नई निसान मैग्नाइट कन्सेप्ट की डिजाइन प्रेरणा का खुलासा

उदयपुर। निसान इंडिया ने अपने नवीनतम बी-एसयूवी-निसान मैग्नाइट कन्सेप्ट को तैयार करने के पीछे छिपे डिजाइन की मूल प्रेरणा का खुलासा किया है। साथ ही इस कन्सेप्ट के इंटीरियर और एक्सटीरियर के नए डिजाइन पहलुओं के बारे में भी जानकारी दी गई है। निसान फैमिली की यह नवीनतम पेशकश जिसके जरिए कंपनी अपनी वैश्विक स्तर पर विख्यात एसयूवी विरासत को भविष्योन्मुखी बना रही है खासतौर से भारत और निर्यात देशों के लिए लायी है। निसान मैग्नाइट कन्सेप्टका इंटीरियर इसके हॉरीज़ॉन्टल पैनल के चलते काफी खुलापन लिए है साथ ही इसके एयर वेंटिलेटर्स की खास शेप और क्लिप सैक्शन, जो इसे स्पोर्टी लुक दे रहे हैं। इसकी एसयूवी खूबियों को और उभारते हैं। इसमें स्पोर्टी मोनो-फॉर्म शेप सीट शामिल है जो सुविधाजनक है और रियर सीटों का ताकतवर पैटर्न इसमें कुशनिंग बढ़ाने के साथ-साथ इसकी प्रीमियम खूबियों को भी बेहतर बनाता है।
ताकुमि योनेयामा, डिजाइन मैनेजर, निसान मोटर कार्पोरेशन ने कहा कि निसान मैग्नाइट कन्सेप्ट के हर पहलू में निसान का जज़्बा भरा है। डिजाइन को लेकर हमारी सोच पेपर पर ड्राइंग लाइन बनाने तक सीमित नहीं है बल्कि यह मूर्तिशिल्प की कलाकारी पर आधारित है। हमने जापानी अहसास और कलात्मकता की बुनियाद को ध्यान में रखकर पूरी तरह से गतिशीलता पर खुद को केंद्रित रखा है और अनावश्यक चीज़ों को हटाया है। हम अपनी इस नवीनतम पेशकश को लाते हुए बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं और हमें उम्मीद है कि भारत में हमारे ग्राहक भी इसे पसंद करेंगे।
राकेश श्रीवास्तव, मैनेजिंग डायरेक्टर, निसान मोटर इंडिया ने कहा कि निसान मैग्नाइट इंडिया को भारत में डिजाइन किया गया है और इसे भारतीय ग्राहकों की जरूरतों तथा आकांक्षाओं को ध्यांन में रखकर तैयार किया गया है। इसके फ्रंट सैक्शन तथा ग्राइल फ्रेम में वर्टिकल मोशन का प्रावधान है जो इसे अधिक कठोर बनाता है। इसके उलट इसके स्लीक और शार्प एलईडी हैड लैंप तथा एल-शेप डेटाइम रनिंग लाइट एक जबर्दस्त प्रभाव छोड़ते हैं। यह डायनमिक कंबीनेशन इसे आत्मविश्वास से भरपूर बनाते हैं। इसका खास टिंटेड रैड कलर इसकी गहराई को और गंभीरता देता है तथा इसे सॉलिड और वाइब्रेंट लुक प्रदान करता है। कुल-मिलाकर, अपने बोल्ड डिजाइन और कलर के चलते निसान मैग्नाइट कन्सेप्ट आकर्षक साबित होगा और भारतीय सडक़ों पर दूसरे वाहनों की भीड़ के बीच इसकी अलग पहचान होगी। निसान मैग्नारइट कन्सेप्ट वास्तव में निसान के एसयूवी इतिहास में एक बड़ा कदम है और इसे खासतौर से भारतीय बाज़ार के लिए बनाया गया है।

Related posts:

Contract Workforce to benefit from Hindustan Zinc’sGroup Corona Kavach policyfor Business Partners

जेके टायर की नेतृत्व टीम ने वेतन भुगतान में स्वैच्िछक कटौती की

सहाराश्री सुब्रत रॉय सहारा कोविड-19 से पूर्णतया मुक्त, टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव

एपिरॉक इंडिया ने उदयपुर में खोली सर्विस एकेडमी, खनन में महिला इंजीनियरों को मिलेगा प्रशिक्षण

दरीबा स्मेल्टिंग कॉम्प्लेक्स को ब्रिटिश सेफ्टी काउंसिल द्वारा फाइव-स्टार रेटिंग

अपस्टॉक्स ऑफिशियल पार्टनर के रूप में आईपीएल से जुड़ा

सैन्य बलों के लिए एचडीएफसी बैंक ने अपनी तरह का पहला कार्ड, ‘शौर्य’ प्रस्तुत किया

अमेजऩ द्वारा 2.5 मिलियन एमएसएमई डिजिटलीकरण, 3 बिलियन डॉलर एक्सपोर्ट और 1 मिलियन रोजगार सृजन

जिंक फुटबाल अकादमी ने अंडर-18 दोस्ताना मुकाबले में एफसी गोवा को हराया

JK Tyre’s continues resilient performance in Q1FY22, Consolidated revenues up by 130%

HDFC Mutual Fund celebrates 26-years of HDFC Flexi Cap Fund’s accomplishment, launches campaign - #W...

कोटक म्यूचुअल फंड ने साल 2025 के लिए जारी किया मार्केट आउटलुक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *