स्व. बी. चौधरी को भावभीनी श्रद्धांजलि

उदयपुर। स्व. बी. चौधरी ने अपना सम्पूर्ण जीवन श्रमिकों के हितों के लिए समर्पित कर दिया। वे हिन्दुस्तान जि़ंक लिमिटेड ही नहीं वरन् सम्पूर्ण राजस्थान एवं इस क्षेत्र के विभिन्न उद्योगों के विकास में अग्रणी रहे। उन्होंने श्रमिक हितों के लिए जीवनपर्यन्त कार्य किया एवं प्रतिभागी प्रबन्धन की एक अनूठी मिसाल कायम की है जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकता है। आज भी स्व. बी. चौधरी के मार्गदर्शन, श्रमदर्शन, औद्योगिक संबंधों में एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है। उन्होंने मजदूर हितों की रक्षा के अलावा क्षेत्र में सामाजिक कार्य भी किये जिसमें अस्पताल एवं बधिर विद्यालय आदि के उत्थान में तन, मन, एवं धन से सहयोग प्रदान किया। ये विचार हिन्दुस्तान जि़ंक केन्द्रीय कार्यालय श्रमिक संघ के महामंत्री एम. के. लोढ़ा ने स्व. बी.चौधरी की 28वीं पुण्यतिथि पर आयोजित पुष्पाजंली कार्यक्रम में व्यक्त किए।
हिन्दुस्तान जिंक केन्द्रीय कार्यालय श्रमिक संघ के यशद भवन स्थित संघ कार्यालय में आयोजित पुष्पाजंली कार्यक्रम में हिन्दुस्तान जिंक़ वर्कर्स फेडरेशन के अध्यक्ष यू.एम. शंकरदास, हिन्दुस्तान जि़ंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरूण मिश्रा, उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी कृष्णमोहन नारायण, उप-मुख्य मानव संसाधन अधिकारी मनमीत सिंह एवं कंपनी सचिव राजेन्द्र पण्डवाल ने श्रमिक नेता स्व. बी. चौधरी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उपाध्यक्ष पंकजकुमार शर्मा, सचिव-नारायणलाल शर्मा, कोषाध्यक्ष-नरेन्द्र भादविया, संगठन सचिव-चन्द्र प्रकाश गन्धर्व एवं सदस्य हर्षवर्धन औदिच्य, सुनील अमलाजिया, चेनराम डांगी के साथ सभी कर्मचारियों एवं सेवानिवृत्त कर्मचारी एम. के. दीक्षित, हिम्मतलाल नागदा, पी.एल. सालवी एवं कम्पनी के अधिकारियों ने श्रद्धासुमन अर्पित किये।

Related posts:

लेकसिटी में खुलेगी शाकाहारी 15 A.D बेकरी

पीआईएमएस के डॉ. एस. के. सामर सम्मानित

51 दिव्यांग-निर्धन जोड़े बने हमसफ़र

उत्कर्ष क्लासेस के मोहित चौधरी एसएससी सीजीएल-2022 परीक्षा में देशभर में रहे अव्वल

एकलिंगजी में महाशिवरात्रि पर्व 18 को

टैफे ने राजस्थान के छोटे किसानों को मुफ्त ट्रैक्टर किराये पर उपलब्‍ध कराया

IFC Extends US$500 Million to HDFC Bank to Ramp Up Microloans to Underserved Women Borrowers in Indi...

दिव्यांग वर -वधुओं की निकली बिन्दोली

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा जावर माइन्स में चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर आयोजित

‘एक मुठो हंशी’ अभियान लॉन्च

गीतांजली में कुष्ठ रोगियों हेतु रि-कन्स्टेªक्टिव सर्जरी कैम्प आयोजित

नारायण चिल्ड्रन एकेडमी का वार्षिक उत्सव संपन्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *