फ्लिपकार्ट मार्केटप्‍लेस का ‘व्‍यापार का त्‍योहार’ कार्यक्रम आयोजित

उदयपुर : भारत के घरेलू मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट ने अपने ऑन-ग्राउंड सेलर इवेंट ‘व्यापार का त्योहार’ का सफलतापूर्वक समापन किया। इस आयोजन का उद्देश्‍य जयपुर में विक्रेताओं को कारोबारी विकास के उन अवसरों के बारे में जागरूक करना था, जिनका लाभ प्‍लेटफॉर्म की इनसाइट्स एवं सर्विसेज की मदद से लिया जा सकता है। इस कार्यक्रम में जयपुर के 350 से अधिक विक्रेता जुटे, जिन्‍हें अपने व्यवसाय के विकास के लिए प्‍लेटफॉर्म के इनसाइट्स एवं ऑफरिंग्‍स को समझने का अवसर मिला। फ्लिपकार्ट की लीडरशिप टीम ने जयपुर में सेलर कनेक्ट प्रोग्राम का आयोजन संपन्‍न कराया और क्षेत्र के विक्रेताओं को इस अवसर का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। यह कार्यक्रम पूरे देश में जयपुर, मुंबई, नई दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु और सूरत जैसे शहरों में ऑन-ग्राउंड सेलर कनेक्‍ट आयोजनों की श्रृंखला का हिस्सा है। इन सेलर कनेक्ट इवेंट्स का आयोजन ‘व्यापार का त्योहार’ कार्यक्रम के तहत किया जाता है, जिसका उद्देश्‍य क्षमतावान विक्रेताओं को बेहतर विकास एवं सफलता प्राप्‍त करने तथा प्लेटफॉर्म के माध्‍यम से मिलने वाले अवसरों का लाभ उठाने में सशक्‍त बनाना है।

लाइफस्‍टाइल, किताबों, सामान्‍य प्रयोग के उत्‍पादों, घरेलू उपकरणों और इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स जैसी श्रेणियों में बढ़ती मांग के इस दौर में ‘व्यापार का त्योहार’ विक्रेताओं को सही रणनीति अपनाते हुए उपभोक्‍ताओं की मांग के अनुरूप स्‍वयं को तैयार करने में मदद देता है। कार्यक्रम का उद्देश्य विक्रेताओं को फ्लिपकार्ट पर उपलब्‍ध ऑफरिंग्‍स जैसे इनसाइट टूल्‍स, ब्रांड पल्‍स का बेहतर प्रयोग करने में सक्षम बनाना है, जिससे उन्‍हें उपभोक्‍ताओं की जागरूकता के स्‍तर एवं प्रासंगिकता को समझने में मदद मिलती है। इस प्रोग्राम के तहत फ्लिपकार्ट स्टूडियो टीम विक्रेताओं को कैटलॉगिंग और कंटेंट सपोर्ट भी देती है।

लव क्रिएशंस के मालिक सोनू गुप्ता ने फ्लिपकार्ट के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, ‘फ्लिपकार्ट के साथ काम को ज्‍यादा अर्थपूर्ण बनाने वाली महत्‍वपूर्ण बात है इस प्‍लेटफॉर्म के साथ साझेदारी और टीम की ओर से मिलने वाला सहयोग, जो कारोबार बढ़ाने में मददगार है। समय-समय पर उपभोक्‍ताओं के बारे में उपलब्‍ध कराई जाने वाली जानकारियों और प्‍लेटफॉर्म के प्रभावी प्रयोग को लेकर मिलने वाले सुझावों से यह गठजोड़ और मजबूत होता है। इस तरह के आयोजन हमें समर्थ बनाने तथा उपभोक्‍ताओं की बढ़ती मांग को पूरा करने में सक्षम बनाने में सहयोग करते हैं। यह मेरे लिए बहुत अच्छा अनुभव रहा है और मैं इस प्‍लेटफॉर्म के साथ सतत विकास की आशा करता हूं।’

विगत वर्षों में अपने विभिन्‍न प्रयासों के माध्‍यम से फ्लिपकार्ट ने उद्यमिता की भावना के साथ विक्रेताओं के लिए अधिक से अधिक व्यावसायिक अवसरों को बढ़ावा देने के लिए अपने संसाधनों के प्रयोग पर फोकस किया है और प्‍लेटफॉर्म के साथ मिलकर उनके व्‍यवसाय को सफल बनाने में योगदान दिया है।

Related posts:

सिटी पैलेस उदयपुर में बहुरुपिया कला का हुआ प्रदर्शन

एनीमिया जागरूकता कार्यक्रम में दी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी

Hindustan Zinc celebrates International Week of Deaf people by embracing Inclusive Initiatives

स्विगी डाइनआउट ने 50 प्रतिशत की छूट के साथ उदयपुर में लॉन्च किया ग्रेट इंडियन रेस्टोरेंट फेस्टिवल (ज...

Rockwoods International School first in Udaipurto introduce AI courses with Clone Futura, IIT & Stan...

कोविड -19 महामारी से लड़ने के लिए वेदांता ने अपने योगदान को बढ़ाकर 201 करोड़ किया

महिला बंदियों के साथ मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

हिंदुस्तान जिंक द्वारा वन महोत्सव के तहत् सघन पौधरोपण

PNB MetLife Strengthens Presence in Udaipur with New Branch Opening

Radisson Blu Palace Resort & Spa, Udaipur, upscales guests’ recreational experiences with its newly ...

हिंदुस्तान जिंक इण्डिया प्रोक्योरमेंट लीडरशिप फोरम एंड अवार्ड्स 2020 से सम्मानित

वीआईएफटी का इल्युमिनाती 2023 फैशन शो रविवार को