हिन्दुस्तान जिंक द्वारा ओडा में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम

उदयपुर। हिन्दुस्तान जिंक द्वारा स्माईल फाउंडेशन के सहयोग से संचालित स्माइल ऑन व्हील्स द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, ओड़ा में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्माइल ऑन व्हील्स के मेडिकल ऑफिसर डॉ. शिवशंकर मीणा ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे ’श्वसन तन्त्र संक्रमण, जानकारी ही बचाव’ विषय पर कहा कि बदलते मौसम के साथ श्वसन तन्त्र का संक्रमण आम बात हो गयी है। समय के साथ अपनी दिनचर्या में कुछ बदलाव और सावधानी रखकर बहुत सारी बीमारियों से बचा जा सकता है।
स्माइल फाउंडेशन के समन्वयक नवनीत श्रीवास्तव ने बताया कि श्वसन तन्त्र के संक्रमण से सर्दी जुकाम जैसी सामान्य बीमारियों के साथ ही टीबी, फेफड़े का कैंसर, फ्लू, निमोनिया जैसी गम्भीर बीमारियों के होने का खतरा ज्यादा होता है। उन्होंने कहा कि ऊपरी श्वसन तन्त्र के संक्रमण को अच्छे तरीके से हाथ धोकर भी रोका जा सकता है। इस दौरान छात्रों को हाथ धुलाई के पांच स्टेप क्रमशः हथेलियों की सफाई, उंगली के बीचो की सफाई, अंगूठे के पास की सफाई, नाखूनों की सफाई और कलाई की सफाई के बारे में बताया गया।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों से प्रश्नोत्तरी भी की गयी जिसमें सही जवाब देने वाले बच्चों को पुरस्कार भी दिए गये। कार्यक्रम के 200 बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर जिंक के समन्वयक बद्रीलाल एवं प्रेमकुमार मीणा विद्यालय के प्रधानाचार्या तरुण शर्मा, इन्द्रा आमेटा, लक्ष्मी पारेख, मुमताज, प्रकाशचन्द्र उपस्थित थे।

Related posts:

ओयो 2022 में अपनी लेज़र पेशकश में 1000 से ज्यादा प्रॉपर्टी शामिल करेगा, लेज़र पेशकश में उदयपुर भी 
Swarrnim Startup and Innovation University confers an Honourary degree of Doctorate in Literature up...
भँवर हरितराजसिंह मेवाड़ के हाथों हुआ एयरटेल मिनी स्टोर का शुभारंभ 
108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की तैयारियां जोरों पर
सात दिवसीय शिवमहापुराण कथा 31 से
बालाजी आश्रम में गौ सेवा
पीआईएमएस उमरड़ा में अत्याधुनिक तकनीक वाली नई सीटी स्केन मशीन का हुआ उद्घाटन
येस सिक्योरिटीज ने उदयपुर में कायम की अपनी मजबूत मौजूदगी
दो दिवसीय स्पोर्ट्स इंजरी और आर्थ्रोस्कोपी कांफ्रेंस का आयोजन
श्रद्धा और उल्लास से मनाई हनुमान जयंती
विश्व मुख स्वास्थ्य दिवस मनाया
हिन्दुस्तान जिंक प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों को बोनस एवं एक्सग्रेसीया की घोषणा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *