मात्र 11 मिनिट में एन्जियोप्लासटी कर बचाई मरीज की जान

उदयपुर। हार्ट अटैक में सामान्यत 3 धमनियों में से काई एक धमनी में ब्लॉकेज आकर बंद होती है लेकिन ह्रदय की मुख्य कोरोनरी आर्टरी (लैफ्ट मैन) का बंद होकर हार्ट अटैक आना बहुत ही दुर्लभ है। ऐसे मरीज हार्ट अटैक के समय ही मर जाते हंै। वे अस्पताल तक भी नहीं पहुंच पाते हैं। ऐसा ही मामला गत दिनों उदयपुर के पारस जे. के. हॉस्पिटल में देखने को मिला जहां नाथद्वारा निवासी विजेन्द्र गुर्जर की मात्र 11 मिनिट में एन्जियोप्लास्टी कर जान बचाई गई।
हॉस्पिटल के ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ. सी. पी. पुरोहित ने बताया कि 60 वर्षीय विजेन्द्र गुर्जर अस्पताल के आपातकालीन विभाग में जबरदस्त हार्ट अटैक के साथ आया व अस्पताल के मुख्य दरवाजे पर ही गिर गया। इस परिस्थिति में मरीज को इमरजेंसी में तुरंत ही सी.पी.आर कर उसको पुनर्जीवित किया। इसके बाद मरीज की तुरंत ही एन्जियोग्राफी की गई जिसमें पता चला कि उसकी बॉयी मुख्य धमनी में 100 प्रतिशत रुकावट है जिसके कारण उसको जानलेवा घातक हार्ट अटैक आया है। इस प्रकार की स्थिति को चिकित्सकीय भाषा में एक्यूट लैफ्ट मैन कोरोनरी ऑक्लूजन कहते हैं। इसमें मरीज को तुरंत ही उपचार की आवश्यकता होती है। ऐसा नहीं करने पर मरीज की तुरंत ही मृत्यु हो जाती हैै।
डॉ. पुरोहित ने बताया कि मेडिकल जनरल्स के मुताबिक विश्व में आज तक ऐसे मामलों में मात्र 5 ही मरीज हैं जो बच पाये हैं। ऐसे मामलों में समय का बहुत बड़ा योगदान है। इसमें हमने बिना समय गवायें इमरजेंसी में मरीज का उपचार किया और उसका जीवन बचाया। मरीज अब स्वस्थ है और उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।
अस्पताल के डायरेक्टर विश्वजीत ने बताया कि इस मामले में अस्पताल की टीम डॉ. सी.पी. पुरोहित, डॉ. हरीष सनाढ्य, डॉ. नीतिन कौशिक एवं डॉ. चेतन क्रिटिकल बधाई के पात्र हैं जिन्होंने इस ऑपरेशन को सफल बनाया। उन्होंने कहा कि सी.पी.आर. व समय पर उपचार मिलने के कारण मरीज की जान बच पाई है। अस्पताल में समय-समय पर सी.पी.आर. की नि:शुल्क टे्रनिंग दी जाती है।

Related posts:

The Biggest Music Extravaganza ‘Vedanta Udaipur World Music Festival 2020’ Starts with Splendid Perf...

श्रीनाथजी मंदिर मंडल बोर्ड की बैठक में श्रीनाथजी मंदिर एवं नाथद्वारा नगर के संपूर्ण विकास पर चर्चा

नारायण सेवा संस्थान में 22 को होगा उत्सव

वेदांता उदयपुर वल्र्ड म्यूजिक फेस्टिवल 7 से

ENLARGED PROSTATE CAN BE THE CAUSE OF URINATION PROBLEMS

सांई तिरूपति विश्वविद्यालय का द्वितीय दीक्षांत समारोह 19 जून को

अंतिम प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने गंतव्य को रवाना हुए मतदान दल

Hindustan Zinc celebrates International Week of Deaf people by embracing Inclusive Initiatives

प्रधानमंत्री 10 को नाथद्वारा यात्रा पर

देश के भविष्य को शिक्षा के अवसरों से दिशा दिखाने में अग्रणी भूमिका निभा रहा हिन्दुस्तान जिंक

वेदांता उदयपुर वल्र्ड म्यूजिक फेस्टिवल का रंगारंग आगाज

HDFC Bank’s Home Loan business demonstrates strong performance