहचान