हिन्दुस्तान जिंक द्वारा साइबर सुरक्षा जागरूकता माह का आयोजन

कर्मचारियों और समुदाय को साइबर सुरक्षा पर प्रतियोगिता और प्रशिक्षण से किया जागरूक
उदयपुर।
इस आधुनिक डिजिटल युग में, किसी भी संस्थान और व्यक्ति के लिये साइबर सुरक्षा महत्वपूर्ण पहलू है। हिन्दुस्तान जिंक द्वारा अक्टूबर माह में साइबर सुरक्षा जागरूकता माह का आयोजन किया गया जिसका विषय था, डू योर पार्ट, बी साइबर स्मार्ट। इस थीम ने उद्योगों, समुदाय के लोगो और कंपनी के कर्मचारियों को साइबर सुरक्षा के प्रति जिम्मेदार भूमिका के प्रति जागरूक किया।
इस आयोजन के बारे में हिन्दुस्तान जिं़क के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरूण मिश्रा ने कहा कि “हमने साइबर सुरक्षा क्षेत्र में विभिन्न पहल की हैं और हमारे लिए चुनौती बनने से पहले हम खतरों का बचाव, मुकाबला और उन्हें कम करने में अधिक सक्षम हैं। यदि प्रत्येक व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी और भूमिका निभाता है तो सुरक्षा पद्धति को लागू करना, सामुदायिक जागरूकता बढ़ाना, इस बारे में लोगो को शिक्षित करना और कर्मचारियों को प्रशिक्षित करना आसान हो जाता है। यह हमारे आपस में जुडे सभी पहलुओं को सामंजस्यपूर्ण तरिके से सुरक्षित और सुनिश्चित करने के लिये महत्वपूर्ण है।
साइबर सुरक्षा माह के आयोजन के तहत् कंपनी के सीओओ-माइन्स, सीएफओ, सीएचआरओ एवं अन्य अधिकारियों ने भी कर्मचारियों को जागरूक किया। इस माह के दौरान, हिंदुस्तान जिंक ने साइबर सुरक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न गतिविधियों, साइबर खतरों से स्वयं को बचाने के लिए दैनिक साइबर टिप्स और ट्रिक्स, कर्मचारियों के बीच जागरूकता का मूल्यांकन करने के लिए साइबर सुरक्षा क्विज कर्मचारी और स्थानीय समुदाय के लिये साइबर जागरूकता प्रशिक्षण, फिशिंग सिमुलेशन का आयोजन किया जिसमें सभी की प्रतिभागिता रही। कंपनी ने कई क्षेत्रों को चिन्हित किया है जिसमें साइबर खतरों से जागरूकता और सुरक्षा हेतु उपाय और अधिक सुदृढ़ किये जाएगें।
हिंदुस्तान जिंक को अपने संचालन में नवाचारों और नवीनतम तकनीकी अपनाने हेतु पहचान मिली हैं। आईटी के क्षेत्र में कंपनी ने कई प्रकार के नियंत्रण और फिल्टर को लागू करते हुए उच्च मानक स्थापित किया है, जिसके तहत् वे हीं कर्मचारी उपलब्ध डेटा को उपयोग कर सकता है जिन्हें उसकी अनुमति दी गई है। हाल ही में, कंपनी ने अपने आईटी सिस्टम के लिए एकीकृत आईएसओ सिस्टम के लिए प्रमाणन अर्जित किया हैं। यह सफलता, साथ ही साथ कर्मचारियों, व्यावसायिक भागीदारों और ग्राहकों को साइबर खतरों से सुरक्षित करने के लिए कंपनी के अन्य उपाय, अपने सभी हितधारकों के अत्यधिक संवेदनशील डेटा की सुरक्षा के साथ-साथ अत्यधिक प्रगतिशील और आईटी संचालित संचालन के प्रति प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है।

Related posts:

ZINC FOOTBALL ACADEMY GOES UNBEATEN IN GROUP STAGE

हिन्दुस्तान जिंक प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों को बोनस एवं एक्सग्रेसीया की घोषणा

विश्वभर के कलाकारों की शानदार प्रस्तुतियों के साथ हुआ संगीत के सबसे बड़े महोत्सव ‘वेदांता उदयपुर वल्...

उदयपुर की ताज अरावली रिसोर्ट को पट्टा देने के मामले में एसीबी में मामला दर्ज

Nexus Select Trust continues to deliver strong performance, declared first distribution of INR 2.98 ...

दृष्टिहीन क्रिकेट चैंपियनशिप -2019 सम्पन्न, राजस्थान को हरा केरल का चैंपियनशिप पर कब्जा

राष्ट्रीय दृष्टिहीन क्रिकेट चैंपियनशिप -2019 में गोवा को पराजित कर राजस्थान फाइनल में

CyberPeace Foundation and Truecaller come together to give cyber safety lessons through street plays

सुविवि में दो दिवसीय लीडरशिप कॉनक्लेव शुरू

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा ओडा में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम

निरोगी राजस्थान का संकल्प पूर्ण कर रही नारायण सेवा: शकुंतला रावत 

रक्तदान शिविर 11 को

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *