भीलवाड़ा में यूज्ड कारों का डिजिटल स्टोर लॉन्च

भीलवाड़ा। महिंद्रा फस्र्ट चॉइस व्हील्स लि. (एमएफसीडब्लूएल) ने भीलवाड़ा में यूज्ड कारों का डिजिटल स्टोर लॉन्च किया। एसआर ऑटोमोबाइल के नाम से लॉन्च किये गये इस स्टोर में एमएफसीडब्लूएल ब्रांड की सुविधाएं और सेवाएं प्रदान की जायेंगी, जिनमें यूज्ड कारों की बिक्री, कार को बेचने वाले उपभोक्ता के लिए वास्तविक कार मूल्य निर्धारित करने हेतु 118-पॉइंट निरीक्षण, महिंद्रा सर्टिफाइड यूज्ड कारों पर वारंटी, फाइनेंस की आसानी से उपलब्धता और समस्या-मुक्त आरटीओ ट्रांसफर शामिल है।
महिंद्रा फस्र्ट चॉइस व्हील्स लि. के सीईओ और एमडी आशुतोष पांडे ने बताया कि लॉकडाएन के दौरान किये गए एक सर्वेक्षण में पाया गया कि देश भर में लोग अपने स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता दे रहे हैं और पूर्व-स्वामित्व वाली कार में निवेश करने के इच्छुक हैं। इसके अलावा, आकर्षक फाइनेंस ऑफर और कम डिस्पोजेबल आय के परिणामस्वरूप यूज्ड या पूर्व- स्वामित्व वाली कारों की मांग बढ़ी है। एक किफायती निजी वाहन समय की जरूरत बनती जा रहा है और एमएफसीडब्लूएल इस राष्ट्रव्यापी डीलरशिप लॉन्च के साथ, उस मांग को पूरा करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि कंपनी का अगला बड़ा कदम 100 दिनों में 100 डीलरशिप खोलना है। महिंद्रा फस्र्ट च्वाइस फ्रैंचाइज़ी, एसआर ऑटोमोबाइल के मालिक रोहित ने कहा कि हम महिंद्रा फस्र्ट च्वाइस के साथ जुडक़र खुश हैं, और अपने व्यवसाय को तेजी से बढ़ाने के लिए डिजिटल उपस्थिति और कार सर्टिफिकेशन और वारंटी जैसे ऑफर का उपयोग करने के लिए उत्सुक हैं। एमएफसीडब्लूएल अपने स्टोर से बिकने वाली हर कार के साथ एक सैनिटेशन किट प्रदान करेगा। इस किट में 2 फेस मास्क, एक जोड़ी दस्ताने, कार कीटाणुशोधन स्प्रे और एक हैंड सैनिटाइजर होगा। इसके साथ ही, इस किट में वाहन को सैनिटाइज करने की पूरी प्रक्रिया को समझने के लिए एक मैनुअल भी रहेगा।

Related posts:

‘अपनो से अपनी बात‘ कार्यक्रम सम्पन्न

आचार्य तुलसी का 109वाँ जन्मोत्सव मनाया

ग्रामीण स्वास्थ्य के लिए हिन्दुस्तान जिंक की पहल सराहनीय- जिला कलेक्टर

HIGHEST NUMBER OF PATIENTS EXAMINED FOR ORAL CANCER ON THE OCASSION OF WORLD CANCER DAY

भारत की राष्ट्रीय टीम के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा जिंक फुटबॉल : कल्याण चौबे

संभाग के पारिवारिक पेंशनर्स के लिए दिशा-निर्देश जारी

Excon 2019 opens on a high note as Sany India receives a delivery order for 130 Excavators from SREI...

FIRST IN INDIA TRANSRADIAL CASE OF SHOCKWAVE INTRAVASCULAR LITHOTRIPSY “Coronary Blockage Can Now Be...

जी-20 शेरपा सम्मेलन के बाद उदयपुर में एक और महत्वपूर्ण आयोजन

अब पेटीएम पर उपलब्ध है आईसीआईसीआई प्रू आईप्रोटेक्ट स्मार्ट

It is a No Vehicle Day at Hindustan Zinc

जिंक कौशल केंद्र से कुशल होकर, रोजगार से जुड़ रहे युवा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *