सखी महिलाएं अपने उत्पादों को समृद्ध कर उद्योग का रूप दे- सुनील दुग्गल

हिन्दुस्तान जिंक के सीइओ द्वारा पुठोली में सखी उत्पादन केन्द्र का उद्घाटन

उदयपुर।ग्रामीण महिलाओं के स्वरोजगार को सुनिष्चित करने के लिये हिन्दुस्तान जिंक द्वारा संचालित सखी परियोजना के तहत संचालित सखी उत्पादन केन्द्र पुठोली  का उदघाटन जिंक के मुख्यकार्यकारी अधिकारी सुनील दुग्गल एवं पुठोली सरपंच कोमल वैश्णव द्वारा किया गया।

उद्घाटन समारोह में सखी महिलाओं ने कूमकुम तिलक लगाकर अतिथियों  का स्वागत किया । इस अवसर पर सुनील दुग्गल ने  केन्द्र पर महिलाओं द्वारा बनाये गये उत्पादों का अवलोकन किया और उनके आत्मविष्वास और अभिरूचि की देखते हुए सखी केंद्रो से बने उत्पादों को बडे उद्योग में विस्तार देने का विजन साझा किया ताकि सभी आसपास के गांवों की महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर सृजित हो ।

इस मौके पर पुठोली के वरिश्ठ जनप्रतिनिधि राधेष्याम वैष्णव, चंदेरिया लेड स्मेल्टर के निदेषक पंकज षर्मा ,हिन्दुस्तान जिंक बिजनेस एक्सीलेंस प्रधान राजेष कुण्डू पायरो इकाई प्रधान कमोद सिंह ,हेड टेक्नॉलोजी सेल राजेष लुहाडिया, हेड प्रषासन ऋशिराज सिंह षेखावत ,हेड सीएसआर विषाल अग्रवाल, अरूणा चीता ,स्वेतलाना साहू, मंजरी फाउण्डेशन से नरेष नयन, अजय कुमार एवं गोपाल वैष्णव षामिल हुए।

उल्लेखनीय है कि हिन्दुस्तान जिंक ओैर मंजरीफाउण्डेशन द्वारा संचालित सखी परियोजना के अन्तर्गत गत ३ सालों से जिंक इकाइयों के आसपास के १४ पंचायत के ४५ गांव में ४३०७ ग्रामीण महिलाए सखी कार्यक्रम से जुडकर ३७० स्वयं सहायता समुहों के गठन  से ३४ ग्राम संगठन और सखी फेडरेशन तक एक जुट होकर सामाजिक और आर्थिक स्तर पर स्वावलंबन की दिषा में निरंतर आगे बढ रही है जिन्हें गुणवत्तापूर्ण उत्पाद बनाने का नियमित प्रषिक्षण देकर जिंक की और से सहयोग ओर दिषा प्रदान की जा रही है ।

Related posts:

70 प्रतिशत से अधिक मिर्गी के मामलों में दवाओं से ही सफल उपचार : डॉ. मनीष कुलश्रेष्ठ

हिंदुस्तान जिंक का दिवाली अभियान “ प्रगति की रोशनी ”

राजस्थान फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा देबारी में राज्य अंडर-17 बालिका शिविर का सफल आयोजन

2021 टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी मोटरसाइकल लॉन्च

JK Tyre & Industries Ltd appoints Anuj Kathuria as President (India)

मोटोरोला ने लॉन्च किया मोटो जी45 5जी

India’s First Autonomous (Level 1) Premium SUV - MG GLOSTER launched

ENLARGED PROSTATE CAN BE THE CAUSE OF URINATION PROBLEMS

A Frendy “Khama Ghani”- Frendy launches its services in Rajasthan at a soft launch event in Udaipur

सिम्स में 700 ग्राम वजन की नवजात के दिल की सफल सर्जरी

जिंक को बेस्ट ऑवरऑल एक्सीलेंस इन सीएसआर श्रेणी में सीएमओ एशिया का बेस्ट सीएसआर प्रेक्टिस अवार्ड

एमएसएमई को बढ़ावा देने के लिए वेदांता ने लांच किया ‘साथी‘ कार्यक्रम